Axis Bank में Account Open करने के बाद कितने दिनों में ब्रांच बदल सकते हैं | Axis Bank Branch Change

Axis Bank में Account Open करने के बाद कितने दिनों में ब्रांच बदल सकते हैं | Axis Bank Branch Change, अगर आपने भी Axis Bank में अपना Savings Account Open कराया हैं ओर अभी आप Axis Bank Branch Change करना चाहते हैं तो आपको ध्यान देना होगा कि Axis Bank ब्रांच आप तभी बदल सकते हैं ज़ब ज़ब आपका account कम से कम 1 महीने पुराना हो,

Axis Bank में हमें Minimum Account Balance रखना पड़ता हैं, कुछ ना कुछ balance रखना पड़ता हैं, इसीलिए हम अपने खाते को ऐसे branch में ट्रांसफर करना चाहते हैं जहाँ पर कम balance ही रखना पड़े,

लेकिन ये Axis Bank Branch आप तभी बदल सकते हैं तब आपका खाता कम से कम 20 दिन पुराना हो, तभी हम ऑनलाइन Axis Bank Branch बदल सकते हैं.

Axis Bank Branch Change कब कर सकते हैं ?

अगर आप भी Balance कि वजह से Axis Bank का Branch बदलना चाहते हैं तो तो 1 महीना इंतज़ार करें उसके बाद आप

  • Axis Bank App में लॉगिन करके,
  • Services में जाकर,
  • Branch को search करके
  • Change Home branch पर click करके,
  • अपना Branch बदल सकते हैं.
Axis Bank Branch Change

भारतीय स्टेट बैंक में निकली 6000 अपरेंटिस के पदों पर निकाली भर्ती के ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

SBI PO मे 2000 पदों के लिये वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

Share On
Emka News
Emka News

Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *