Rbi Update For Upi: Rbi ने जारी किये Upi को लेकर 5 बड़े Update

Rbi Update: Rbi ने जारी किये Upi को लेकर 5 बड़े Update, Upi हमारी जिंदगी का एक सबसे अहम हिस्सा बन गया हैं, और अब तो Upi से Rupay Credit Card भी लिंक करके payment करना शुरू कर सकते हैं, इसी दौरान Rbi ने Upi को लेकर बड़े और मजेदार Update जारी किये है, जिसमे कई सारे Features को जोड़ा गया है, आइये जानते है इन 5 Update के बारे में.

Rbi Update For Upi: Rbi ने जारी किये Upi को लेकर 5 बड़े Update

1 – Transaction Amount 2k Time – अगर आप पहली बार Upi Payment कर रहे हो और वो Amount 2,000 है तो Transaction पूरा होने में 4 घंटे लेगेंगे, payment फ़्रॉड को कम करने के लिए Rbi ने ऐसा किया है, पहली बार Payment करने पर आप Amount को कम कर सकते हैं रोक सकते आदि, अगर आपने गलत इंसान को पैसा भेजा है तो वहाँ से आप बच सकते है, 2 हज़ार से कम वाले पैसे पर ये नियम लागू किया हैं

2 – Upi में Share – पहले ज़ब आपको Share में पैसा invest करना होता था तो आप Bank खाते से Brokerage खाते में और फिर Stocks में, Brokerage में पैसा फ़स जाता था, और ना interest rate मिलता था, अब Upi इसके बीच में आने वाला है, अब Upi के आने से आपका पैसा फसेगा नहीं सीधे 1 दिन में पैसा वापिस आ जायेगा Upi द्वारा

3 – Upi Transaction Limit – पहले आपके Transaction कि लिमिट 1 लाख थी अब ये लिमिट 5 लाख कर दी गई हैं, Hospitals और Education Institute के लिए इस लिमिट को बढ़ाया गया है.

4 – Cash Withdrawal ATM QR Code से – अब आप ATM से बिना Debit Card के पैसे निकाल सकोगे, जैसे किसी Atm में जाकर सिर्फ आपको QR Code स्कैन करना है और आपका पैसा वो ATM निकाल देगा, आप Paytm, Phonepe, Google Pay से Qr Code स्कैन करोगे उस ATM मशीन में तो आपका पैसा निकाल दिया जायेगा जैसे ही आप QR Code स्कैन करते हो और UPI Pin ड़ालते हो.

5 – UPI Pay Later – Upi Pay Later कि सेवा बहुत जल्द लॉन्च होने जा रही है, इसका सीधा असर Credit Cards पर पड़ने वाली हैं, Upi में एक लिमिट दीं जाएगी जैसे Flipkart Pay Later देता है, उसी प्रकार Upi में pay later कि सुविधा मिलेगी.

यह है 5 update जो कि Rbi ने अभी upi के लिए जारी कर दिए हैं और बहुत जल्द इफेक्ट होने वाले हैं, और Rbi के लिए बड़े मजेदार अपडेट है जो की यूपीआई के लिए जारी किए गए हैं, अब Upi हमारी जिंदगी का एक बहुत ज्यादा हिस्सा बनता जा रहा है ₹1 की पेमेंट से लेकर ₹10 की चाय की पेमेंट के लिए भी हम Upi का इस्तेमाल करते हैं, और भी बड़े-बड़े ट्रांजैक्शन के लिए हम यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अभी आने वाले समय में और भी ज्यादा अपडेट आने वाले हैं यूपीआई को लेकर आरबीआई बहुत जल्द है अपडेट करने वाला है.

इसे पढ़े – Top 11 Lifetime Free Rupay Credit Card 2024

Share On
Emka News
Emka News

Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *