Air Conditioner क्या है और कैसे काम करता है?

Air Conditioner क्या है और कैसे काम करता है?, ac full form, Ac का पूरा नाम, एयर कंडीशनर का सिद्धांत, air conditioner in hindi, एयर कंडीशनर कितने प्रकार के होते हैं , ac dc kya hai, ac current kya hota hai, एयर कंडीशनर चलाने का तरीका,

Air Conditioner क्या है और कैसे काम करता है? इस टॉपिक को इंटरनेट पर सर्च करते हैं तो हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे इसलिए आर्टिकल को पूरा पढ़े आपको पूरी बात समझ में आ जाएगी 

गर्मी के दिनों में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए अपने घरों में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इसके माध्यम से गर्मी के मौसम में आपको काफी राहत मिलती है ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल आता होगा कि एयर कंडीशनर क्या है और यह काम कैसे करता है अगर आप भी इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं आइए जानते हैं

Air Conditioner क्या है? | What is Air Conditioner in Hindi

एयर कंडीशनर को हिंदी में वातानुकूलित कहा जाता है जिसके माध्यम से आप अपने घर के वातावरण को गर्मी के दिनों में ठंडा रख सकते हैं जैसा कि आप जानते हैं कि गर्मी के दिनों में लोग गर्मी से बेहाल लेते हैं ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए आप अपने घर में इसका इस्तेमाल कर घर को ठंडा करते हैं  इसका इस्तेमाल बंद स्थान जैसे घर, कमरा, ऑफिस आदि के अंदर मौजूद गर्मी (heat) और नमी (moisture) को दूर करके तापमान ठंडा करने के लिए किया जाता है.

Air Conditioner कैसे काम करता है?

एयर कंडीशनर काम कैसे करता है तो हम उसकी पूरी प्रक्रिया का विवरण आपको नीचे विस्तार पूर्वक समझाएंगे आइए जानते हैं

Evaporator –

Evaporator एक प्रकार का इंटरव्यू होता है जिसमें evaporator coil और ठंडी हवा को कैलकुलेट करने के लिए पंखे का इस्तेमाल करता है इसके माध्यम से Ac  के अंदर से ठंडी हवा बाहर की तरह निकलती है

Compressor – 

कंप्रेसर का मतलब होता है एक पल जो अंदर की ठंडी हवा को ठंड करने के लिए  Refrigerant को  evaporator और condenser के बीच पहुंचाने का काम करता है ताकि कंप्रेसर गर्म हवा को बाहर की तरफ निकाल सके तभी जाकर आपको ठंडा हवा प्राप्त होती है कंप्रेसर आपके ऐसी के बाहर वाले parts में लगा लगा होता है I 

कंडेंसर (Condenser)

कंडीशनर एसी कमरे के बाहर वाले भाग में लगा होता है जब गर्म हवा कंप्रेसर के द्वारा कंडेनसर से गुजरती है तो या गर्म हवा को ठंडा करता है I 

Refrigerant

यह एक प्रकार का तरल पदार्थ होता है जो प्रमुख तो आपका गर्म हवा को अवशोषित करने का काम करता है गर्म हवा को कमरे से बाहर निकालने में सबसे बड़ी भूमिका ऐसी की होती है जिसके कारण ऐसी आपको ठंडा हवा प्रदान करता है जब गर्म हवा इसके माध्यम से गुजरती है उसे कंप्रेस करने का काम करती है जिसके बाद गर्म हवा को यहां Condenser में भेजा जाता है. Condenser में यह ठंडी होकर तरल में बदल जाती है. इस प्रकार AC की यह पूरी प्रोसेस चलती रहती है.

एक्सपेंशन वाल्व (Expansion Valve)

Expansion Valve evaporator मैं लगा होता है इसके माध्यम से हवा एक कॉल से दूसरे कॉल में जाती है और जब ठंडा  Expansion Valve से गुजरता है तो वह उसके flow को नियंत्रित कर Evaporator हां निकालने का काम करती प्रक्रिया बार-बार होती है और उसके द्वारा ही आपका कमरा ठंडा होता है

1 – Window AC (विंडो एयर कंडीशनर)

विंडो एसी कमरे के बाहर खिड़की के पास लगाई जाती है अगर आपके घर में खिड़की नहीं है तो आप इसे लगा नहीं सकते हैं सबसे बड़ी बात है कि विंडो एसी स्प्लिट एसी के के बराबर होती है विंडो एसी बड़े-बड़े बिल्डिंग में लगाए जाते हैं I 

