New Rule For UPI: नए साल के अवसर पर आरबीआई ने इन नियमों को किया लागू, यूपीआई यूजर्स के लिए हुआ है सबसे बड़ा बदलाव

New Rule For UPI: जैसा कि आप सभी को पता है कि साल 2023 सब खत्म हो चुका है और एक नए वर्ष की शुरुआत 2024 से हो चुकी है इस साल आरबीआई के द्वारा यूपीआई पेमेंट एप्स गूगल पे पेटीएम और फोनपे पर अलग-अलग नियमों को लागू कर दिया है आरबीआई के द्वारा हिंदी में बदलाव किया गया है,

क्योंकि इसके लिए पहले ही आरबीआई के द्वारा चेतावनी दे दी गई थी ऐसे यूजर्स जिन्होंने उन कामों को नहीं किया है उनकी यूपीआई आईडी भी बंद की गई है साथ में और भी बहुत अधिक बदलाव नियमों में किए गए हैं जो हम आपको उसे खबर में नीचे बताएंगे।

New Rule For UPI अब यूपीआई यूजर्स पर होंगे यह नियम लागू

आरबीआई के द्वारा एनपीसीआई के यूपीआई यूजर्स के इन नियमों में खासतौर पर बदलाव किए हैं वह नियम इस प्रकार से है।

पुरानी आईडी होंगी निष्क्रिय

जैसे कि आरबीआई ने इस बात की आधिकारिक घोषणा पहले ही कर दी थी कि ऐसे यूजर्स जिन्होंने पहले लगभग 1 साल से यूपीआई आईडी के माध्यम से किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं किया है उन आईडी को निष्क्रिय कर दिया जाएगा अब उन पर एक्शन लेते हुए इस साल से ऐसी आईडी जो 1 साल से अधिक पुरानी हो गई है और किसी भी प्रकार का लेनदेन उनके द्वारा नहीं हुआ है उनको आरबीआई की द्वारा ब्लॉक कर दिया गया है।

यूपीआई आईडी पर पेमेंट लिमिट बड़ी

इस साल की शुरुआत के साथ ही आरबीआई और एनपीसीआई की बातचीत के दौरान की सबसे बड़ी अपडेट यही रही की अब एनपीसीआई के द्वारा यूपीआई पेमेंट्स ऐप पर पेमेंट करने की लिमिट को बढ़ा दिया गया है हॉस्पिटल और स्कूलों में यूपीआई पेमेंट की लिमिट 5 लाख रुपए तक कर दी गई है जबकि ₹15000 से अधिक के पेमेंट पर किसी को अदर परमीशंस की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

इंटरचेंज चार्ज

इस बात की घोषणा पहले ही एनपीसीआई के द्वारा कर दी गई थी कि ऐसे व्यापारी जो यूपीआई बुलेट प्रीपेड के माध्यम से ₹2000 से अधिक का भुगतान करते हैं उनको 1.1% तक का ब्याज यानी की अतिरिक्त शुल्क के रूप में देना होगा इसके बाद ही बाय किसी नए यूजर को ₹2000 तक की यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे।

यूपीआई एटीएम शुरू

 इस साल से आरबीआई के द्वारा पूरे देश में यूपीआई एटीएम को स्थापित कर दिया जाएगा इसके माध्यम से यूजर से क्यूआर कोड को स्कैन करके बैंक खाते के माध्यम से सीधे एटीएम से नगदी निकाल सकेंगे और इससे ग्राहकों का समय बचेगा और साथ में लंबी भीड़ की कतार भी कम होगी।

बता दे की यूपीआई एटीएम की शुरुआत नवंबर 2023 में भारत के कुछ शहरों में हो चुकी है।

इसे पढ़े – 4 important Rule Of Rbi For Cibil Score: Rbi ने ये नए 4 नियम जारी किये अब आपका सिबिल स्कोर जायेगा 800+

HDFC Bank Savings Account Video Kyc Problem