बागेश्वर धाम मे टोकन कब मिलेगा ? 2023

बागेश्वर धाम मे टोकन कब मिलेगा दिसंबर 2023, बागेश्वर धाम मे टोकन कब मिलेंगे Latest जानकारी, Bageshwar Dham Me Token Kab Milega, बागेश्वर धाम टोकन कैसे लें ?

Latest Update – टोकन वितरण अब गुरूजी ने बंद करवा दिया है, जब भी गुरूजी बागेश्वर धाम में रहेंगे तब बिना टोकन के अर्जी लगेगी मंगलवार को ,अब टोकन नहीं डालेगे

यहाँ क्लिक करे

new

बागेश्वर धाम मे टोकन कब मिलेगा ? 2023

बागेश्वर धाम मे टोकन कब मिलेगा 2023
टोकन वितरण अब गुरूजी ने बंद करवा दिया है, जब भी गुरूजी बागेश्वर धाम में रहेंगे तब बिना टोकन के अर्जी लगेगी मंगलवार को ,अब टोकन नहीं डालेगे

 हम आपको देने वाले है ओर बतायेगे कि अभी टोकन कब बटने वाले है, बागेश्वर धाम मे टोकन बहुत जल्द बांटे जायेगे, आइये जानते है.

पुराने updates ⬇️⬇️⬇️⬇️

कैसे मिलेगा बागेश्वर धाम में टोकन?

बंधुओं, बागेश्वर धाम में टोकन समय समय पर वितरित किए जाते हैं। इसके लिए आपको बागेश्वर धाम कमेटी से संपर्क करना होगा। इसके लिए एक तिथि निर्धारित  की जाती है और तिथि से पहले बागेश्वर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सूचित किया जाता है कि इस तारीख को टोकन डाले जाएंगे। इसके लिए परिसर में एक पेटी रखी होती है,

जिसमें आपको अपना नाम, पिता का नाम ,अपने गांव, जिला, राज्य का नाम पिन कोट के साथ लिखना होता है और साथ ही अपना मोबाइल नंबर लिखकर डालना होता है। टोकन डालने के बाद जिस व्यक्ति का नंबर लगता है उस व्यक्ति से बागेश्वर धाम कमेटी मोबाइल नंबर के माध्यम से संपर्क करती है और उसे टोकन दे दिया जाता है। इस टोकन में आपको एक तारीख मिलती है औऱ उस दिन ही बागेश्वर बालाजी महाराज के दरबार में आपको हाज़री लगानी होती है – बागेश्वर धाम

बागेश्वर धाम मे टोकन कब मिलेगा 2023

दोस्तों बागेश्वर धाम में टोकन बहुत जल्द ही बढ़ने वाले हैं, बागेश्वर धाम में जो टोकन बटने की प्रक्रिया है 3 जुलाई से शुरू होने वाली है और 3 जुलाई 2022 को टोकन बटने वाले हैं बागेश्वर धाम में आप 3 जुलाई को जाकर टोकन ले सकते हैं जैसे की ऑफिशियल जानकारी आ रही है बागेश्वर धाम से,

बागेश्वर धाम Official – यह जानकारी आ रही है बागेश्वर धाम की ऑफिशल इंस्टाग्राम से वहां पर बताया गया है कि बिना टोकन और नंबर के दिव्यदरबार में आप जा सकते है जिसकी जानकारी आपको ऊपर मिल जाएगी।

इसे भी पड़े 👇👇

बागेश्वर धाम कहाँ है ?

बागेश्वर धाम का दरबार कब लगता है ?

कब डाले जाते हैं टोकन ?

टोकन कब डलेंगे, उस दिन का निर्धारण खुद पूज्य गुरुदेव करते हैं, जब तिथि तय हो जाता है तो सोशल मीडिया द्वारा या फिर गुरुदेव के दिव्य दरबार के आखिर में इसकी सूचना दे दी जाती है। टोकन लेने के लिए जिस पर्ची को भक्त जमा करता है, उनमें से कुछ पर्चियों को छांट कर फोन के माध्यम से भक्तों से संपर्क किया जाता है। इसका मतलब ये होता है कि बालाजी महाराज की इच्छा और आशीर्वाद से आपका नंबर आ जाता है। बागेश्वर धाम मे टोकन कब मिलेगा 2022

टोकन कब डलेगे

टोकन डलने कि निश्चित दिनांक नहीं आई है ऊपर पूरी जानकारी देखे , आप टोकन डालने के साथ बागेश्वर धाम कि असीम कृपा ऑप्त कर सकते है, बागेश्वर धाम जाने मात्र से ही दुख दूर हो जाते है,

क्या टोकन वितरण के पैसे लगते है ?

