ITI क्या है, iti मे कितनी ट्रेड़े होती है NCVT व SCVT क्या है अंतर

ITI क्या है iti मे कितनी ट्रेड़े होती है NCVT व SCVT क्या है अंतर, दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं आईटीआई ITI के बारे में आईटीआई ITI क्या होता है ? और आईटीआई के अंदर कितनी ट्रेड होती है और कौन-कौन सी हैं ?

और आईटीआई में एडमिशन कैसे लेते हैं ? और आईटीआई के अंदर जो एनसीवीटी NCVTएससीवीटी SCVT होता है वह क्या होता है,और उनमें क्या अंतर होता है तो इन सभी को आज हम एक आर्टिकल में कवर करने वाले है तो आज मैं आपको पूरी जानकारी देने वाला हूं

आईटीआई ITI क्या है ?

आईटीआई iti का फुल फॉर्म इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट industrial Training Institute है जिसको हम हिंदी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के नाम से जानते हैं,

 आईटीआई के अंदर हमें संस्था के द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है वहां पर सिखाया जाता है औद्योगिकी के बारे मे, इसकी स्थापना 1956 में की गई थी,

जो रोजगार व श्रम मंत्रालय के अंदर कार्य करती है इसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित है

 आईटीआई iti ना तो कॉलेज की शिक्षा है ना स्कूल की, आईटीआई की शिक्षा मैं युवाओं को रोजगार देना, युवाओं को ट्रेनिंग देना युवाओं को उद्योगिकी के बारे में बताना है

आईटीआई Iti मैं कौन कौन सी ट्रेड होती है 

 आईटीआई में ट्रेडो का बहुत ज्यादा महत्व है अगर आपको एक Perticuler काम करना है या फिर एक काम करना चाहते हैं तो आपको सिर्फ उसी काम को सिखाया जाएगा,

 आईटीआई iti के अंदर काफी ज्यादा ट्रेड़े होती हैं, आईटीआई की ट्रेड़ो के बारे में हम आगे जानने वाले हैं उससे पहले हम आईटीआई की ट्रेड़ो के महत्व को जानेंगे,

Iti मे ट्रेड़ो का महत्व

 दोस्तों आईटीआई की ट्रेड़ो को जानने से पहले हमें सबसे पहले ट्रेड के महत्व को जानना पड़ेगा क्योंकि आईटीआई की ट्रेड़ो को लोग जान तो लेते हैं,

 कि आईटीआई में कौन-कौन सी ट्रेडे हैं लेकिन वह सुनिश्चित नहीं कर पाते हैं कि उन्हें कौन सी ट्रेड लेनी चाहिए क्योंकि आईटीआई के अंतर्गत बहुत सारी ट्रेड़े आती हैं,

और आईटीआई iti के अंदर बहुत अधिक कार्य भी आपको करना पड़ता है और सीखना पड़ता है, अब प्रश्न आता है कि ट्रेड किसे कहते हैं ? आइये जानते है,

 दोस्तों आईटीआई, आईटीआई का मतलब इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट है इस नाम के अंदर ही बहुत सारा आपको काम नजर आया होगा इंडस्ट्रियल मतलब की औद्योगिक,

 दोस्तों अब औद्योगिकी के अंदर भी बहुत सारा काम आता है जिससे कि वेल्डिंग का काम करना, प्लंबिंग का काम करना, घर की लाइट की फिटिंग का काम करना,

 लाइट का काम करना, बिजली के अंदर बड़े-बड़े जो ट्रांसफर का काम करना, इंजन के अंदर काम करना, मकान के अंदर काम करना, मकान बनाना,

मकान के नक्शे को तैयार करना, ड्रॉइंग तैयार करना, और भी कई तरीके का काम होता है इंडस्ट्री के अंदर, जिसे हम iti कहते है इन सभी प्रकार के कामों को अलग-अलग ट्रेड में रखा गया है अलग-अलग कैटेगरी में रखा गया है,

 अब अगर इतने सारे कामों को अगर एक साथ सिखाया जाए और उसका नाम ना हो तो सब मिक्स हो जायेगा इसलिए अलग-अलग काम को एक ट्रेड का नाम दिया गया है, आइए अब जानते हैं आईटीआई के अंदर कितनी ट्रेड़े होती हैं,

