Blog kya hai blogger aur wordpress me se kaun hai behtar

Blog kya hai blogger aur wordpress me se kaun hai behtar

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं ब्लॉग क्या है और वर्डप्रेस और ब्लागर में क्या अंतर है और इन दोनों में से सबसे ज्यादा कौन बेहतर है सारी जानकारी में आपको देने वाला हूं इस आर्टिकल के माध्यम से तो मैं आपको बताने वाला हूं,

कि ब्लॉग क्या होता है ब्लॉग कैसे लिख सकते हैं और वर्डप्रेस और ब्लॉगर में कौन-कौन से अंतर हैं और सबसे अच्छा प्लेटफार्म कौन सा है ब्लॉगिंग सीखने के लिए ब्लॉगिंग करने के लिए आइए जानते हैं

Blog kya hai blogger aur wordpress me se kaun hai behtar

 जब भी आप कुछ लिखते हैं चाहे आप कॉपी पर लिख रहे हो या फिर कुछ जानकारी लिख रहे हो तो उसको हम लिखना बोलते हैं,

लेकिन अगर वही सेम आर्टिकल हम इंटरनेट पर लिखते हैं और ब्लॉक बनाकर उसको इंटरनेट पर डालते हैं तो उसे हम ब्लॉग कहते हैं और इस पूरी प्रक्रिया को हम ब्लॉगिंग कहते हैं,

ब्लॉगिंग एक ऐसा माध्यम है कि आप आसानी से आपके अंदर की नॉलेज को लोगों के साथ आर्टिकल के माध्यम से शेयर कर सकते हैं इंटरनेट पर और लोग उसको इंफॉर्मेशन के लिए पढ़ते हैं,

जब भी हम इंटरनेट पर कुछ लिखते हैं और जो जानकारी शेयर करते हैं लोगों के साथ तो उसे हम ब्लॉग बोलते हैं और ब्लॉग और वेबसाइट में अंतर होता है,

लोग ब्लॉग को ही वेबसाइट मान लेते हैं ब्लॉग और वेबसाइट में थोड़ा अंतर होता है ब्लॉग के अंदर हम छोटी सी वेबसाइट के रूप में ब्लॉग बनाकर लिखते हैं ,

और पोस्ट करते हैं और इस पूरी प्रक्रिया को हम ब्लॉगिंग कहते हैं  तो आइए जानते हैं ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर है

blogger aur wordpress me se kaun hai behtar

 ब्लॉग के बारे में –

 तो हम अब जानने वाले हैं ब्लॉग और वेबसाइट में अंतर ब्लॉग एक छोटा सा ब्लॉग रहता है जिसके ऊपर हम सिर्फ जानकारी शेयर करते हैं कुछ आर्टिकल पोस्ट करते हैं और ब्लॉग का आकार छोटा होता है

वेबसाइट का आकार बड़ा होता है ब्लॉग के अंदर हम छोटी-छोटी जानकारी लोगों के साथ शेयर करते हैं हिंदी या इंग्लिश भाषा में आर्टिकल के माध्यम से ब्लॉग छोटा होता है ब्लॉग को हम वेबसाइट नहीं बता सकते हैं

 वेबसाइट के बारे में –

 अब हम बात करें वेबसाइट के बारे में तो वेबसाइट एक बड़े आकार में होती है बड़े रूप में होती है वेबसाइट एक प्रकार से किसी ऑर्गनाइजेशन की हो सकती है,

वेबसाइट हर प्रकार से अलग अलग हो सकती है वेबसाइट के ऊपर हम अपना कुछ भी डाल सकते हैं वेबसाइट जैसे कि कोई कंपनी की वेबसाइट हो सकती है

जैसे कि कोई डाउनलोडिंग कंटेंट हो सकता है वेबसाइट एक बड़े आकार में होती है और उसके लिए हमें मेहनत करनी पड़ती है वेबसाइट बनाने के लिए वेबसाइट एक बड़े रूप में होती है ,

उसके ऊपर जानकारी होती है उच्च लेवल की होती है और जो ब्लॉग होता है उस पर जानकारी थोड़े कम जानकारी होती है

ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाएं ?

