TOP 5 BEST SMARTPHONE 2023

Emka News
9 Min Read
top 5 best smartphone

TOP 5 BEST SMARTPHONE 2023, हम आपको इस आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि इस साल के टॉप 5 बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में।

inline single

TOP 5 BEST SMARTPHONE 2023

  • Google Pixel 7 pro,
  • Iphone 14 Pro Max,
  • Samsung Galaxy S22 Ultra
  • Xiaomi 12S ultra,
  • Oneplus 10 Pro,

गूगल पिक्सल 7 प्रो इस लिस्ट में शामिल सबसे ब्रांडेड अभी कुछ समय हुआ रिलीज हुआ फोन है। ऐसा लगता है कि गूगल ने इस फोन को नये फ्यूचर के साथ बनाया गया है जिसके चलते यह फोन बेस्ट  फोन की लिस्ट में शामिल किया गया है।

गूगल पिक्सल 7 प्रो स्मार्टफोन भी यूनिक डिजाइन में बनाया गया है।और इसमें साथ में हॉरिज़ॉन्टल कैमरा  मिलता है। इस फोन में कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले 6.7 इंच की भी मिलती है और इसमें लगभग 5000 Mah बैटरी दी गई है। 

गूगल पिक्सल 7प्रो फोन में बेहतरीन कैमरा क्वालिटी भी दी गई है। हमेशा से दूसरे मोबाइल फोन के मुकाबले कैमरा बेहतर होने के कारण अन्य मोबाइल फोन के साथ प्रतियोगिता करता है। गूगल पिक्सल 7 प्रो फोन में ट्रिपल कैमरा दिया गया है।

inline single

गूगल पिक्सल 7प्रो में 50 मेगा पिक्सल प्राइमरी कैमरा, 48 मेगा पिक्सल और 12 मेगा पिक्सल कैमरे दिये गये हैं। इस फोन के फ्रंट और बैक कैमरा द्वारा 4K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इस फोन में usb सी टाइप 30W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करता है।

 यह फोन 5g,4g, 3g,2g आदि नेटवर्क सपोर्ट करता है। पिक्सल 7 प्रो में लेटेस्ट Tensor G2 चिपसेट और प्रोसेसर Octa core (2.8GHz, dual core, Cortex A76X1+2.25GHz dual core, Cortex A76+1.8GHz, Quad Core, Cortex A55) दिया गया है।

inline single

 गूगल पिक्सल 7 प्रो में 12GB रैम और 128 GB रोम दी गई है। कंपनी द्वारा इस मोबाइल फोन कीमत 84999 रखी गई है।

Top 5 Best Upcoming Mobile Phone April 2023
TOP 5 BEST SMARTPHONE 2023

 IPhone 14 Pro Max 

ऐप्पल आईफोन हमेशा ही टॉप स्मार्टफोन की लिस्ट में गिना जाता है। ऐप्पल की लेटेस्ट iPhone 14 pro Max फोन आइकॉनिक डिजाइन बनाया गया हैं। इस iphone की डिस्प्ले 6.7इंच की दी गई है यह  iphone बेहतर फ्यूचर के साथ कंपनी द्वारा बनाया गया है।

inline single

 इसलिए इस टॉप के स्मार्टफोन सूची में रखा गया है। अगर कैमरा की बात की जाये तो इस iphone में बेहतर फोटोग्राफी के लिए बेहतर कैमरा दिये गये है। इस आईफोन 14 प्रो मैक्स में ट्रिपल रियर कैमरा दिये गये है।

 इस में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा,12मेगा पिक्सल टेलिफोटो और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा दिये गये है। इसमें फ्रंट कैमरा 12 मेगा पिक्सल दिया गया है। इस स्मार्टफोन द्वारा 4k तक के वीडियो रिकॉर्ड किये जा सकते हैं।

inline single

यह iphone 5g नेटवर्क कनेक्टेविटी को सपोर्ट करता है। इसमें ड्यूल सिम कार्ड उपयोग कर सकते है। Iphone 14 pro max A16 bionic चिपसेट एवं प्रोसेसर Hexa -core दिया गया है। जिसकी काम करने की स्पीड काफी तेज है। यह IOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

