Bageshwar Dham: पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के पटना से विदाई पर दिखाई दिए भावुक पल, लाखो लोग पहुंचे विदा के दिन

Emka News
4 Min Read
dheerendra shastri patna se vidai
emka news whatsapp group

Bageshwar Dham: पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के पटना से विदाई पर दिखाई दिए भावुक पल, लाखो लोग पहुंचे विदा के दिन

inline single

बागेश्वर सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी की पांच दिन के हनुमंत कथा का समापन 17 मई की शाम को हो गया है, जिसके बाद 17 तारीख को ही पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी बागेश्वर धाम के लिए रवाना हो गये। लेकिन बिहार मे पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की दीवानगी देख कर ऐसा लग रहा था की कोई अपना घर छोड़ जा रहा हो।

17 मई को कथा समाप्त होने के बाद पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी नौबतपुर से बागेश्वर धाम जाने का फैसला लिया इसके बाद आखिरी दिन उनके अनेक भक्त इस दौरान भावुक दिखाई दिए बहुत से भक्तो की आँखों मे आंसू आ रहे थे इन पांच दिनों मे बागेश्वर सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी से सभी भक्तो का रिश्ता इतना गहरा जुड़ गया की जब वह अपनी कार से पटना एयरपोर्ट के लिए जा रहे थे तो हजारों की संख्या मे लोग रोड पे उनकी कार के सामने आते दिखे इसके बाद पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने भी उन्हें निराश नहीं किया और कार के ऊपर के दरवाजे से बाहर निकलकर सभी भक्तो का अभिवादन किया और वहाँ से निकल गये।

Bageshwar Dham: एयरपोर्ट पर भी पहुंचे हजारों भक्त

बागेश्वर धाम के भक्तो का काफिला नौबतपुर तक ही सिमित नहीं रहा इसके बाद अनेक भक्त ऐसे थे जो नौबतपुर से पटना एयरपोर्ट तक गुरूजी के साथ आ गये और एयरपोर्ट पर भी उनके आंगे पीछे दर्शन के लिए हजारों लोग इकट्ठे हो गये इस दौरान कुछ समय के लिए पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी के समर्थन मे नारे भी लगे।

inline single

करीब 10 लाख लोग हुए थे कथा मे शामिल

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी की नौबतपुर पटना हुयी इस हनुमान कथा मे रोज करीब 10 लाख लोग शामिल होते थे बिहार के अनेको शहर से लोग कथा को सुनने के लिए आते थे भीड़ इतनी अधिक बढ़ने लगी थी की खुद पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी को लोगों से यह निवेदन करना पड़ा की अब जो भी लोग जहाँ पर है वही से टीवी और मोबाइल के माध्यम से कथा का श्रवण करें क्योंकि इतनी अधिक भीड़ को संभालना अब समिति के बस के बात नहीं है।

आश्चर्य की बात तो यह की इतनी भीषण गर्मी मे लाखो लोग तो दरबार मे आते ही थे लेकिन यह भीड़ तो दिन मे होती थी यहाँ पर स्तिथि कुछ ऐसी थी की लाखो लोग पूरी रात वही दरबार मे सोकर अपनी जगह को कल की कथा के लिए बुक कर रहे थे।

inline single
dheerendra shastri patna se vidai
dheerendra shastri patna se vidai

हिन्दू राष्ट्र के लिए सन्देश

बागेश्वर सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री शास्त्री ने जाते जाते मीडिया के सवालों पर कहा की मुझे लगता है की भारत के हिन्दू राष्ट्र बनने का सपना बिहार से ही प्रारम्भ होगा क्योंकि उन्होंने कहा की इस तरह के अटूट प्रेम को देख वह फिन दूर नहीं है जब भारत एक हिन्दू राष्ट्र होगा।

Bageshwar Dham: आखिर क्यों मना किया धीरेन्द्र शास्त्री ने बिहार मे कल कथा मे आने के लिए

inline single

Bageshwar Dham: विवादों के बीच बिहार पहुंचे बागेश्वर सरकार, हुआ भव्य स्वागत

Share This Article
Follow:
Emka News
Leave a comment