 तो अब हम जानने वाले हैं कि हम ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बना सकते हैं ब्लॉग बनाने के लिए आप को दो प्लेटफार्म में से किसी एक को चुनना पड़ेगा सबसे पहला है,

ब्लॉगर और दूसरा है वर्डप्रेस वर्डप्रेस पर आप पैसा देकर के वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते हैं,

लेकिन ब्लॉगर पर आप ब्लॉग बना सकते हैं वह भी फ्री में इसका मतलब यह है कि ब्लॉगर गूगल की तरफ से प्लेटफार्म लांच किया गया है,

जो कि बिल्कुल फ्री है और वर्डप्रेस को हमें पैसे देने पड़ते हैं लेकिन वर्डप्रेस के ऊपर हम ब्लॉग भी बना सकते हैं और वेबसाइट भी तैयार कर सकते हैं.

ब्लॉगर पर ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाएं

 अगर आप फ्री में एक भी रुपए किसी को नहीं देना है और आप फ्री में ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आप गूगल के प्लेटफार्म blogger.com पर जाकर के आपको ब्लॉक बना सकते हैं और अपना कंटेंट पोस्ट कर सकते हैं ब्लॉगर के ऊपर,

इसका सबसे अच्छा फायदा यह है कि हमें कोई भी पैसा नहीं देना पड़ता है जो कि बिल्कुल फ्री में हमें अपना एक ब्लॉग बनाने को मिल जाता है और आप इसके ऊपर बहुत सारा कंटेंट डाल सकते हैं,

अपने अनुसार, ब्लॉगर के ऊपर हमें डोमेन और होस्टिंग खरीदनी नहीं पड़ती है सब कुछ फ्री में दिया जाता है गूगल की तरफ से.

वर्डप्रेस पर ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाये

 अब मैं आपको बताने वाला हूं कि आप वर्डप्रेस पर ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बना सकते हैं वर्डप्रेस पर ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं,

और यहां से आप ब्लॉग भी बना सकते हैं और वेबसाइट भी बना सकते हैं तो आओ आपको बताते हैं कि हम वर्डप्रेस पर कैसे ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते हैं

Note  – वर्डप्रेस पर ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं तो अगर आपके पास पैसे हैं तो ही इस प्लेटफार्म को यूज करें

 सबसे पहले आपको डोमेन खरीदना पड़ेगा और होस्टिंग खरीदनी पड़ेगी आप किसी भी वेबसाइट को पैसे देकर की होस्टिंग और डोमेन खरीद सकते हैं,

डोमिन खरीदने के लिए आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएगी जैसे कि Godaddy और अगर आप होस्टिंग खरीदना चाहते हैं तो hostinger पर जाना पड़ेगा

तो आप आसानी से होस्टिंग और डोमेन खरीद सकते हैं उसके बाद आपको वर्डप्रेस इंस्टॉल करना पड़ेगा होस्टिंग hostinger के अंदर और इसके बाद आपको वर्डप्रेस को इनस्टॉल करना पड़ेगा ,

उसके बाद आप ब्लॉग या वेबसाइट को बना सकते हैं आसानी से और अपना कंटेंट शेयर कर सकते हैं लोगों के साथ लेकिन यहां पर आपको पैसा देना पड़ेगा आपको फ्री में कुछ भी नहीं दिया जाएगा

ब्लॉगर फ्री क्यों है और वर्डप्रेस paid क्यों है

ब्लॉगर फ्री क्यों है

 ब्लॉगर इसलिए फ्री है क्योंकि यह गूगल की तरफ से प्लेटफार्म लांच किया गया है जो कि बिल्कुल फ्री में हमें देखने को मिलता है ब्लॉगर के अंदर blogspot फ्री हमें देखने को मिलता है,