इसमें 4323 Mah की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन 25W बायर्ड सपोर्ट करता है। अगर इसके स्टोरेज की बात की जाये तो इसमें 6gb रेम और 128gb,256gb एवं 512 रोम बनाये गये है। 6gb रेम और 128gb रोम वाले iphone की भारत में कीमत 1,39,900 रुपए रखी गई है। इस iphone में इसके अतिरिक्त और भी फ्यूचर दिये गये है।

inline single

क्या GOLD ATM एटीएम द्वारा निकलेगा सोना

Digital Rupee App Download | CBDC App India

 Samsung Galaxy S22 Ultra

सैमसंग का यह फोन Samsung Galaxy S22 Ultra 2022 में लांच हुये फोंनो में सबसे यूनिक डिजाइन वाले स्मार्टफोन में से एक है। इस फोन में 6.8 इंच कर्व्ड टच स्क्रीन दी गई है। सैमसंग के इस फोन में कैमरा दिये गये है।

सैमसंग गैलेक्सी S22 Ultra में 108 मेगा पिक्सल प्राइमरी कैमरा,10 मेगा पिक्सल के दो टेलिफोटो कैमरा और 12 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। इसमें फ़्रंट कैमरा 40 मेगा पिक्सल का दिया गया है। इसके कैमरे द्वारा 8K तक वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

inline single

इसमें 8gb रेम और 128gb रोम दी गई है और इसमें 5000 mAh बैटरी दी गई है। यह फोन 5G नेटवर्क सपोर्ट करता है। यह फोन ड्यूल सिम का सपोर्ट का करता है। इसमें Qualcomm SM8450 Snapdragon 8 Gen1 चिपसेट का उपयोग किया गया है।

यह android v12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है। इस फोन की भारत में कीमत 71,564 रुपये रखी गई है।

inline single

Xiaomi 12S Ultra

शाओमी 12एस अल्ट्रा सबसे बेस्ट फोन लिस्ट में शामिल है। शाओमी के इस फोन में स्क्रीन एमोल्ड़ टाइप की डिस्प्ले दी गई है। इसकी डिस्प्ले स्क्रीन साइज 6.73 inch दी गई है। लेदर बैक पैनल के साथ फोन का लुक काफी क्लीन आकर्षक दिखाए देता है।

शाओमी 12एस अल्ट्रा फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिये गये है। Xiaomi 12s altra फोन में  50.3 मेगा पिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48 मेगा पिक्सल टेलिफोटो कैमरा,48 मेगा पिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा भी दिया गया है। और इस फोन में 32 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

inline single

 इस फोन द्वारा 8k तक की वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी रेम की बात की जाये तो 8Gb/12Gb और रोम 256Gb एवं 512Gb दी गई है।

 इसमें बैटरी 4800 mAh की दी गई है। इसमें 67W क्विक चार्जिंग,50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग आदि दिये गये है। इसमें SM 8450 स्नेपड्रेगन 8Gen चिपसेट दिया गया है।

inline single

यह एंड्राइड 12 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है। इसकी भारत में कीमत 78460 रुपए रखी गइ है। इस फोन में MIUI 13 भी दिया गया है।

OnePlus 10 Pro

वनप्लस 10 प्रो स्माार्टफोन टॉप के फोन की लिस्ट में शामिल किया गया है। इस फोन की टच स्क्रीन 6.7 इंच दी गई है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है इसमें 48 मेगा पिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 8 मेगा पिक्सल कैमरा दिया गया है।

inline single

 इस फोन में सेल्फी और वीडियो के लिए 32 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन के द्वारा से 8K तक की हाई क्वॉलिटी साथ वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसकी रेम और रोम की बात की जाये तो इसमें 8Gb रेम और 128Gb की रोम दी गई है।

इस स्मार्ट फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में 80W क्विक चार्जिंग,50W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायर लेस चार्जिंग भी मिलती है। यह 5g, 4g,3g एवं 2g नेटवर्क सपोर्ट करता है और यह ड्यूल सिम सपोर्ट करता है।

inline single

 अगर इसके प्रोसेसर की बात की जाये तो इसमें Octa core (3 GHz, Single core, Cortex X2 + 2.5 GHz, Tri core, Cortex A710 + 1.8 GHz, Quad core, Cortex A510) दिया गया है। और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिप सेट दिया गया है।

 यह एंड्राइड v12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है। भारत में इसकी कीमत 66999 रुपये रखी गई है।

inline single

[sp_easyaccordion id=”27085″]

Share This Article
Follow:
Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.
Leave a comment