घर बैठे अर्जी कैसे लगाये बागेश्वर धाम की 2023

Emka News
12 Min Read
emka news whatsapp group

घर बैठे अर्जी कैसे लगाये बागेश्वर धाम, बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाए, bageshwar dham me arji, बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं, bageshwar dham ki arji, arji bageshwar dham, ghar bethe arji bageshwar dham

inline single

दोस्तों अगर आप भी घर बैठे अर्जी कैसे लगाये बागेश्वर धाम की अर्जी लगाना चाहते है या श्री बालाजी Sarkar की अर्जी लगाना चाहते है, तो आपको बागेश्वर धाम जाने की जरूरत नहीं है, लेकिन बागेश्वर धाम जरूर जाए,

क्या आप बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने के बारे में बारे खोज रहे है , बिलकुल निश्चिन्त रहे आज हम आपको बागेश्वर धाम घर बैठे अर्जी लगाने के बारे में बतायेगे ।

अगर आपके पास पैसे नहीं है, या कोई और समस्या है तो घर बैठे बागेश्वर धाम के लिए अर्जी लगा सकते है, और कृपा प्राप्त कर सकते है आइये जानते है,

inline single

बागेश्वर धाम मे निशुल्क आप कृपा पा सकते है, और Free मे धाम मे भंडारे मे खाना खा सकते है जोकि 24 Hour चालू है, बिलकुल free मे आपसे कोई पैसे नहीं लिए जाते है.

घर बैठे अर्जी कैसे लगाये बागेश्वर धाम सरकार

🔴एक लाल रंग का कपड़ा ले,

inline single

🔴एक नारियल ले,

🔴अर्जी को बांधना है,

inline single

🔴”ॐ बागेश्वराय नमः ” इस मंत्र का जाप करें,

🔴इस मंत्र की एक माला करना है,

inline single

🔴 लहसुन प्याज़ आज से ही छोड़ना है,

🔴 ब्रह्मचर्य का पालन करे

inline single

🔴 घर पर बैठकर आप इसको कर सकते है.

🔴 नारियल को अपने पूजा मंदिर में रख ले,

inline single

🔴 आप जब कभी बागेश्वर धाम जाए इस नारियल को धाम में बाँध दे , और अगर ना जाए तो घर पर ही बांधे रहे.

Source – बागेश्वर धाम सरकार

inline single

अन्य पड़े – बागेश्वर धाम सरकार के बारे मे जानकरी

घर बैठे अर्जी कैसे लगाए बागेश्वर धाम

पहचान कैसे करें की अर्जी लगी है या नहीं ?

गुरूजी के अनुसार – अगर आप निष्ठा से ऊपर बताई गई प्रक्रिया करते है तो सपने मे 2 दिन तक बन्दर दिखाई देंगे, अगर आप ऐसा नियम से Daily करते है तो आपको सपने मे लगातार 2 दिन तक बन्दर दिखाई देंगे, तब आप समझ जाए की आपकी अर्जी लग चुकी है.

inline single

घर बैठे अर्जी कैसे लगाये बागेश्वर धाम, आप घर बैठकर भी आसानी से अर्जी लगा सकते है दीं गई प्रक्रिया के अनुसार. अर्जी लगाए घर से ही, साथ में हनुमान चालीसा पाठ करे

इसे पढ़े – आने वाली सभी कथाये बागेश्वर धाम कथा लिस्ट 2023-24

inline single

बागेश्वर धाम के गुरूजी के द्वारा बताया गया मंत्र जिससे अर्जी लगेगी

  • हे बागेश्वर धाम प्रभु, हे बालाजी महाराज,
  • हे सन्यासी बाबा, हे गुरुदेव भगवान,
  • हे कलयुग के राजा, हमारी अर्जी स्वीकार करो,
  • हमारी अर्जी स्वीकार करो,
  • हे बागेश्वर बालाजी, आजीवन पर्यंत,
  • आपके चरणों से आपके धाम से, हम जुड़े रहेंगे,
  • हम आते रहेंगे, परंतु हमारी अर्जी स्वीकार करो,
  • जो भी प्रेत बाधा, तंत्र बाधा, रोग संकट आधि व्याधि हो, उसका निवारण करें, आपकी जय हो, आपकी जय हो,
  • हे सन्यासी बाबा की सेना,
  • तत्क्षण हमारी अर्जी स्वीकार करो,
  • हे सन्यासी बाबा हे दिव्य दरबार,
  • हे बागेश्वर धाम की शक्तियां, हम पर कृपा करो,
  • हम पर कृपा करो।
  • हम पर कृपा करो।
घर बैठे अर्जी कैसे लगाए बागेश्वर धाम की
घर बैठे अर्जी कैसे लगाये बागेश्वर धाम

बागेश्वर धाम सरकार Bageswardham Sarkar

बागेश्वर धाम सरकार एक ऐसा दिव्य दरवार है जहाँ पर लाखो लोगो की प्रेत बढ़ाये, शारीरिक समस्याये, ज़िन्दगी की सभी समस्याओ का निवारण मिलता है,

आज भी भगवान श्री हनुमान की असीम कृपा पंडित श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी और बागेश्वर धाम सरकार पर है,

inline single

आज भी कोई भक्त सच्चे से मन से अपनी अर्जी लगाता है, बागेश्वर धाम सरकार को मन से मानता है तो उसकी ज़िन्दगी की सारी समस्याये दूर हो जाती है.

