Stock Broker Kya Hai In Hindi

Emka News
12 Min Read
stock broker kya hai

Stock Broker Kya Hai In Hindi, stock broker kya hota hai, stock trading kya hai, who are stock brokers in india what is the role of stock broker, stock broker meaning

inline single

अगर आप भी शेयर बाजार में पैसे निवेश करना चाहते हैं तो आपको स्टॉक ब्रोकर की जरूरत पड़ेगी क्योंकि इसके माध्यम से ही आप शेयर बाजार में पैसा लगा सकते है

 ऐसे में बहुत सारे लोगों के मन में सवाल आता होगा कि स्टॉक ब्रोकर होता क्या है अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको इस लेख में स्टॉक ब्रोकर क्या होता है स्टॉक ब्रोकर कितने प्रकार के होते हैं स्टॉक ब्रोकर काम कैसे करता है और स्टॉक ब्रोकर कैसे बनेंगे उसकी पूरी प्रक्रिया का विवरण हम आपको आर्टिकल विस्तारपूर्वक बताएंगे आइए जानते हैं-

स्टॉक ब्रोकर क्या है (What is Stock Broker in Hindi)

अगर आप भी शेयर बाजार में पैसे निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको शेयर खरीदना होगा तो हम आपको बता दें कि आप डायरेक्ट से नहीं कह सकते हैं इसके लिए स्टॉक ब्रोकर की जरूरत पड़ती है क्योंकि स्टॉक ब्रोकर ही आपके लिए शेयर बाजार से शेयर खरीदने और बेचने का काम करता है,

inline single

कुल मिलाकर कहे तो शेयर बाजार में स्टॉक ब्रोकर की भूमिका काफी अहम होती है और इसके माध्यम से लोग अपने शेयर को खरीद और बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमाते हैं |  स्टॉक ब्रोकर को हिंदी में दलाल भी कहते हैं 

स्टॉक ब्रोकर कोई भी कंपनी या सस्ता हो सकती है अगर आप भी स्टॉक ब्रोकर के रूप में काम करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले शेयर बाजार में अपने आप को रजिस्टर करना होगा इसके बाद ही आप स्टॉक ब्रोकर के रूप में काम कर पाएंगे,

inline single

कोई भी व्यक्ति अगर स्टॉक खरीद ताजा भेजता है तो उसे कुछ कमीशन स्टॉक ब्रोकर को देना पड़ता है जिसे ब्रोकरेज कहा जाता है तभी जाकर वह शेयर बाजार में शेयर को खरीद भेज पाएगा 

Business ideas with low investment: कम लागत में ब्यापार के 15 आइडिया 2023

inline single

ब्रोकर का हिंदी में मतलब (Stock Broker meaning in Hindi)

ब्रोकर का हिंदी में मतलब होता है दलाल स्टॉक ब्रोकर को शेयर बाजार में दलाल कहा जाता है इसके माध्यम से ही शेर को खरीदा या बेचा जाता है | 

ब्रोकरेज क्या होता है (What is Brokerage  in Hindi)

स्टॉक ब्रोकर में शेर को खरीदने और बेचने के लिए स्टॉक ब्रोकर आपसे कुछ फीस चार्ज करेगा जिससे हम लोग ब्रोकरेज कहते हैं स्टॉक ब्रोकर का ब्रोकरेज अलग – अलग होता है. अधिकांश डिस्काउंट ब्रोकर बहुत शेयर बाजार में एक ट्रेड के लिए 20 रूपये ब्रोकरेज शुल्क लेते हैं.

inline single

स्टॉक ब्रोकर के प्रकार (Type of Stock Broker in Hindi)

स्टॉक ब्रोकर मुख्य रक से दो प्रकार के होते हैं –

Full Service Stocks Broker

inline single

Discount Stock Broker

टैक्स स्लैब क्या है? 2023

inline single

#1 – Full Service Stocks Broker (पूर्ण स्टॉक ब्रोकर सेवा)

फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर अपने ग्राहक को डिमैट अकाउंट ओपन करवाने के साथ शेयर बाजार में निवेश करने के टिप्स देते हैं जैसे शेर को कब खरीदा है और कब बेचना है इसके अलावा आईपीओ में भी निवेश करने की सुविधा प्रदान करते हैं उसे हम लोग full-service स्टॉक ब्रोकर करते हैं

फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर का कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा होता है, फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर की अनेक शहरों में ब्रांच होती है. अपने ग्राहकों को अधिक सुविधा प्रदान करवाने के लिए फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर की फीस भी ज्यादा होती है.

inline single
stock broker kya hai
stock broker kya hai

ICICI Direct (आईसीआईसीआई डायरेक्ट)

HDFC Securites (एचडीएफसी सिक्योरिटीज)

inline single

Sharekhan (शेरखान)

Motilal Oswal (मोतीलाल ओसवाल)

inline single

IIFL Securites (आईआईएफएल सिक्यूरिटीज़)

SBI Securites (एसबीआई सिक्यूरिटीज़)

inline single

Axis Securities (एक्सिस सिक्यूरिटीज़

IDBI bank Personal Loan Kaise Le

inline single

2.Discount Stock Broker

डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर का मतलब होता है क्या ऐसे ब्रोकर जो कस्टमर को केवल शेयर खरीदने और बेचने के लिए सपोर्ट प्रदान करते हैं फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर के मुकाबले उनके द्वारा बहुत ही कम सर्विस और सुविधाएं कस्टमर को दी जाती सबसे महत्वपूर्ण बातें कि इनकी फीस फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर के मुकाबले कम है अगर ऐसे में अगर आप डिबिड़े अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आप इन से खुलवा सकते हैं क्योंकि उसकी कीमत बहुत कम है 

डिस्काउंट ब्रोकर आपको IPO, स्टॉक्स, म्यूच्यूअल फण्ड, डिजिटल गोल्ड आदि में निवेश करने की सुविधा प्रदान करवाते हैं.

inline single

भारत के कुछ प्रमुख डिस्काउंट ब्रोकर निम्न हैं –

Upstox (अपस्टोक्स)

inline single

Zerodha (ज़ेरोधा)

Groww (ग्रोव)

inline single

Angleone (एंजेलवन)

स्टॉक ब्रोकर की सर्विस 

स्टॉक ब्रोकर निम्नलिखित प्रकार के सर्विस कस्टमर को प्रदान करते हैं जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं

  • स्टॉक ब्रोकर आपने कहा को शेयर बाजार और उससे जुड़ी हुई चीजों में निवेश करने की सुविधा प्रदान करता है
  • स्टॉप ब्रेकर अपने कस्टमर को शेयर बाजार में 1 या 10 शेयर को खरीदना है और कब बेचना है इसके अलावा शेयर बाजार से संबंधित टिप्स देने का काम करता है  ताकि कस्टमर को मुनाफा प्राप्त हो सके
  • स्टॉक ब्रोकर ब्रोकर अपने ग्राहकों की तरफ से शेयर को बेचते और खरीदतें हैं, और सभी कागजी कारवाही को सँभालते हैं.
  • शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए आवश्यक अकाउंट जैसे डीमैट अकाउंट, ट्रेडिंग अकाउंट Open करवाते हैं तथा ट्रेडिंग करने के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान करते हैं.
  • स्टॉक ब्रोकर अपने ग्राहकों के निवेश से जुड़े सवालों का जवाब देते हैं.

स्टॉक ब्रोकर काम कैसे करते हैं (Stock Broker Work in Hindi)

स्टॉक ब्रोकर अपने ग्राहकों के लिए एक डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाते हैं जिसके द्वारा निवेशक शेयर बाजार में ट्रेड कर सकता है. जब निवेशक शेयर मार्केट में ऑर्डर करता है कि कौन सा शेयर खरीदना है, कब खरीदना है, कितना खरीदना है तो स्टॉक ब्रोकर अपने ग्राहकों के ऑर्डर को मार्केट में पहुंचाते हैं.

एक उदाहरण के द्वारा समझते हैं, माना आपको एक कंपनी X के 50 शेयर खरीदने है तो जब आप शेयर मार्केट में X कंपनी के 50 शेयर खरीदने का ऑर्डर करते हैं तो स्टॉक ब्रोकर आपके ऑर्डर को मार्केट में पहुंचाता है

और किसी ऐसे कंपनी या व्यक्ति की तलाश करता है जिसे X कंपनी के 50 शेयर बेचने हैं. जब Match हो जाता है तो आपके डीमैट अकाउंट में X कंपनी के शेयर आ जायेंगे और पैसे आपके ट्रेडिंग अकाउंट से कट जाते हैं.

इसी प्रकार जब आप शेयर बेचते हैं तो स्टॉक ब्रोकर मार्केट में ऐसे व्यक्ति या कंपनी को ढूंढते हैं जिसे उस Specific कंपनी के शेयर खरीदने हैं. और Match हो जाने पर शेयर आपके डीमैट अकाउंट से कम हो जाते हैं और पैसे आपके ट्रेडिंग अकाउंट में आ जाते हैं. इस प्रोसेस को करने में कुछ समय लगता है, अधिकतम दो दिनों के अन्दर ट्रेड कम्पलीट हो जाती है.

अच्छे स्टॉक ब्रोकर का चयन कैसे करें  

एक अच्छा स्टॉक ब्रोकर का चयन करना एक नए व्यक्ति के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर आप शेयर बाजार में पहली बार निवेश कर रहे हैं तो आपको स्टॉकब्रोकर की जरूरत पड़ेगी क्योंकि इसके माध्यम से शेयर बाजार के बारे में आपको व्यापक जानकारी मिल सकती है

स्टॉक ब्रोकर के द्वारा ही आप डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं डिमैट अकाउंट खोलने के लिए आप डिस्काउंट ब्रोकर की मदद ले सकते हैं क्योंकि उसकी फीस काफी कम होती है

ऐसे स्टॉक ब्रोकर को चुनें जो SEBI तथा स्टॉक एक्सचेंज में रजिस्टर हो. क्योंकि अगर आप ऐसे ब्रोकर के पास चले जाते हैं जो SEBI और स्टॉक एक्सचेंज में रजिस्टर होना चाहिए ताकि आपके साथ कोई धोखाधड़ी जैसी घटना ना घटित हो जाए

स्टॉक ब्रोकर कैसे

स्टॉक ब्रोकर बनने के लिए आपको स्टॉक ब्रोकर संबंधित कोर्स करने होंगे तभी जाकर आप एक सफल स्टॉक ब्रोकर बन सकते हैं स्टॉक ब्रोकर बनने की पूरी प्रक्रिया का विवरण हम आपको नीचे देंगे आइए जानते हैं

स्टॉक ब्रोकर बनने की योग्यता (Stock broker Qualifications)

स्टॉक ब्रोकर बनने के लिए योग्यताएं नीचे दी गयी हैं –

  • स्टॉक ब्रोकर बनने के लिए आपको 12 वीं पास होना चाहिए 
  • उम्र 21 वर्ष होनी 
  • एक स्टॉक ब्रोकर बनने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक की होनी चाहिए.
  • प्रोफेशनल ब्रोकर बनने के लिए कॉमर्स अर्थशास्त्र और बिजनेस में डिग्री होनी चाहिए ताकि आप एक अच्छा ब्रोकर बन सकते हैं

स्टॉक ब्रोकर बनने के लिए कोर्स 

एक पेशेवर स्टॉक ब्रोकर बनने के लिए आपको कोर्स करना पड़ेगा अब आपके मन मे सवाल आएगा कि कौन कौन से कोर्स है जिसे करने के बाद आप स्टॉक ब्रोकर बन सकते हैं उन सब का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं जो इस प्रकार है यह जानते हैं

  • NSE’s Certification In Financial Markets
  • NSE’s Certified Market Professional
  • Certificate Program On Capital Markets
  • A PG Diploma In Capital Market And Financial Services
  • Post Graduate Diploma In Fundamentals Of Capital Market Development

भारत में स्टॉक ब्रोकर इंस्टिट्यूट (Stock Broker Institute)

भारत मे प्रमुख स्टॉक ब्रोकर संस्थान उपलब्ध है जहां से आप स्टॉक ब्रोकिंग का कोर्स कर सकते हैं उन सब का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं- 

  • Institute Of Company Secretaries Of India
  • Institute Of Capital Market Development
  • All India Centre For Capital Market Studies
  • Mumbai Stock Exchange Training Institute
  • Institute Of Financial And Investment Planning
  • Institute Of Chartered Financial Analysts Of India
  • The Orion Institute Of Capital Market
  • The UTI Institute Of Capital Market

[sp_easyaccordion id=”36180″]

Share This Article
Follow:
Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.
Leave a comment