Best Rupay Credit Card For Upi, Rupay Credit Card Benefits
जब से रुपए क्रेडिट कार्ड लांच होने शुरू हुए हैं तब से सभी लोग रुपए क्रेडिट कार्ड की बात कर रहे हैं क्योंकि रुपए क्रेडिट कार्ड लेने से कई सारे बेनिफिट हमें देखने को मिल जाते हैं, और सबसे अच्छी बात यह है कि रुपए क्रेडिट कार्ड लेने पर सबसे सुंदर चीज Rupay प्लेटफॉर्म भारतीय है,
तो सारा benefits हमारे देश को ही होने वाला हैं, अब अगर आपके पास Visa क्रेडिट कार्ड है तो आपको swipe मशीन की जरूरत पड़ने वाली है आप सीधे qr-code से visa क्रेडिट कार्ड द्वारा पेमेंट नहीं कर सकते हैं,
लेकिन अगर आपके पास रूपये क्रेडिट कार्ड है तो आप अपने Rupay क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करके सीधे यूपीआई से पेमेंट कर सकते हैं और आपके पैसे रुपए क्रेडिट कार्ड से कट जाएंगे, आपको swipe मशीन कि जरूरत नहीं हैं,
इसलिए अगर आप क्रेडिट कार्ड लेने जा रहे हैं तो आप रुपए का क्रेडिट कार्ड ही लेवे चाहे वह किसी भी बैंक का क्यों ना हो.
Rupay Credit Card Benefits
- सीधे Upi से पेमेंट कर सकते हैं, पैसा Credit card से कटेगा,
- Merchant को Mdr से फायदा,
- देश को फायदा GDP बढ़ेगी, (हम कितना खर्च कर रहे हैं)
- Credit line को Activate करके, Credit Card कि जरूरत नहीं
- Credit card swipe के लिए machine कि जरूरत नहीं,
- Upi से पेमेंट करने पर कैशबैक मिलेगा.
3 Best Rupay credit card
- HDFC Bank Tata Neu Plus,
- HDFC Bank Tata Neu Infinity
- Axis Bank Indian oil

Sbi Cashback Vs HDFC Millennia Credit Card 2023