 आईटीआई में आपको अलग-अलग ट्रेड़ो के अनुसार आपको सिखाया जाता है जैसे कि अगर मैं बात करूं इलेक्ट्रीशियन ट्रेड की तो इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के अंदर आपको लाइटिंग से संबंधित जो भी ज्ञान है वह आपको दिया जाता है,

और संस्था में आपको लाइट के बारे में सारी चीजें सिखाई जाती हैं प्रैक्टिकल भी करवाए जाते हैं अगर मैं बात करूं,

कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट ट्रेड की तो इस ट्रेड के अंदर कंप्यूटर से संबंधित इंटरनेट संबंधित जो भी ज्ञान है वह आपको थ्योरी व प्रैक्टिकल के रूप में सिखाया जाता है.

Iti मे कितनी ट्रेड़े होती है

Iti मे मध्य प्रदेश मे कुल 32 ट्रेड़े होती है, और पूरे भारत मे 126 ट्रेड़े होती है.

 जिनकी list निम्नानुसार है –

  1. [409] बेसिक कॉस्मेटोलॉजी (NSQF) (NCVT)
  2. [417] कम्‍प्‍यूटर एडेड एम्‍ब्रॉयडरी एन्‍ड डिजाइन(NSQF)
  3. [418] कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्क मेंटेनेंस (NSQF) (NCVT)   
  4. [420] कम्प्यूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (VI) (NSQF) (NCVT)100% दृष्टि बाधित/श्रवण बाधित
  5. [421] कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (NSQF) (NCVT)
  6. [439] ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) (NSQF) (NCVT)
  7. [440] ड्रेस मेकिंग (NSQF) (NCVT)
  8. [442] इलेक्ट्रीशियन (NSQF) (NCVT)
  9. [446] इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक (NSQF) (NCVT)
  10. [453] फिटर (NSQF) (NCVT)
  11. [473] इन्‍डस्टियल पेन्‍टर (NSQF) (NCVT)
  12. [477] इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक (NSQF) (NCVT)
  13. [492] लिथो- ऑफसेट मशीन माइनडर (NSQF) (NCVT)   
  14. [493] मशीनिस्ट (NSQF) (NCVT)
  15. [499] मेसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर) (NSQF) (NCVT)
  16. [502] मैकेनिक (मोटर व्हीकल) (NSQF) (NCVT)
  17. [503] मैकेनिक (रेफ्रिजरेशन एंड एयर-कंडीशनिंग) (NSQF) (NCVT)(SCVT)
  18. [504] मैकेनिक (ट्रैक्टर) (NSQF) (NCVT)
  19. [515] मैकेनिक डीजल (NSQF) (NCVT)
  20. [536] पेंटर जनरल (NSQF) (NCVT)
  21. [543] प्लम्बर (NSQF) (NCVT)
  22. [554] सुइंग टेक्नोलॉजी (काटिंग एंड टेलरिंग) (NSQF) (NCVT)
  23. [555] शीट मेटल वर्कर (NSQF) (NCVT)
  24. [564] स्टेनोग्राफर एंड सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (अंग्रेजी) (NSQF) (NCVT)
  25. [565] स्टेनोग्राफर एंड सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (हिंदी) (NSQF) (NCVT)
  26. [578] टर्नर (NSQF) (NCVT)
  27. [965] इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स (NSQF) (SCVT)
  28. [966] कारपेंटर (NSQF) (NCVT)
  29. [969] वेल्डर (NSQF) (NCVT)
  30. [970] सर्वेयर (NSQF) (NCVT)
  31. [991] ड्राफ्ट्समैन (सिविल) (NSQF) (NCVT)
  32. [996] सेंट्रल एयर कंडीशन प्लांट मैकेनिक (NSQF) (NCVT)

Note – यह जानकारी सिर्फ मध्यप्रदेश की है मध्यप्रदेश में सिर्फ 32 ट्रेड़े हैं और पूरे भारत मे 126 ट्रेड़े होती है.

Iti मे कौन सी ट्रेड सबसे बेहतर है ?

