Bageshwar Dham: क्या है सनातनी शब्द का मतलब जानिए पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के अनुसार

Bageshwar Dham: क्या है सनातनी शब्द का मतलब जानिए पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के अनुसार

Bageshwar Dham: सबसे पहले हम आपको बता दें की बागेश्वर सरकार पंडित धीरेद्र कृष्ण शास्त्री जी की श्री राम कथा वर्तमान में टीकमगढ़ में चल रही है, कथा का आयोजन 25 फरवरी 2023 से हुआ था और अभी वह टीकमगढ़ में हि निवास कर रहे है।

Bageshwar Dham: क्या है सनातनी शब्द का मतलब धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री 

टीकमगढ़ में 26 फरवरी को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के साथ बहुत से न्यूज़ चैनलों की प्रेस वार्तालाप हुई जहा शास्त्री जी से सभी न्यूज़ चैनलो के अंकरो ने उनसे प्रश्न किये। इसी दोरान एक न्यूज़ एंकर ने कहा की महाराज जी आप बार-बार

सनातन शब्द का प्रयोग करते है, तो आखिर ये सनातन है क्या सनातन शब्द का मतलब क्या है।

इसका जवाब देते हुए पण्डित धीरेन्द्र कृष्ण महाराज ने कहा की सनातनी शब्द का कोई एक मतलब नहीं इसके अनेक अर्थ है, धीरेन्द्र कृष्ण के अनुसार सनातन के कुछ अर्थ इस प्रकार है सनातनी मतलब जो आदिकाल से है,

क्या है सनातनी शब्द का मतलब जानिए पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के अनुसार
क्या है सनातनी शब्द का मतलब जानिए पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के अनुसार

सनातनी मतलब जो रामराज्य की परिकल्पना अपने ह्रदय मे करता हो,सनातन मतलब जो अनंत है जिसके पहले ना कुछ था जिसके बाद कुछ होगा, सनातनी का मतलब जो अपने आप में ही परिपूर्ण हैं,सनातनी का मतलब जो सभी मजहब एवं पंथो का जनक है, सनातनी का मतलब जिससे हि सब कुछ हि प्रारम्भ है और जिसमे हि सब कुछ विलय हो जायेगा वो सब सनातन है।

पण्डित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने सनातन शब्द के इतने सारे अर्थ बता दिये की जिसके बाद न्यूज़ एंकरो ने उनसे सनातन के बारे मे प्रश्न हि नहीं किये इससे यह पूरी तरह स्पष्ट है की महाराज की सनातन हिन्दू राष्ट्र की मांग पूरी तरह से प्रबल होती जा रही है।

Bageshwar Dham: लंदन से बागेश्वर धाम आयी एक महिला की अर्जी हो गयी स्वीकार जाने क्या है पूरी खबर

Bageshwar Dham: सालिग़राम गर्ग को लेकर अब शादी के दूल्हे (आकाश) ने दिया मीडिया मे ब्यान, जाने क्या कहा दूल्हे ने