IPhone 14 Pro Max: में Satellite Communication कैसे होगा ?

IPhone 14 Pro Max दोस्तों हालाही में IPhone ने अपने 14 Series के नए Iphones को लॉन्च किया है, उसी में से एक नए Feature को लॉन्च किया गया है, जिसमे उन्होंने बताया है कि हम Iphone 14 series के Phones में Satellite से Communication कर सकते है, वो भी Emergency में,

इसके बारे में आज हम आपसे चर्चा करेंगे ओर बतायेगे कि IPhone में Satellite Communication कैसे काम करेगा ? आइये जानते है कि कैसे IPhone से Satellite के द्वारा जुडा जा सकता है,

check Iphone 14 Specification

IPhone 14 Pro Max में Satellite Communication कैसे होगा

Iphone हर बार अपने नई Series के Phones में कुछ ना कुछ बदलाव जरूर करता है, जैसे कि 14 series में Satellite Communication, Crash Detector, आदि जैसे फीचर्स को लॉन्च किया है,

इन सभी फीचर्स में से सबसे बेहतर feature, Satellite Communication है, इसके अनुसार जब हम कहीं बड़ी समस्या में फस जायेगे तो Iphone के जरिये हम Emergency में Satellite के द्वारा Communication कर सकते है, जैसे मेडिकल help, Police Help आदि,

IPhone कि तरफ से ये सबसे बढ़िया Feature है, क्योंकि इससे लोगो कि जान भी बचाई जा सकती है, अब बात ये है कि क्या ये Feature भारत में काम करेगा ओर करेगा भी तो कैसे काम करेगा ?

IPhone 14 Pro Max में Satellite Communication
IPhone 14 Pro Max में Satellite Communication

Satellite Communication Phone में काम कैसे करेगा ?

IPhone ने कहाँ है कि Satellite Communication के लिए कोई खास Software को design किया गया है जिससे हम Satellite से सीधे संपर्क साध सकते है, हालांकि Iphone कि बनावट वाकि Phones से अलग होती है,

हालांकि Satellite Data Modem का उपयोग किया है जिससे हम satellite से संपर्क साध सकते है, जो Satellite Earth के ऊपर गमन कर रही है उनसे संपर्क साधा जा सकता है,

IPhone के अंदर हमें सिर्फ किसी खास Location कि तरफ करना होगा ओर ओर 15 second तक एक ही Location पर IPhone को पकड़े रखना होगा तो IPhone Satellite से संपर्क साधेगा,

बस आपको Phone में Emergency का Option चुनना होगा कि किस प्रकार कि emergency है, तो आपका Signal Satellite के जरिये Message चला जायेगा उसके बाद आपकी सहायता हो जाएगी,

IPhone का कहना  – उपग्रह कम बैंडविड्थ के साथ आगे की ओर बढ़ रहे हैं, संदेशों तक पहुंचने में कुछ मिनट लग सकते हैं।  चूंकि हर सेकंड मायने रखता है, iPhone आपकी स्थिति का आकलन करने के लिए कुछ प्रश्नों को सामने रखता है – जवाब देने के लिए बस टैप करना होगा,  फिर यह आपको दिखाता है कि उपग्रह से कनेक्ट करने के लिए कहां इंगित करना है।

 एक बार कनेक्ट होने पर, iPhone स्वचालित रूप से आपके उत्तर, स्थान, मेडिकल आईडी (यदि सेट हो जाता है), और बैटरी स्तर एक प्रेषक को भेज देता है।

आपको आकाश के स्पष्ट दृश्य के साथ बाहर होना चाहिए।

चूंकि उपग्रह अंतरिक्ष के माध्यम से तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, आईफोन आपको दिखाएगा कि आपको अपना कनेक्शन बनाए रखने के लिए कहां इंगित करना है – और पहाड़ों और भारी पत्ते जैसी बाधाओं से बचें।

 उपग्रह के माध्यम से संदेश भेजने में समय लगता है, आदर्श परिस्थितियों में, आप 15 सेकंड से भी कम समय में संदेश भेज सकते हैं, आपके सन्देश का भिजना यह आपकी Location पर भी निर्भर करता है,

Apple द्वारा डिज़ाइन किए गए घटक और सॉफ़्टवेयर iPhone 14 एंटेना को उपग्रह Frequency से कनेक्ट करने की अनुमति देते हैं, लेकिन बैंडविड्थ कम है, इसलिए IPhone ने एक संपीड़न एल्गोरिथम बनाया है जो पाठ संदेशों को तीन गुना छोटा बनाता है, संचार को तेज करता है। – Iphone

IPhone का ये feature 2 साल तक free रहेगा उसके बाद इस feature के लिए पैसे लगेंगे.

Iphone 14 Pro Satellite Communication
Iphone 14 Pro Satellite Communication

क्या भारत में Satellite Communication Feature को लागू किया जायेगा IPhone में ?

हालांकि IPhone अभी India में लॉन्च नहीं हुआ लेकिन india में बहुत जल्द Iphone लॉन्च होने वाला है तो क्या Iphone के अंदर satellite का Feature रहेगा ? नहीं, Indian Govt. इस तरिके कि Service नहीं देती है, या जो satellite communication का विकल्प है उसको Access नहीं देती है,

Iphone 14 Pro Satellite Communication
Emergency SOS Iphone 14

हालांकि हो सकता है कि Iphone के पास भविस्य में Permission मिल जाये, क्योंकि इस feature के बदौलत लोगो कि जान भी बचाई जा सकती है.

दोस्तों हालांकि IPhone के अंदर और भी कई सारे फीचर्स यहां पर रिलीज हुए हैं लेकिन यह जो सेटेलाइट कम्युनिकेशन का फीचर है यह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण लगा है क्योंकि यहां पर लोगों की जान बचाई जा सकती है,

हालांकि Apple Watch की बदौलत कई सारी लोगो कि जान बचाई जा चुकी है, एप्पल वॉच रहती है उसके अंदर भी यह फीचर दिया जाता है ताकि लोगों की जान बचाई जा सके.

[sp_easyaccordion id=”19308″]