 दोस्तों जब आप बागेश्वर धाम जाओगे टोकन के लिए या फिर जब टोकन डाले जाएंगे तो टोकन के बदले आपको कोई भी फीस देने ही नहीं पड़ती है आपको एक भी रुपए कहीं पर किसी को भी दे देना नहीं पड़ता है टोकन डालना पूर्णता निशुल्क है ओर निशुल्क रहेगा और आपको एक भी रुपए नहीं देना होता है किसी को भी.

 बागेश्वर धाम के गुरु जी पं. श्री पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने कहा है कि जब तक मैं जिऊंगा तब तक एक भी रुपए किसी से नहीं लूंगा चाहे टोकन की बात हो या फिर अर्जी की एक भी रुपए बालेश्वर धाम में नहीं लगता है और आपको पूर्णता निशुल्क जानकारी दी जाती है और निशुल्क ही आपको भोजन भी वितरण किया जाता है.

कितनी पेशी जरूरी है ?

बंधुओं, दरबार में जब आप की अर्जी लग जाती है तो दिव्य दरबार में पूज्य गुरुदेव खुद बता देते हैं कि कितनी पेशी आपको करनी है। वैसे तो कम से कम 5 मंगलवार की पेशी हर भक्त को करने का आदेश आता है। आप भक्तगण इससे अधिक पेशी भी कर सकते हैं और हां जब तक आपकी पेशी पूरी नहीं हो जाती, तब तक मदिरा, मांस, लहसुन और प्याज का सेवन पूरी तरह से वर्जित रखना होता है।

बागेश्वर धाम कि कितनी पेशी करनी पड़ती है ?

बागेश्वर धाम में 5 मंगलवार तक हर मंगलवार को आपको जाना पड़ता है आपको पेशी करनी पड़ती है जिससे आपकी अर्जी स्वीकार हो जाती है और आपके दुख भी दूर हो जाते हैं तो पांच मंगलवार तक मतलब 1 महीने से ज्यादा तक आपको पेशी करनी पड़ती है 1 महीने का मतलब 5 मंगलवार से है हर मंगल आपको जाना पड़ता है बागेश्वर धाम.

Bageswardhamsarkar
Bageswardhamsarkar

टोकन कब डाले जाते है ?

 दोस्तों हालांकि मैंने अभी आपको बताया कि सुबह 9 बजे आपको 3 जुलाई को बागेश्वर धाम जाना है वहां पर सुबह 9:00 बजे से ही टोकन डालने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और लेकिन एक बात और मैं आपको बता दूं कि बागेश्वर धाम की जानकारी रहती है,

वह उनके सोशल मीडिया इंस्टाग्राम या ट्विटर के माध्यम से आपको मिल जाती है या कभी-कभी गुरुजी वीडियो बनवा कर यूट्यूब पर भी डाल देते हैं

ओर साथ मे आपको टोकन प्राप्त करने के लिए नाम ओर अपनी जानकारी देनी होती है, जिसके बाद टोकन डाले जाते है, लेकिन टोकन भी उनको जल्दी मिल जाते है जिनको बालाकी टोकन देना चाहते है, उनकी इच्छा से ही असीम कृपा प्राप्त होती है.

घर बैठे अर्जी कैसे लगाये बागेश्वर धाम
घर बैठे अर्जी कैसे लगाये बागेश्वर धाम

बागेश्वर धाम मे दरबार कब लगता है ?

 दोस्तों अगर बात करी जाए बागेश्वर धाम में दरबार के लगने की तो हालांकि दरबार तो हमेशा ही लगता है लेकिन मुख्य रूप से मंगलवार और शनिवार को दरबार लगाया जाता है लेकिन जब से गुरु जी कथा करने बाहर जाते है तब दरवार धाम मे नहीं लग पाता है, बागेश्वर धाम मे टोकन.

आपने देखा होगा कि जब गुरुजी कथा करने कहीं जाते हैं जैसे कि अभी लंदन गए हुए थे या फिर कहीं पर भी कथा करते हैं तो वहीं पर ही दिव्य दरबार गुरुजी लगा लेते हैं जैसे कि 2 या 3 दिनों का दिव्य दरबार रहता है तो जहां पर गुरुजी कथा करते हैं वहीं पर दरबार भी लगाते हैं और जब गुरु जी धाम पर रहते हैं तो धाम में तो प्रतिदिन ही दरबार लगता है.

अन्य पड़े 👇👇

बागेश्वर धाम कि आने वाली कथाएँ कहाँ होनी वाली है ?

घर बैठे अर्जी कैसे लगाये बागेश्वर धाम Bageswardham Sarkar

[sp_easyaccordion id=”13686″]