बागेश्वर धाम सरकार: पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री कि पूरी जानकारी, बागेश्वरधाम कौन गाँव मे है, बागेश्वर धाम सरकार का नाम क्या है?, बागेश्वर धाम की क्या विशेषता है? जीवन परिचय और भी जानकारी विस्तारपूर्वक जानने वाले है. bageshwar dham
बागेश्वर एक पवित्र स्थान है, जहाँ पर लाखो लोगो कि मनोकामनाये पूरी होती है, बागेश्वर धाम के गुरूजी का नाम पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री है, बागेश्वर धाम के गुरूजी को भगवान् हनुमान जी कि असीम कृपा है, दिव्य दरवार मे भगवान् हनुमान जी और दिव्य शक्तिया उनको प्रेरणा देती है इसी कारण गुरूजी लोगो कि मन कि बात जान लेते है.
बागेश्वर धाम सरकार | Bageshwar Dham Sarkar
बागेश्वर धाम सरकार | Bageswar Dham Sarkar |
गुरूजी का नाम | बागेश्वर धाम पीठाश्वर साधक श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री |
बागेश्वर धाम के गुरूजी कौन है | बागेश्वर धाम पीठाश्वर साधक श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री |
बागेश्वर धाम कहाँ है | ग्राम गड़ा पोस्ट गंज जिला छतरपुर मध्य प्रदेश |
किस जिले है | छतरपुर |
गाँव का नाम | गड़ा |
राज्य का नाम | मध्य प्रदेश |
Pin Code | 471606 |
सागर से बागेश्वर धाम कितने किलोमीटर है | 181 km |
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के दादाजी का नाम | पंडित श्री भगवानदास/सेतुलाल गर्ग दादा जी महराज |
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के पिताजी का नाम क्या है | पंडित श्री रामकृपाल जी |
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की माता का नाम क्या है | श्रीमती सरोज |
बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? | बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? |
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जन्म कब हुआ | 4 जुलाई 1996 |
लोग आज देश विदेश से लाखो कि संख्या मे बागेश्वरधाम दौड़े चले आ रहे है, कोई बीमारी से परेशान है, कोई संतान कि कामना लेकर आया है, कोई प्रेत बढ़ाओ से परेशान है, कोई अशांति से, बागेश्वर धाम मे इन सबका निवारण है
बागेश्वर धाम कहाँ है ?
बागेश्वर धाम बुंदेलखंड के ग्राम गड़ा पोस्ट गंज जिला छतरपुर मध्य प्रदेश मे स्तिथ है, Pin Code 471606 है
बागेश्वर धाम सरकार के बारे मे
हज़ारो समस्याओ से दुखी लोग बागेश्वर धाम मे अपनी समस्याओ का समाधान पा रहे है, आश्चर्य तो इस बात का है कि विज्ञान के इस युग मे समस्याओ को लेकर आये ब्यक्तियों कि मन कि बात उनसे बिना पूछे पंडित श्री बागेश्वर धाम के द्वारा पहले से एक पर्चे पर लिख जाती है, bageshwar dham
बिना सिर्फ ब्यक्ति का भूत, भविस्य, बर्तमान जान लेते है और उन समस्याओ का समाधान भी बता देते है, वह भी पूर्णतः निशुल्क,

गड़ा गाँव के बाहरी हिस्से मे एक प्राचीन मंदिर है जो चंदेल कालीन बताया जाता है, इस मंदिर मे बागेश्वर महादेव का चमत्कारिक स्वरुप है और वहीं स्वयं भगवान बालाजी भी विराजमान है, नियति ने पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को पुकारना शुरू कर दिया,
और इसके माध्यम बने बागेश्वर मंदिर के पुजारी और धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के दादा पंडित श्री भगवानदास/सेतुलाल गर्ग दादा जी महराज, bageshwar dham
बागेश्वर धाम कि सच्चाई क्या है ?
