ऐलन मस्क ने किया बड़ा ऐलान,अपने ट्विटर अकाउंट पर दिखाना है ब्लू टिक तो देने होंगे पैसे
कुछ महीने पहले एलन मस्क ने बड़ी घोषणा मी थी की अगर अब किसी को अपने ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक का निशान दिखाना है तो उन्हे उसके लिए कुछ चार्ज पे करना पड़ेगा अगर वह ऐसा नही करते है तो उनके एकाउंट पर ब्लू टिक दिखना बंद हो जायेगा
वेरिफिकेशन प्रोग्राम के तहत हटाया जायेगा ब्लू टिक
ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने यह भी कहा है की जो भी ब्लू टिक के निशान के लिए चार्ज पे नही करेगा उसके ट्वीटर अकाउंट से 1 अप्रैल 2023 से वरिफिकेशन प्रोग्राम को खत्म करके ब्लू टिक को हटा दिया जायेगा।
क्या होंगी कीमत
अगर भारत मे ब्लू टिक के सब्सक्रिप्शन के चार्ज की बात करें तो भारत मे इसके लिए 8 अमेरिकी डॉलर यानि की करीब 650 रूपये हर महीने चार्ज के रूप मे देने होंगे। वही अमेरिका मे इसके इसी ट्विटर प्लान की कीमत 11 डॉलर रखी गयी है।
ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के फायदे
ट्विटर के इस ब्लू टिक सुबकरिप्शन के प्लान मे एक सामान्य यूजर की अपेक्षा बहुत से फायदे मिलेंगे। वो फायदे इस प्रकार है।
- ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के यूजर को अपने ट्विट को एडिट करने ऑप्शन मिलेगा
- 1080 P की क्वालिटी मे वीडियो को अपलोड करने की सुविधा.
- रीडिंग मोड ब्लू टिक का निशान।
- एक सामान्य यूजर की तुलना मे 50% काम ऐड देखनी पड़ेगी।
ट्विटर के ब्लू टिक के इस प्लान मे सिर्फ यूजर को नहीं कंपनी को भी एक मोटा फायदा होने वाला है, जैसे की।
- ट्विटर के रेवेन्यू मे हर महीने 32 करोड़ से ऊपर की बदौत्तरी होंगी।
- ट्विटर को अब एड्स और सब्सक्रिप्शन दोनों के पैसे मिलेंगे जिससे सालाना कमाई दोगनी हो जाएगी।

DCA 1st Sem Result: ऐसे चेक करे DCA 1st @Mcu Result
WPL MIW vs UPW Highlight: मुंबई विमेंस ने यूपी वारियर्स को 72 रन से हराकर फाइनल मे बनाई जगह