Keyword क्या है ? Keyword के प्रकार

Emka News
15 Min Read
emka news whatsapp group

दोस्तों आज हम जानने वाले है कि Keyword क्या है Keyword के प्रकार और Keyword रिसर्च कैसे करें यह सभी जानकारी आपको में विस्तार पूर्वक बड़े ही कम शब्दों में आसानी से आपको बता दूंगा,

inline single

ताकि आपको कोई website पर जाने कि जरूरत नहीं पड़ेगी, आई जानते हैं कि keyword क्या है और keyword कैसे Research करते हैं और Keyword के कौन-कौन से प्रकार होते हैं, Keyword density को भी जानेगे और कुछ Tools को भी देखेंगे.

Keyword क्या है ?

 अगर मैं आपको आसान सी भाषा में समझाऊं तो “कीवर्ड ऐसे शब्द होते हैं जो लोग सर्च करते हैं” जैसी कि इसके नाम से पता चल रहा है कि Key+Word = Keyword यहाँ पर Key का मतलब चाबी 🔑 और Word का मतलब शब्द, से है,

ऐसे शब्द जो लोग सर्च करते हैं जो, लोग अपनी समस्या को Google पर सर्च करते हैं और Google उन समस्या को ऐसी वेबसाइट तक पहुंचाता है जिससे उस व्यक्ति को उसकी समस्या का समाधान हो सके,

inline single

 एक Keyword का मतलब उपयोगकर्ता के लिए अलग होता है और एक ब्लॉगर के लिए अलग होता है, एक उपयोगकर्ता के लिए keyword का मतलब Query से है, जो भी व्यक्ति उस Query को सर्च कर रहा है गूगल पर वह Query है, Keyword को ही Technical भाषा मे Query कहते है,

 Key का मतलब Bloggers के लिए अलग है key का अर्थ चाबी से है मतलब उत्तर से है, एक यूजर Google से प्रश्न पूछता है और Google, Website कि मदद से यूजर को उत्तर देता है, Key का मतलब चाबी से इसलिए है क्योंकि blogger के लिए एक Opportunity है,

inline single

keyword meaning in hindi

जब blogger को एक अच्छा keyword मिलेगा तो blogger उस Keyword पर अच्छे से रिसर्च करके सही उत्तर लिखेगा, आपके आर्टिकल में या आपके Web Page पर जो भी जानकारी आपने डाली है उसे हम Keyword कहते है, keyword हमेशा ये 

उदाहरण के लिए अगर Search करू कि “keyword क्या है” यह एक Keyword है, जो भी आप search कर रहे हो वही keyword है, keyword एक मुख्य होता है वाकि सहायक शब्द होते है,

inline single
Keyword kya hai
keyword क्या है

जैसी कि “Digital Marketing क्या है” यहाँ पर ‘Digital Marketing’ मुख्य Keyword है, और ‘क्या है’ सहायक शब्द होते है यही keyword है, keyword ऐसे word होते है जिन पर हमारी website Rank करें,

 जब भी कोई व्यक्ति Digital Marketing सर्च करें तो आपका Web Page भी Google के सर्च इंजन पर दिखाई देगा, क्योंकि आपने Digital Marketing पर जानकारी दीं है, हालांकि Keywords हम Google के लिए Users के लिए दोनों के लिए ड़ालते है,

inline single

Keyword के प्रकार

 दोस्तों आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि Keyword के भी प्रकार होते हैं अलग-अलग प्रकार के Keyword के ऊपर आपको keyword research करनी पड़ती है इसलिए Keyword के प्रकार को समझना भी बहुत ज्यादा जरूरी है SEO के लिए

मुख्यतः Keywords 9 प्रकार के होते है,

inline single

1 – Short Tail Keywords,

2 – Long Tail Keywords,

inline single

3 – Navigational Keywords,

4 – Commercial Keywords,

inline single

5 – Transactional Keywords,

6 – Informational Keywords,

inline single

7 – LSI Keyword,

8 – Singular Keywords,

inline single

9 – Plural Keywords.

Short Tail Keyword क्या है

ऐसे keyword जो छोटे होते है, जब एक यूजर छोटे Keyword Search Engines पर Search करता है तो वो Short Tail Keywords है, जब एक यूजर ऐसी Query सर्च करता जो Short हो या सामान्य हो वो Short Tail Keywords है, अब अगर वो ब्यक्ति 4-5 शब्द भी सर्च करता है तो वो Short tail keyword है.

inline single

उदाहरण – जैसे किसी यूजर ने सर्च किया “Mobile” अब उसने Mobile तो सर्च किया है लेकिन ये मालूम नहीं है कैसा Mobile चाहिए है, किस company इत्यादि.