दोस्तों अगर आप सोच रहे हैं कि इन सभी ट्रेड़ो में से सबसे अच्छी ट्रेड कौन सी है या फिर हमें कौन सी ट्रेड को चुनना चाहिए तो मेरा उत्तर यह रहेगा कि आप को जिस ट्रेड का काम करने में मजा आता है,

आपको अच्छा लगता है आपको जिस भी ट्रेड का काम करने में रूचि  है आप उस ट्रेड को चुन सकते हैं, अगर फिर भी हम बात करें सबसे अच्छी ट्रेड़ो की जो अधिकतर लोग लेते हैं, iti

उनमें से कुछ की नाम निम्नानुसार हैं –

  • 1) कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (NSQF) (NCVT)   
  • 2) इलेक्ट्रीशियन (NSQF) (SCVT)
  • 3) फिटर (NSQF) (SCVT)
  • 4) मैकेनिक डीजल (NSQF) (SCVT)   
  • 5) वेल्डर (NSQF) (SCVT)
  • 6) ड्राफ्ट्समैन (सिविल) (NSQF) (SCVT)

 यह 6 ट्रेड हैं जिनको लोग सबसे अधिक चुनाव करते हैं और इनमें से कुछ ट्रेड़ो को हासिल करने के लिए दसवीं में अच्छी प्रतिशत चाहिए होती है, जैसे कि इलेक्ट्रीशियन,

इलेक्ट्रीशियन ट्रेड को चुनने के लिए आपके दसवीं क्लास में 85% से ज्यादा चाहिए होती है बाकी ट्रेड़ो में हमें प्रतिशत की जरूर नहीं होती है,

और दूसरी बात यह है कि अगर आपको Electrition ट्रेड चाहिए है और 10th क्लास मे आपकी 60% है तो आपका नाम मेरिट लिस्ट मे नहीं आ सकता है, यह सेंटर पर निर्भर करता है.

NCVT व SCVT क्या है अंतर

NCVT क्या है ?एन सी वी टी (NCVT) का पूरा नाम नेशनल काउंसिल वोकेशनल ट्रेंनिंग Nation Council Vocational Training है, एनसीवीटी NCVT राष्ट्रीय स्तर की होती है अगर आप एनसीवीटी से आईटीआई करते हैं तो आपके डिप्लोमा की मान्यता राष्ट्रीय स्तर की होगी.

SCVT क्या है ?एससीवीटी SCVT का पूरा नाम स्टेट council वोकेशनल ट्रेनिंग State Council Vocational Training है, एससीवीटी SCVT राज्य स्तर की होती है एससीवीटी से आईटीआई अगर आप करते हैं तो आपके डिप्लोमा की मान्यता राज्य लेवल पर होगी यह नेशनल स्तर की नहीं है

 एससीवीटी SCVTNCVT एनसीवीटी में मुख्य अंतर यह होता है कि एनसीवीटी राष्ट्रीय लेवल की होती है और एससीवीटी राज्य लेवल पर होती है,

 अगर आप SCVT से आईटीआई करते हैं तो आप की नियुक्ति सिर्फ राज्य लेवल पर होगी पूरे भारत में आप की नियुक्ति नहीं हो सकती है,

हां अगर आप एनसीवीटी NCVT से आईटीआई करते हैं तो आपकी नियुक्ति पूरे भारत में कहीं पर भी हो सकती है.

Iti मे Admission कैसे ले

 अगर आप आईटीआई ITI में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले

  1. ITI की वेबसाइट के ऊपर जो गवर्नमेंट की आईटीआई की वेबसाइट है वहां पर आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है,
  2. उसके बाद आपको चॉइस फिलिंग करनी पड़ती है चॉइस फिलिंग के अंदर आपको उन ट्रेड़ो को सेलेक्ट करना होता है जिनको आप सीखना चाहते हैं या फिर जिन ट्रेड़ो का ज्ञान आप लेना चाहते हैं ट्रेड सेलेक्ट करने के बाद मेरिट लिस्ट 7 से 8 दिन के बाद आती है वेबसाइट के ऊपर,
  3. उसके बाद अगर आपका नाम उस मेरिट लिस्ट में आ जाता है तो,
  4. तो आपको डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवाना पड़ता है अपनी संस्था से उसके बाद आपको फीस जमा करनी पड़ती है ऑनलाइन,
  5. उसके बाद आपका एडमिशन संस्था में हो जाता है और आप संस्था में जाकर सीख सकते हैं अपनी क्लास को कर सकते हैं.

इस तरिके से आप Iti मे Admission ले सकते है.

Emka.News