जो कि हम आसानी से यूज कर सकते हैं और ब्लॉगर के ऊपर हमें फ्री में होस्टिंग भी देखने को मिल जाती है जो कि गूगल प्रोवाइड कराता है,

ब्लॉगर के अंदर हमें रैंकिंग जल्दी नहीं मिलती है हमारी पोस्ट ब्लॉगर पर रैंक जल्दी नहीं करती हैं क्योंकि यह फ्री में लिया गया है

वर्डप्रेस पैड क्यों है

 अगर हम बात करने में वर्डप्रेस की तो वर्डप्रेस एक प्राइवेट कंपनी है जो कि जब आप पैसे देते हैं तो वहां पर हमें एक्सेस मिलता है,

बिना पैसे दिए हुए आप एक्सेस नहीं कर सकते हैं ब्लॉगर गूगल का प्लेटफार्म है इसलिए हमें फ्री में सब कुछ देखने को मिल जाता है,

लेकिन वर्डप्रेस फ्री नहीं है इसके लिए हमें पैसे देने पड़ते हैं और पैसे दे कर के आप इसके ऊपर आ सकते हैं हम बात करें वर्डप्रेस की तो वर्डप्रेस के अंदर रैंकिंग जल्दी मिल जाती है ,

अगरआप पोस्ट लिखते हैं तो जल्दी आपकी पोस्ट गूगल पर रैंक करती हैं क्योंकि यहां पर हमने पैसा दिया हुआ है और होस्टिंग हमने खरीदी है तो यहां पर हमारी पोस्ट गूगल पर जल्दी रैंक कर जाती है

ब्लॉगर वर्सेस वर्डप्रेस कौन है बेहतर

 हम बात करें ब्लॉगर की तो ब्लॉगर अगर आप begineer हैं आप ब्लॉगिंग में आना चाहते हैं तो आप सबसे पहले blogger पर आएं ,

औरफ्री में अपना कंटेंट डालें सीखे इसके बाद अगर आपके पास पैसे हैं तो भी आप वर्डप्रेस को चुने अगर आप डायरेक्ट वर्डप्रेस को चुनोगे तो आपको सीखने को नहीं मिलेगा,

और बहुत सारी समस्याएं आ सकती हैं ब्लॉगर और वर्डप्रेस दोनों ही अपनी जगह पर बिल्कुल ठीक हैं अगर आपके पास पैसे हैं तो आप वर्डप्रेस पर जा सकते हैं ,

और वहां पर आपको बेनिफिट भी मिल जाते हैं और हम बात करें ब्लॉगर की तो ब्लॉगर के अंदर हमें ज्यादा बेनिफिट नहीं मिलते हैं लेकिन हमें सब कुछ फ्री में मिल जाता है

 नए ब्लॉगर कौन सा प्लेटफार्म यूज करें

 अगर आप भी एक नए ब्लॉगर हैं और ब्लॉगिंग करियर में आप आना चाहते हैं तो आप का वेलकम है आप आइए अपना कंटेंट पोस्ट कीजिए तो अब हम बात करें कि आपके लिए कौन सा प्लेटफार्म जरूरी है,

Read – Jio phone

शुरुआत में अगर आप ब्लॉगिंग में नए हैं तो आप blogger पर जाएं जो कि गूगल की तरफ से मिलता है बिल्कुल फ्री में आपको सीखने को मिल जाएगा बहुत सारी चीज है जो कि आपको बहुत ज्यादा जरूरी है

उसकेबाद आपको जैसे ही नॉलेज हो जाता है और आप सीख जाते हैं उसके बाद आप वर्डप्रेस को चुन सकते हैं और पैसे भी लगा सकते हैं वर्डप्रेस के ऊपर.

Blog kya hai blogger aur wordpress me se kaun hai behtar
Blog kya hai blogger aur wordpress me se kaun hai behtar

emka.news