Long Tail Keyword क्या है

ऐसे Keywords को बड़े होते है, यूजर को बिस्तार से जानकारी चाहिए है, जब कोई यूजर बड़े keywords सर्च करता है तो वो Long Tail Keywords होते है, आसान सी भाषा मे हम कहे तो ऐसे Keywords जिनको यूजर बड़े रूप मे Search करता है.

inline single

उदाहरण – Mi Phones Review 2022

अगर आपके Web Page पर Mi phone का Review है तो आपकी Site, Google पर दिखाई देते है, long tail Keywords के अंदर आपको काफी सारी जानकारी मिल जाती है कि एक उपयोगकर्ता को कौन सा फोन चाहिए है,

inline single

और उसको कितनी Price के अंदर कौन सा Phone चाहिए है तो आप उसकी लिस्ट तैयार कर सकते हैं अपने Content में डाल सकते हैं कि किस Price के अंदर कौन सा फोन अच्छा है तो आपका Page Google के ऊपर दिखाई देगा,

Navigation का मतलब है Direction, ऐसे Keywords जिनमे Direction बताई जाती है, यूजर बताता है कि उसको ये जानकारी कहाँ से चाहिए, आसान शब्दों मे कहे तो ऐसे keywords जब यूजर उनमे direction को बताता है कि उसको जानकारी कहाँ से चाहिए है.

inline single

उदाहरण – ‘Redmi Phones Amazon’ अब यहाँ यूजर बता रहा है कि उसको Redmi Phones, Amazon से चाहिए है ये Navigational Keywords होते है,

हालांकि हम भी Navigational Keywords को उपयोग मे ले सकते है, ऐसा नहीं है कि सिर्फ जहाँ पर direction दीं जा रही है वहीं पर काम करें, हम भी ऐसे keywords का उपयोग कर सकते है,

inline single

भले ही हमारा post नीचे rank करें लेकिन हम इसका use ले सकते है,

Commercial Keyword क्या है

यह Intent के आधार पर keywords होते है यह Business से जुड़े हुए keywords है, ये keywords ऐसे होते है ज़ब कोई यूजर कुछ खरीदना चाहता है,

जैसे ‘Mobile buy Online’

Transactional Keyword क्या है

यह भी intent के आधार पर होते है, यह ऐसे keywords होते है जिनमे यूजर तुरंत कुछ खरीदना चाहता है, या कोई Transaction करना चाहता है, ऐसे Keywords को Transactional Keywords कहते है, इसमें Buy, Order आदि शामिल है,

जैसी – ‘buy Redmi 5 Online’ इससे यूजर बता रहा है कि उसको एक Redmi का Mobile खरीदना है अभी online

Commercial और Transactional Keyword मे अंतर

इन दोनों अंतर सिर्फ इतना है कि Commercial keyword में उस व्यक्ति को कुछ खरीदना है लेकिन वह अभी जानकारी इकट्ठा कर रहा है कौन सा फोन सही है कौन सा नहीं और Transactional Keyword में वह व्यक्ति तुरंत उस फोन को खरीदना चाहता है Online Transaction करना चाहता है.

 इन दोनों Keyword को हम अपने Page में उपयोग कर सकते हैं और हम उन Pages को Rank करवा सकते हैं जिन पर आपने उन फोन कि या उस प्रोडक्ट की इंफॉर्मेशन दी है, Keyword क्या है आगे पड़ते रहिये

Informational Keyword क्या है

जैसी कि इसके नाम से मालूम हो रहा है कि Information अब ऐसे Keywords जिनको यूजर जानकारी लेने के लिए सर्च करता है कोई व्यक्ति कुछ जानकारी लेना चाहता है उन्ही को हम Informational Keywords की कहते हैं,

इन Keywords मे मुख्यतः Questions या प्रश्न पूछे जाते है

जैसी कि ‘who is Pm Of India’ इस keyword मे प्रश्न किया जा रहा है तो ये एक Informational keyword है

इन keywords को हम उपयोग कर सकते है, किसी भी General Question का Answer बिस्तार से लिखें तो हम इन keywords को काम मे ले सकते है,

LSI Keyword क्या है

LSI का पूरा नाम Latent Semantic Indexing है, 

Latent – hidden

Semantic – Meaning

Indexing – Page Index on Search Engines

ये ऐसे Keywords होते है जो Clear नहीं या छुपे हुए है, या हमें इनका Meaning मालूम नहीं है, और ये Main Keywords से मिलते जुलते है, LSI Keywords वो Keywords होते है जो आपके Post के Title से related होते है,

जैसी Title – “SEO” एक Main Keyword है और ‘Seo क्या है’, ‘SEO के type’ ये सब LSI Keywords है, मलतब कि हम H2, H3, H4 मे जो Keywords आते है उन्ही को LSI बोलते है,

Lsi keyword
Keyword क्या है

LSI Keywords भी Ranking के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते है, जिनको हमें अच्छे से Research करनी चाहिए और अच्छे अच्छे LSI Keywords को लगाना चाहिए, Google ही आपको LSI keywords बता देता है.