आपके मन मे एक प्रश्न आया होगा कि श्री बागेश्वर बालाजी सरकार और बागेश्वर महादेव के कृपा पात्र संत श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के पास ऐसी कौन सी दिव्य शक्ति है जिससे वो लोगो के मन कि बात जान जाते है,

स्वयं श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के अनुसार
गुरूजी बताते है कि उन्ही बागेश्वर बालाजी कि सेवा मे 8-9 बर्ष से ही शुरुआत हो चुकी थी, जब गुरूजी 12-13 बर्ष के थे तब उनके अनुभव बढ़ने लगे थे, उनके पूज्य दादा उन्हे बिशेष विधिओ के द्वारा उन्ही सजोने लगे थे,
अन्य पड़े – बागेश्वर धाम सरकार कि घर बैठे अर्जी कैसे लगाए
श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का जीवन परिचय
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री कि माता का नाम श्रीमती सरोज और पिता का नाम पंडित श्री रामकृपाल है, गुरूजी का जन्म 15 जुलाई 1996 को हुआ था, इनका बचपन अति गरीबी मे बीता है, एक कच्चे मकान मे ही उनका पूरा परिवार रहता था,
उनका पूरा परिवार पूजा रचा करने के बाद दक्षणा पर ही निरभर थी, उनकी भी इच्छा थी कि उनका परिवार अच्छा खाना खाये, एक अच्छा जीवन बिता सके, लेकिन पैसो कि तंगी के कारण ऐसा संभव नहीं था, वो कहते है ना कि जब आपका बुरा वक़्त हो तो कोई साथ नहीं देता सिवाए उस परमात्मा के 🙏,

हमारे गुरुजी कम उम्र मे ही साधना, योग, Meditation आदि करते थे, गुरुजी कहते है कि उनको आगे बढ़ाने वाला, आगे मार्ग बताने वाला कोई नहीं था इस कारण से वे रोते रहते है,
गुरूजी कहते है कि उनकी ज़िन्दगी मे एक नया मोड़ आने वाला था इसलिए शायद ईश्वर परीक्षाये ले रहा था, गुरूजी कहते है कि उनको स्वप्न मे ऐसी प्रेरणाये हुई कि अगर आगे बढ़ना है तो साधना मार्ग को अपनाओ,
स्वप्न आने के बाद गुरूजी के मन मे कई प्रश्न थे कि साधना कैसे करें, साधना मे कौन सा मार्ग अपनाये आदि, गुरूजी को बालाजी कि साधना हुई कि आप अज्ञातवाश कि साधना करो, अज्ञातवास साधना से ही संसार कि कठनाईयो को भेदते हुए आप लोगो के जीवन मे प्रकाश भर सकते हो,
गुरूजी कहते है कि उन्होंने इस बात को पिता जी और माताजी को बताया, और माता पिता ने इस बात गंभीर रूप से नहीं लिया, उसके बाद गुरूजी को 2 बार फिर अज्ञातवास का स्वप्न आया, लेकिन गुरूजी उस समय अज्ञातवास को नहीं जानते थे,
गुरूजी ने खोज करी तो उन्होंने पाया कि पांडवो ने भी अज्ञातवास कि साधना कि थी, इसके बाद गुरूजी को मालुम हो गया था कि अज्ञातवास कि साधना से वो आगे बढ़ सकते थे,
और गुरूजी ने बाद मे अज्ञातवास का चुनाव किया, उसी अज्ञातवास के दौरान उन्होंने अपने परदादा/ बंशीय गुरु श्री सद्गुरु सन्याशी बाबा, सन्याशी बाबा कि प्रेरणाये, धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी को होने लगी थी,

कभी वो गुरूजी के दर्शन करते, कभी सध्गुरु दर्शन देते, उसी अज्ञातवास मे उनका आशीर्वाद मिला, उसके बाद उन्ही भगवत कृपा प्राप्त हुई, और सद्गुरु ने उन्ही वापिस जाने को कहाँ और फिर गुरूजी वापिस आ गए,
उसके बाद गुरूजी अपने गाँव वापिस आये, गुरूजी कहते है कि सद्गुरु सन्याशी बाबा और श्री बालाजी सरकार कि कृपा से उन्होंने कार्य शुरू कर दिए और आज हम सब देख रहे है कि देश-विदेश से लोग आ रहे है बागेश्वर धाम
