Gas Cylender yojana Update: ₹200 की जगह मिलेंगे ₹300, अब गैस सिलेंडर की इतनी हुई कुल कीमत

Gas Cylender yojana Update: ₹200 की जगह मिलेंगे ₹300, अब गैस सिलेंडर की इतनी हुई कुल कीमत,

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे ही वैसे सरकार ने महंगाई को घटना और अनेक बड़ी-बड़ी घोषणा को करना शुरू कर दिया है। अभी हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गैस सिलेंडर की कीमत को 450 रुपए किया है तो वहीं केंद्र सरकार ने इसके पहले एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में ₹200 की कटौती की थी। अब इसमें एक और बड़ा बदलाव हो चुका है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान करते हुए कहा है कि अब।

केंद्र सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों को लेकर एक और बड़ा ऐलान कर दिया है, नरेंद्र मोदी कैबिनेट ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थियों के लिए एक और बड़ा नाम देते हुए रसूल के सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को ₹100 और बढ़कर ₹300 कर दी है। इस तरह से गैस सिलेंडर की कीमत अब  ₹600 बची है।

Gas Cylender yojana Update: ₹600 रूपये मे मिलेगा LPG गैस सिलेंडर

मोदी कैबिनेट के यह ऐलान करने के बाद यह नियम लागू हो चुका है जिसमें यह सुनिश्चितता प्रदान कर दी गई है कि अब एक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत ₹600 होगी। इसमेंकिस तरह से आपको एक एलपीजी गैस सिलेंडर ₹600 में पड़ेगा इसकी पूरी जानकारी हम आपको नीचे देते हैं स्टेप बाय स्टेप।

  • रक्षाबंधन के पहले के सिलेंडर की कीमत ₹1100 थी।
  • इसके बाद रक्षाबंधन के अवसर पर केंद्र सरकार ने इसकी दामों में ₹200 की कटौती करके इसकी कीमत ₹900 बचाई थी।
  • ₹900 के एक गैस सिलेंडर में आपको ₹200 की सब्सिडी आपके बैंक अकाउंट खाते में सरकार के द्वारा प्रदान की जाती थी।
  • इस तरह से एक गैस सिलेंडर की कीमत ₹700 रुप ही रह जाती थी।
  • लेकिन मोदी कैबिनेट के फैसले के बाद की अब सब्सिडी में ₹100 की बढ़ोतरी और करके 200 की जगह ₹300 खाते में महिलाओं को सब्सिडी के रूप में प्राप्त होंगे।
  • इस तरह से ₹200 की जगह ₹300 की प्राप्ति होने के बाद ₹900 में से ₹300 घटाने पर आपके एक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत मात्र ₹600 बचती है।

केवल उज्जवला योजना की लाभार्थी को मिलेगी यह सब्सिडी

जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि केवल उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर प्राप्त करने वाली महिलाओं के लिए ही ₹600 की कीमत में एक एलपीजी सिलेंडर प्रदान किया जाएगा उनके लिए ही उनके खाते में ₹300 की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। जबकि अन्य आम नागरिकों के लिए इसमे किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं होगा उनको एक किस सिलेंडर ₹900 की कीमत में ही मिलेगा।

Gas Cylender yojana Update

देश के प्रमुख नगरो मे गैस सिलेंडर की कीमत

अब जान लीजिए किस देश के कुछ प्रमुख शहरों में एक किस सिलेंडर की सामान्य कीमत क्या है।

शहर कीमत
दिल्ली ₹903 रूपये 
मुंबई ₹902.50 रूपये
कोलकाता ₹929 रूपये
चेन्नई ₹918 रूपये
पटना ₹1001 रूपये 
जयपुर₹906.50 रूपये 
भोपाल ₹906.50 रूपये 
लखनऊ ₹956 रूपये 
रायपुर ₹974 रूपये 

जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि यह कीमत केवल आम नागरिकों के लिए उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं के लिए इसी कीमत में ₹300 की सब्सिडी उनके खाते में प्राप्त होगी इसके बाद कीमत ₹300 घटकर ₹600 उसके आसपास अधिक बचेगी।

गैस सिलेंडर योजना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा

गैस सिलेंडर योजना पात्रता की शर्ते