इसे भी पड़े – Nomad Shubham Biography

inline single
बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाएऊपर दी गई प्रक्रिया को दोहराये
नामबागेश्वर धाम
गुरूजी का नामपं धीरेन्द्र कृष्ण शास्री
अर्जी कब लगाएमंगलवार और शनिवार को
कैसे पहचाने कि अर्जी लग चुकी है ?आपको २ दिन तक बन्दर दिखाई देंगे
संपर्क सूत्रनीचे देखे
घर बैठे अर्जी कैसे लगाये बागेश्वर धाम

बागेश्वर धाम के गुरूजी मन की बात कैसे जान लेते है ?

विज्ञान के अनुसान अभी तक ऐसा संभव नहीं है की बिना किसी की जानकारी के, किसी ब्यक्ति की मन की बात जान लेना और उसकी सारी जानकारी हासिल करके उस समस्या का समाधान निकाल लेना उसको ठीक कर देना, अभी तक ऐसा संभव नहीं है,

बागेश्वर धाम के गुरूजी इसलिए लोगो के मन की बात जान लेते है क्योंकि उन पर स्वयं श्री भगवान हनुमान जी की कृपा है, पंडित श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के दादा और परदादा से ऐसा होता आ रहा है,

inline single

उनको भगवान हनुमान की शिद्दी प्राप्त है और बागेश्वर धाम मे दिव्य शक्तियां वास करती है, लेकिन 70% लोग यह सब नहीं मानते है,

कोई मानता है या नहीं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, फर्क इससे पड़ता है की Reality क्या है, जो Reality है वही सत्य है,

inline single

घर बैठे अर्जी कैसे लगाये बागेश्वर धाम सरकार.

इसे भी पड़े – Free मे PAN Card कैसे बनाये 2 मिनट मे

inline single

बागेश्वर धाम कौन से राज्य में स्थित है?

बागेश्वर धाम सरकार – ग्राम गढ़ागंज जिला छतरपुर मध्यप्रदेश click here for Map

Facebook Twitter Instagram पर लोगो ने कई Fake Account बनाये है Bageswardham के नाम से ये नीचे जानकारी दीं गई वह Official Information है

Ghar bethe arji kaise lagage bageshwar dham
घर बैठे अर्जी कैसे लगाये बागेश्वर धाम की

बागेश्वर धाम का टोकन कब और कैसे मिलेगा?

बागेश्वर धाम का टोकन कब मिलेगा? टोकन के लिए आपको बागेश्वरधाम के ऑफिसियल सोशल मीडिया को फॉलो करना पड़ेगा , ऑफिसियल बागेश्वरधाम सरकार की लिंक्स निचे है वहां पर फॉलो करे

संपर्क सूत्र बागेश्वर धामContact
बागेश्वर धाम फेसबुकfacebook
बागेश्वर धाम ट्विटरTwitter
बागेश्वर धाम इंस्टाग्रामInstagram
बागेश्वर धाम यूट्यूबYoutube
घर बैठे अर्जी कैसे लगाये बागेश्वर धाम

बागेश्वर धाम का सच क्या है ?

1 –  बागेश्वर धाम का सच क्या है ? जब एक व्यक्ति अपने आपको जानने लगता है Meditation करता है, ध्यान करता है और धर्म के मार्ग पर चलता है तो उसके अंदर कुछ ऐसी प्राकृतिक शक्तियां का आ जाती है जिनके द्वारा वह समस्त लोगों के विचारों को जान जाते है, घर बैठे अर्जी कैसे लगाये बागेश्वर धाम

Meditation कि शुरुआत होती है स्वयं से, Meditation भी एक ऐसा मार्ग है जिससे कुंडलिनी जाग्रत हो जाती है, जिसे हम कुंडलिनी शक्ति भी कहते हैं, जो भी ब्यक्ति अपनी कुंडलिनी शक्ति को जाग्रत कर लेता है तब वह इंसान एक साधारण इंसान नहीं रहता है वह योगी पुरुषो मे आ जाता है,

2 – आश्रम कि शक्तियां, बागेश्वर धाम के गुरूजी के अनुसार – गुरूजी ने 6 महीने या 1 साल का तप किया है, उनके दादाओ और परदादाओ को भी यह सिद्धि थी, श्री भगवान हनुमान कि शिद्धि भी है, इसलिए बागेश्वरधाम मे ये शक्तियां आज भी है, घर बैठे अर्जी कैसे लगाये बागेश्वर धाम