अज्ञातवास के कठिन मार्ग पर चलकर श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने भगवत कृपा को प्राप्त किया जिसे देख लोग बागेश्वर धाम आ रहे है और अपनी समस्याओ का समाधान पा रहे है,

लोग पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को भगवान् कहते है
लोग पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को भगवान् कहते है क्योंकि लोगो कि समस्याओ को उन्होंने दूर किया है, लेकिन स्वयं पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अपनेआप को भगवान् नहीं मानते है, और वो कहते है कि मे भगवान् नहीं हूँ, उन्होंने कहा है कि एक इंसान महापुरुष, योगी, गुरु बन सकता है लेकिन भगवान नहीं बन सकता है,
गुरूजी अपनी शक्तियों को बालाजी कि महिमा के सिवा और कुछ नहीं मानते है,

भक्तो को उनकी समस्याओ का समाधान तो मिलता ही है लेकिन और साथ मे माँ अन्नपूर्णा कि कृपा से प्रतिदिन सबको प्रशाद भी मिलता है, गुरूजी गौ सेवा, गरीब कन्याओ का विवाह आदि कल्याणकारी कार्य कर रहे है.
दोस्तों मेने पहले ही किसी दूसरे article मे बताया है कि अगर एक इंसान साधना, योग, ध्यान करता है, तो उस इंसान कि कुंडलिनी शक्ति जाग्रत हो जाती है, और प्राकृतिक देविक शक्तियां उसके शरीर मे आ जाती है और वह इंसान आत्मज्ञानी बन जाता है,
और फिर लोगो कि मन कि बात जानना मुश्किल काम नहीं रहता है, लेकिन इस पथ को अपनाना थोड़ा सा कठिन है,
बागेश्वर धाम सरकार People Also Ask
बागेश्वर धाम के गुरूजी का नाम क्या है ?
बागेश्वर धाम के गुरूजी का नाम बागेश्वर धाम पीठाश्वर साधक "श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री" है, बागेश्वर धाम के गुरूजी को भगवान् हनुमान जी कि असीम कृपा है.
बागेश्वर धाम कौन से गाँव मे है ?
बागेश्वर धाम ग्राम गड़ा मे है जोकि छतरपुर जिला मे पड़ता है.
बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं ?
बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाने के लिए यहाँ click करे और पूरी जानकारी पाए
बागेश्वर धाम कौन से राज्य में स्थित है ?
बागेश्वर धाम राज्य मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला के ग्राम गड़ा मे स्तिथ है ?
बागेश्वर धाम की क्या विशेषता है ?
आश्चर्य तो इस बात का है कि विज्ञान के इस युग मे समस्याओ को लेकर आये ब्यक्तियों कि मन कि बात उनसे बिना पूछे पंडित श्री बागेश्वर धाम के द्वारा पहले से एक पर्चे पर लिख जाती है, बिना सिर्फ ब्यक्ति का भूत, भविस्य, बर्तमान जान लेते है और उन समस्याओ का समाधान भी बता देते है, वह भी पूर्णतः निशुल्क,
बागेश्वर धाम कि सच्चाई क्या हैं ?
यह पूर्णतः सत्य है कि बागेश्वर धाम के गुरूजी बिना किसी ब्यक्ति के बताये वह लोगो कि मन कि बात जान लेते है, क्योंकि गुरूजी परहा बालाजी और सन्याशी बाबा कि कृपा है.
बागेश्वर धाम के गुरूजी से मिलने कि प्रिक्रिया क्या है ?
अगर आप बागेश्वर धाम के गुरूजी से मिलना चाहते है तो आपको दिव्य दरबार मे जाना पड़ेगा, 22 अप्रैल से 28 अप्रैल 2022 तक गाँव कादीपुर जिला दमोह मध्य प्रदेश मे भागवत कथा होनी है वहां पर जाकर या बागेश्वर धाम जाकर मिल सकते है.
बागेश्वर धाम के गुरूजी कि माता का नाम क्या है ?
