दोस्तों अगर आप ITI के छात्र है और Trainee Verification करना चाहते है तो आइये जानते है कि ITI Trainee Verification कैसे करें, Step by Step पूरी जानकारी देने वाले है,
आप किसी भी Trade के हो आप ITI Trainee Verification कर सकते है, ITI मे Exam देने से पहले या आपका Roll number या Registration तभी आता है जब आप Trainee Verification कर लेते हो,
आप चाहे COPA, Deisel Mechanic, Fiter, Civil या किसी भी Trade के हो सभी का Trainee Verification कर सकते है.
Contents
ITI Trainee Verification कैसे करें ?
1 – NCVT MIS Website पर जाए यहाँ Click करें,

2 – Trainee पर Click करके Trainee Verification पर Click करें,

3 – इसके बाद आप अपनी जानकारी भरे, जैसी TR No. (Admission Request Number),
Name,
Father का नाम,
Date Of Birth (जन्मतिथि) कैलेंडर मे से,
Captcha डाले, जो नंबर नीचे आपको दिख रहा है वही डाले,

4 – Remember me के सामने छोटा सा Box है उस पर Tick ✔️ करें,

5 – Submit पर Click करें,

6 – अगर Captcha गलत बता है तो फिरसे डाले और Submit करें, 2-3 बार करोगे तो हो जायेगा,

7 – उसके बाद आपकी जानकारी खुल जाएगी, अगर सब सही है तो Agree पर Click करें,

8 – इसके बाद OTP डाले आपके नंबर पर 6 अंको का आया हुआ OTP डाले, अगर OTP ना आये तो Resend पर Click करें,

9 – Submit पर Click करें,
10 – Successful का Message आ जायेगा.

आपका Trainees Verification सफलतापूर्वक हो गया है.
इसे भी पड़े – iti क्या है Iti मे कितनी Trade होती है ? NCVT और Scvt ITI मे क्या अंतर है
तो इस तरिके से आप Trainee Verification कर सकते है, अगर कोई समस्या आये तो नीचे Post a Comment पर Click करें हमें अपनी समस्या बताये.
ITI Trainee Verification कैसे करें ? NCVT MIS Faqs
Copa Trade Iti Trainee Verification NCVT MIS
आप चाहे COPA, Deisel Mechanic, Fiter, Civil या किसी भी Trade के हो सभी का Trainee Verification कर सकते है.