जिससे हमारे गुरूजी को प्रेरणा मिलती है, जिससे गुरूजी लोगो के मन की बातो को जान जाते है, भले ही इन बातों को आजकल के व्यक्ति ना माने लेकिन यह शक्तियां पहले भी थी और हमेशा रहेगी, यही सत्य है

आपने देखा होगा अगर आप बागेश्वर धाम गए हैं तो वहां पर जब भी कोई ऐसा व्यक्ति जाता है जिसको भूत प्रेत लगे है तो वह व्यक्ति अपने आप ही कुछ प्रतिक्रिया करने लगता है वहां पर उछलने कूदने लगता है, यह सब उन शक्तियों से होता है,

जो हमें दिखाई नहीं देती लेकिन है, यही सत्य है

जय बागेश्वर धाम 🙏🙏🙏

बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाएं घर बैठे?

जय बागेश्वर धाम, आप बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगा सकते है घर बैठे ? बागेश्वर धाम कि घर बैठे आप अर्जी लगा सकते हैं, जो मंत्र आपको बताया गया है ऊपर उसको आप पढ़ें और आत्मा से इस मंत्र का जाप करें,

हम गलती क्या करते हैं कि अपना काम निकालने के लिए इस मंत्र का उच्चारण करते हैं हम ध्यान, मन से साधना से इस मंत्र का जाप नहीं करते हैं इस कारण से हमारी अर्जी नहीं लगती है,

हम सिर्फ अपना काम निकालने की सोचते हैं कि कैसे यह समस्या दूर हो जाए बागेश्वर धाम के गुरु जी के द्वारा और कैसे हम जल्दी से निकल पाए,

लेकिन यह आध्यात्मिकता की बात है आध्यात्मिकता से जुड़े रहने के लिए और आध्यात्मिकता को आप अपने दिमाग से कंट्रोल नहीं कर सकते हो,

आप अगर सोच रहे हैं कि दिखाने के लिए मैं इस मंत्र का जाप करूं बागेश्वर धाम की अर्जी लगाऊं तो आपकी अर्जी कभी नहीं लगेगी इसके लिए आपको हृदय और मन से ध्यान से उच्चारण करना होता है मंत्र का तभी आपकी अर्जी स्वीकार होती है,

जब हम बागेश्वर धाम से जुड़ते हैं, दिमाग से नहीं बल्कि मन और पवित्र ह्रदय से तभी आपकी बागेश्वर धाम की अर्जी लग सकती है.

बागेश्वर धाम में अर्जी क्यों नहीं लग रही है

क्या आपने कभी ठंडे दिमाग से सोचा है कि मेरी बागेश्वर धाम की अर्जी क्यों नहीं लग रही है, हम कभी अपने आप से प्रश्न नहीं करते हैं, हम सब आलसी है,

बागेश्वर धाम से जुड़ने के लिए और उनकी अर्जी लगाने के लिए अलसी नहीं बनना पड़ता है बल्कि सच्चे हृदय से जाप करना पड़ता है उस मंत्र का जो ऊपर दिया गया है,

निष्कर्ष

आज हमने जाना कि घर बैठे अर्जी कैसे लगाये बागेश्वर धाम में , हम आशा करते है की समझ आ गया होगा कि घर बैठे अर्जी कैसे लगाये बागेश्वर धाम में , अगर आपको कोई समस्या आये तो हमें आप कमेंट में जोकि नीचे दिया गया है वहां पर बता सकते है ,

और आपको ये जानकारी अच्छी लगी है तो कृप्याकर इसको अपने रिश्तेदारों , दोस्तों के साथ साझा जरूर करे। घर बैठे अर्जी कैसे लगाये बागेश्वर धाम धन्यवाद

Faq

  • घर बैठे अर्जी कैसे लगाये बागेश्वर धाम सरकार

    एक लाल रंग का कपड़ा ले, एक नारियल ले, अर्जी को बांधना है, ॐ बागेश्वराय नमः इस मंत्र का जाप करें, इस मंत्र की एक माला करना है, लहसुन प्याज़ आज से ही छोड़ना है,
    ब्रह्मचर्य का पालन करे, घर पर बैठकर आप इसको कर सकते है, नारियल को अपने पूजा मंदिर में रख ले,
    आप जब कभी बागेश्वर धाम जाए इस नारियल को धाम में बाँध दे ,और अगर ना जाए तो घर पर ही बांधे रहे.

  • बागेश्वर धाम में अर्जी क्यों नहीं लग रही है

    बागेश्वर धाम से जुड़ने के लिए और उनकी अर्जी लगाने के लिए अलसी नहीं बनना पड़ता है बल्कि सच्चे हृदय से जाप करना पड़ता है उस मंत्र का जो ऊपर दिया गया है,

Share This Article
Follow:
Emka News
131 Comments