2 – Split AC (स्प्लिट एयर कंडीशनर)

Split AC आज के वक्त में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले एसी में से एक है इसका इस्तेमाल ऑफिस दुकान घरों में होते हैं स्प्लिट एसी में 2 भाग होते हैं पहला भाग कमरे के अंदर और दूसरा भाग बाहर की तरह होता है और दोनों को एक पाइप लाइन के द्वारा आपस में जोड़ा जाता है तभी जाकर इसके द्वारा बाहर से ठंडी Air घर के अंदर आती है I 

3 – Inverter AC (इन्वर्टर एयर कंडीशनर)

इसके नाम से लोगों के मन में आता होगा किया इनवर्टर के द्वारा चलाया जाता है जो कि बिल्कुल गलत है इनवर्टर एसी एक प्रकार का विशेष ऐसी होता है इसे इसी के अंतर्गत आप जो भी तापमान सेट करेंगे उसी तक मान में आपका ऐसी काम करेगा सबसे बड़ी बात है कि अगर आप यहां पर जो भी तापमान उदाहरण के तौर पर अगर आपने 19 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान यहां पर निर्धारित किया है और अगर तापमान नीचे की तरफ आता है तो ऐसी अपने आप बंद हो जाएगी तो लेकिन आप का कमरा ठंडा होता रहेगा क्योंकि इसमें कंप्रेसर काम करते रहता है I 

एयर कंडीशनर के फायदे 

  • गर्मी के मार से बचने के लिए लोग AC  का प्रयोग करते हैं
  • Ac ऐसी के द्वारा प्राप्त मात्रा में ठंडा कब आती है
  • AC  का संचालन बिना शोरगुल से होता है और इससे आपका कमरा भी जल्दी ठंडा ठंडा होता है
  • इसका इस्तेमाल करना सहज और सुविधाजनक है I 
Air conditioner kya hai
Air conditioner kya hai

एयर कंडीशनर के नुकसान

  • Ac मे अधिक समय रहना आपके शरीर के लिए खतरनाक है इससे कई प्रकार की गंभीर बीमारी भी आपको हो सकती है
  • Ac के अधिक इस्तेमाल से मनुष्य आलसी हो जाता है जिसके कारण उसे मानसिक तनाव जैसी बीमारी भी हो सकती है I 
  • अधिक ठंडक में रहने के कारण सर्दी जुकाम जैसी बीमारी के शिकार हो सकते हैं
  • इसी में उपस्थित कंप्रेसर से जहरीली गैस से बाहर निकलती है जो हवा को प्रदूषित करती हैं
  • Ac ऐसी को चलाने के लिए अधिक बिजली की आवश्यकता होती है जिसके कारण बिजली का बिल अधिक आता है और कई लोग तो बिजली का बिल भी नहीं चुका पाते हैं

AC में कौन सी गैस भरी जाती है?

 AC में भरी जाने वाली गैस को Refrigerant कहा जाता है,  जैसे R-22, R-32, R-410a इत्यादि इन सब को R के द्वारा प्रदर्शित किया जाता है, ऐसे तो Air Conditioner में Freon गैस को भरा जाता है, जिसे CFCs या Chloro Fluoro Carbon कहते है। किसका इस्तेमाल बहुत ही कम होता है क्योंकि इसके द्वारा ग्लोबल वार्मिंग की समस्या उत्पन्न होती है

AC में स्टार रेटिंग का क्या मतलब है? 

5 Star AC को एक घंटे तक चलने में 0.8 Units बिजली लगती है।3 Star AC को एक घंटे तक चलने में 0.96 Units बिजली लगती है।2 Star AC को एक घंटे तक चलने में 1.02 Units बिजली लगती है। AC की रेटिंग जितनी ज्यादा होगी उतना अधिक है आपका बिजली का बिल काम आएगा क्योंकि अधिक स्टार वाले एसी बिजली की खपत कम करते हैं

ACका आविष्कार किसने किया?

आधुनिक का आविष्कार विल्स हाविलैंड करियर (Willis Haviland Carrier) ने 1902 में किया था यह Air Conditioner बिजली की शक्ति से चलती थी। 

OTP क्या है? जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Google Mera Naam Kya Hai? | गूगल मेरा नाम क्या है ?

[sp_easyaccordion id=”33094″]