Singular Keyword क्या है

आसान भाषा मे ये एकवचन Keywords है जैसे – Cloth अब ये ऐसे keywords होते है जिनमे एक होता है अब एक ये वस्तु भी हो सकती है और नाम भी आदि, जैसे – ‘Mobile’

अभी आप Plural Keywords को समझेंगे तब आपको समझ मे आएगा कि Real मे Google Singular और Plural Keywords के लिए Ranking बदलता है.

Plural Keyword क्या है

आसान भाषा मे ये बहुवचन keywords है जैसे – Clothes अब ये ऐसे keywords होते है जिनमे एक से ज्यादा वस्तु या नाम हो सकता है जैसी – ‘Mobiles’

अब अगर आप google पर ‘Cloth’ search करोगे तो Google अपनी Ranking को बदलता है और ‘Clothes’ Search करोगे तो उसके लिए Ranking अलग होती है,

Keyword kya hai
Keyword क्या है

तब आप समझ सकते है कि Singular और Plural Keywords के लिए Google Ranking बदल रहा है इसका मतलब आपको इन दोनों keywords पर काम करना जरूरी है,

Google keyword planner क्या है

Google Keyword Planner एक Keywords Research tool है इससे हम Free मे Keyword Research कर सकते है, हालांकि यह Tool Google Ads के लिए है,

अगर कोई ब्यक्ति Google ads चलाना चाहता है तो वो इस tool का उपयोग करता है लेकिन Keyword Planner का उपयोग कोई भी कर सकता है Keywords कि Research के लिए यह Google का Free Keyword Research Tool है, 

keyword density क्या है

हम आसान भाषा मे समझें तो एक Article मे 100 शब्द मे 2 Main Keyword आते है तो उसका Keyword density हुआ 2%, मतलब एक 1000 word के Article मे जितने बार Main Keyword आता है उसको Keyword कहते है,

लेकिन कुछ SEO Expert, Keyword Density को नहीं मानते है क्योंकि उसका कारण है, हालांकि Google की Panda, BERT और SMITH Algorithms ने Keyword density को ही खत्म कर दिया, अब ये Algorithm, Individual Web Pages को समझती है और फिर Ranking को Decide करती है,

Keyword density kya hai
Keyword क्या है

पहले Keyword density बहुत ज्यादा प्रभाव डालती थी Ranking पर लेकिन अब google स्मार्ट हो गया है, BERT जैसी algorithm Hindi और English Content को अच्छे से समझती है, इसलिए Keyword density अब काम कि नहीं है, इसका मतलब ये नहीं है कि आप Keyword stuffing करें.

आप अगर Keyword को बार बार डाल रहे है तो Google उन pages को Ranking से हटाती है, इसलिए Keyword density का खेल अभी बहुत कम है.

Keyword का महत्व

Keyword एक Article के Content के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, वैसे तो आप बिना Keyword के Article मे क्या लिख सकते हो 😂, लेकिन एक अच्छा Keyword या Topic का title होना बहुत महत्वपूर्ण है,

एक अच्छे Content के साथ साथ एक अच्छा Keyword होना भी जरूरी है, एक अच्छा Keyword Ranking के लिए बहित महत्वपूर्ण है 

Keyword Research कैसे करें

Keyword Research करने के लिए कुछ tool आपको मिल जाते है, कुछ Free Tools के बारे मे बताते है जिनसे आप आसानी से Keyword Research कर सकते हो,

सबसे पहले नीचे दिए गए Tools मे से किसी एक को खोले, और उसके अंदर कुछ Word डाले जिस पर भी आप लिखना चाहते है, उसके बाद कई सारे search होने वाले Keywords को save करके रख ले, उनको आप H1, H2 डाले 

1 – Ubersuggest, (limited)

2 – Semrush (limited)

3 – Keyword.Io,

4 – Google Keyword Planner,

5 – Google SERP

आदि.

निष्कर्ष

आज हमने जाना कि Keyword क्या है इसके सभी सवालों को कवर किया है, Keyword के अंदर जितने भी प्रश्न है उनको अच्छे से कवर किया है Keyword के प्रकार, Density, आदि के बारे मे बिस्तार से जाना अगर आपको ये जानकारी पसंद आई है तो Share कर दे, धन्यवाद

Share This Article
Follow:
Emka News
2 Comments