बागेश्वर धाम के गुरूजी या पंडित धीरेन्द्र कृष्ण कि माता का नाम श्रीमती सरोज है.
बागेश्वर धाम के गुरूजी के पिता नाम क्या है ?
बागेश्वर धाम के गुरूजी के या श्री धीरेन्द्र कृष्ण के पिता का नाम पंडित श्री रामकृपाल जी है.
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जन्म कब हुआ ?
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री या बागेश्वर धाम के गुरूजी का जन्म 4 जुलाई 1996 को ग्राम गड़ा मे हुआ था.
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के दादाजी का नाम क्या था ?
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के दादाजी का नाम पंडित श्री भगवानदास/सेतुलाल गर्ग दादा जी महराज
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के परदादा जी का नाम क्या था ?
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के परदादा जी का नाम श्री सद्गुरु सन्याशी बाबा था, बागेश्वर धाम सरकार.
बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबर क्या है ?
बागेश्वर धाम का Mobile Number +91 81205 92371 +91 96303 13211 है.
सागर से बागेश्वर धाम कितने किलोमीटर है
सागर से बागेश्वर धाम 181 किलोमीटर है
छतरपुर से बागेश्वर धाम कितने किलोमीटर है
छतरपुर से बागेश्वर धाम 17 किलोमीटर है
खजुराहो से बागेश्वर धाम की दूरी कितनी है ?
खजुराहो से बागेश्वर धाम कि दूरी 43 किलोमीटर है.
सतना से बागेश्वर धाम की दूरी कितनी है ?
सतना से बागेश्वर धाम कि दूरी 160 किलोमीटर है.
ललितपुर से बागेश्वर धाम की दूरी कितनी है ?
ललितपुर मध्यप्रदेश से बागेश्वर धाम की दूरी 272 किलोमीटर है.
Jay Bageshwar Dham Sarkar
Jay Bageshwar Dham Sarkar
मेरे हाथ पैर काम नही करते है
Bageshwar Bala ji mharaj hmesha sath rehna apni kirpiya bnaye rakhna
Jai sita ram
जय श्री सीताराम, बागेश्वर बाबा की जय, बाबा आप ला दर्शन करना चाहता हूँ। हम आज ही आप को जमा है,।हम महाराष्ट्र से हैं हमारा आप को प्रणाम।
SIR MAI KOLKATA WEST BENGAL SE HU MUJHE TOKEN CHAHIYE KAISE MILEGA MUJHE BHI HAJIRI LAGANI HAI BABA KE DARBAR ME
JAI BABA BAGESWAR NATH JAI SHREE RAM
🙏🙏🙏🙏🙏🚩🚩🚩 सीताराम🚩🚩🚩 सीताराम🚩🚩🚩🙏🙏🙏🙏😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭🙏🙏🙏Guru ji hamari madad bhi kar dijiye mere Gale mein gathan ho gai hai aur mere pati abhi kam bhi nahin kar rahe hain aur mere sasur bahut jyada sharab pikar Mara beti karte Hain🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🚩🚩🚩🚩🚩🚩🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
मैं उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ और श्री बागेश्वरधाम सरकार श्री बाला जी महराज के दरबार में दर्शन व पेशी हेतु जाता रहता हूँ । पिछले मंगलवार (02/08/2022 ) को मैं दिव्य दरबार मे गया था । धाम के कार्यालय के माध्यम से मिली जंजकारी के अनुसार अगले महीने यानि सितंबर 2022 को धाम के नंबरों (8120592371, 9630313209, 9630313211)पर कॉल करके टोकन नंबर लिया जा सकता है ।
Token no kab mileage date batay
Thank you for information
Most Welcome
Baba pls mujhe jeena h meri dono kidny kharab h pls mujhe sahi kr do baba
जय बाबा बागेश्वर धाम की जय
बाबा जी घर मे अशान्ति बनी रहती है और धन की बहुत कमी है कर्ज मे डुबता जा रहा हु मन बहुत दुखी है
Jay bhageshwar dham
Aaj hm apni arji lagane ja rahe hai
Arji ka kard kaise prapt hoga
Jay bhageshwar dham