Google Pay से रिचार्ज करना पड़ेगा महंगा गूगल पे ने भी रिचार्ज के अतिरिक्त पैसे लेने किये शुरू

Google Pay ने भी रिचार्ज के पैसे लेने किये शुरू, दोस्तों रिचार्ज तो हम सभी करते ही हैं अपने स्वयं के मोबाइल के ऊपर या फिर अपने परिवार के किसी भी सदस्य के मोबाइल नंबर के ऊपर तो जैसा कि हम सभी रिचार्ज करते हैं, लेकिन फोनपे, पेटीएम के अलावा गूगल पे ने भी अलग से प्लेटफार्म फीस लेना शुरू कर दिया है, शुरुआत में जब रिचार्ज होना शुरू हुए थे तब सभी प्लेटफार्म जैसे फ़ोनपे, पेटीएम ने कैशबैक देना शुरू किया था,

ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपने प्लेटफार्म पर लाया जाए उसके बाद जैसे ही ग्राहक बहुत सारे हो गए उसके बाद यही प्लेटफार्म फ़ोनपे पेटीएम, गूगल पे इन्होंने अब रिचार्ज के अलग से प्लेटफार्म फीस के नाम पर यह लोग अलग से पैसे लेने लगे हैं.

सबसे पहले इस प्लेटफॉर्म ने पैसे लेने शुरू किये थे

सबसे पहले फ़ोनपे ने ₹2 के साथ में अलग से रिचार्ज के पैसे लेने शुरू किए थे मतलब कि जितना वैल्यू का रिचार्ज आप करोगे उसके अलावा आपको ₹2 और देने पड़ेंगे, उसके बाद पेटीएम ने इसी तरीके से प्लेटफार्म फीस के नाम पर एक्स्ट्रा पैसे चार्ज करने शुरू किए थे, अभी उसके बाद गूगल पे ने बिना किसी एक्स्ट्रा फीस के रिचार्ज करने दे रहा था, गूगल पर लेकिन उसके बाद गूगल पे ने भी अलग से पैसा लेना शुरू कर दिया है जैसे ही ग्राहक बड़े उसके बाद सभी प्लेटफॉर्म्स ने पैसे लेने शुरू कर दिए हैं.

अब 2024 में कहाँ से रिचार्ज करे बिना अतिरिक्त शुल्क के रिचार्ज

2024 में अगर आप भी सोच रहे हैं कि आप कौन से प्लेटफार्म से रिचार्ज करें जहां पर हमें कोई भी किसी भी तरीके के अतिरिक्त शुल्क न देना पड़े, तो अभी भी कुछ ऐसे प्लेटफार्म है जहां पर आपके बिना किसी अतिरिक्त शुल्क दिए बिना आप फ्री में अपने पैसे का रिचार्ज कर सकते हैं, जैसे कि Amazon Pay में अगर आप रिचार्ज करोगे या फिर Yono Sbi द्वारा आप रिचार्ज करोगे तो आपसे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आप रिचार्ज कर सकोगे.

इसे पढ़े – ICICI CREDIT CARD: ICICI बैंक के Top 5 Credit Card

Fd की तो झंझट ही खत्म, यें बैंक सेविंग्स अकाउंट पर ही देता है तगड़ा रिटर्न 7% का ब्याज

Share On
Emka News
Emka News

Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *