Bageshwar Dham: पितृ दोष क्या होता है? जानिए क्या है लक्षण और उपाय 

Emka News
4 Min Read
बागेश्वर धाम की कथा पटना बिहार में कैसे जाए
emka news whatsapp group

Bageshwar Dham: पितृ दोष क्या होता है? जानिए क्या है लक्षण और उपाय

inline single

हेलो दोस्तों आज हम जानेंगे बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी के अनुसार पितृ दोष क्या है और पितृ दोष के के लक्षण और उनके लिए किये जाने वाले उपायों के बारे मे यें सभी बाते बागेश्वर सरकार के के श्री मुख से, तो चलिए शुरू करते है।

पितृ दोष क्या है

बागेश्वर सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के अनुसार किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसका अंतिम संस्कार विधि विधान से ना होने पर या अकाल मृत्यु के बाद उस परिवार के ऊपर पितृ दोष माना जाता है। इसके बाद उस परिवार मे किसी भी शुभ काम मे जैसे शादी विवाह, पूजा पाठ मे आने वाली समस्या को ही पितृ दोष कहा जाता है।

पितृ दोष के लक्षण

जिस भी परिवार के ऊपर पितृ दोष का असर होता है उनको इस प्रकार की समस्याओ का सामना करना पड़ता है। पितृ दोष से होने वाली समस्याए नीचे इस प्रकार से है।

inline single
  • परिवार मे कलेश होना
  • घर मे लक्ष्मी(पैसे) ना रुकना
  • मांगलिक कार्यों मे रुकावट आना
  • बार-बार सपने मे पूर्वज या मरे हुए लोग दिखाई दें
  • या फिर बार खाते समय भोजन मे सिर के बाल निकले
  • किसी कार्य को लगातार करने पर भी सफलता प्राप्त ना हो

यें है पितृ दोष के लक्षण अगर आपके साथ यें सभी परिस्थिति बन रही है तो आपको समझ जाना चाहिए की मेरे ऊपर पितृ दोष का साया है।

पितृ दोष के उपाय

अगर आप लगातार लम्बे समय से पितृ दोष का सामना कर रहे है तो इसके लिए पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने उपाय बताया की जब भी हमें पितृ दोष लगे हो तो हमें साल के पितृ शुक्ल मे इन कामों को करना चाहिए।

inline single
  • गरीबो को भोजन करवाओ
  • ब्राह्मण भोज करवाओ
  • दान करो और गाय के लिए घास खिलाओ

उन सभी कामों को जरुर करना चाहिए इसके आलवा आपको अगर अपने पित्रो को याद जरुर करना चाहिए लेकिन अगर आपको याद नहीं है की हमारे पित्रो की मृत्यु कब हुयी है तो आप पितृ पक्ष मे अमावस्या के दिन ब्राह्मण भिज करवाने से, भागवद करवाने, सुन्दरकांड करवाने से या फिर सत्यनारायण की कथा करवाने या सुनने से आपके पितृ दोष धीरे धीरे दूर हो जायेंगे।

पितृ दोष
पितृ दोष क्या होता है? जानिए क्या है लक्षण और उपाय 

तो दोस्तों यह है पितृ है दोष के लक्षण और उपाय जो बागेश्वर सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा हम सबको बताये गये है। उनके अनुसार अगर इनका पालन अगर अच्छे से किया जाये तो हमें पितृ दोष से मुक्ति मिल जाती है।

inline single

Bageshwar Dham: फ़िल्म The Kerala Story पर बोले बाबा बागेश्वर, कहा की दूसरे पंथ के आदमी पर तिल भार भरोसा ना करें

Bageshwar Dham: 7 मई से फिर पहुंचेंगे बागेश्वर सरकार मुंबई मे, 3 दिनों की हनुमंत कथा

inline single
Share This Article
Follow:
Emka News
Leave a comment