Fastag Recharge Online: Fastag Online रिचार्ज कैसे करें | Axis Bank, Bhim App, Paytm कैसे करें

नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट पर आज की पोस्ट में हम बात करेंगे fastag Recharge Online कैसे करें जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज के वक्त में गाड़ी में fast tag लगाना आवश्यक है क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको अच्छा खासा जुर्माना देना पड़ सकता है,

बहुत सारे लोगों के मन में सवाल आता होगा कि आखिर में आप Fastag Recharge Online कैसे करेंगे उसकी प्रक्रिया क्या होगी कि आपको कहीं जाने की जरूरत ना हो, और आप घर बैठे मोबाइल के माध्यम से अपना फास्टैग रिचार्ज कर सके, अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ पोस्ट पर आखिर तक बने रहे, चलिए शुरू करते हैं,

Fastag Recharge Online कैसे करें 

फास्ट टैग रिचार्ज आप निम्नलिखित तरीके से कर सकते हैं उन सभी तरीकों का विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं- 

Fastag App से रिचार्ज करें

Fast tag app के माध्यम से आप आसानी से फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने

  • मोबाइल में इसे ओपन करना होगा और वहां पर आपको UPI से पेमेंट करने का विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपके सामने विभिन्न
  • बैंकों की सूची ओपन हो जाएगी,
  • बैंक का चयन करेंगे,
  • गाड़ी का नंबर डालेंगे,
  • गाड़ी का नंबर और बैंक के द्वारा बनाया गया यूपीआई ऐड्रेस होगा इसके ठीक सामने validation का विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करना,
  • गाड़ी नंबर यहां पर वेरीफाइड हो जाएगा,
  • Amount डाले,
  • Pay now करें,

उनमें से आप उस बैंक का चयन करेंगे जिसमें आपका खाता है फिर आप वहां पर अपने गाड़ी का नंबर डालेंगे I इसके बाद आपके सामने VPS का विवरण आएगा I यहां पर आप के गाड़ी का नंबर और बैंक के द्वारा बनाया गया यूपीआई ऐड्रेस होगा इसके ठीक सामने validation का विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करना,

जिसके बाद आपका गाड़ी नंबर यहां पर वेरीफाइड हो जाएगा और अब आपको कितने रुपए का फास्टैग रिचार्ज करना है उसका अमाउंट डालना होगा सबसे आखिर में आपको Pay now के विकल्प पर क्लिक करना है

Paytm से फास्टैग रिचार्ज कैसे करें

  • Paytm फास्टैग रिचार्ज के लिए सबसे पहले पेटीएम के फास्टैग पेज पर जाएं, Click on Fastag Recharge
  • अब आपके सामने विभिन्न प्रकार के बैंक लिस्ट ओपन होगी उसमें से आप अपने बैंक का चयन करेंगे जिसके माध्यम से आप तो फास्टैग रिचार्ज करेंगेअब अपना व्हीकल नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद ‘proceed’ के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप अपनी इच्छानुसार रिचार्ज कर सकते हैं।

भीम यूपीआई (Bhim UPI) के ज़रिए फास्टैग रिचार्ज कैसे करें

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में भीम यूपीआई आईडी ऐप ओपन करना होगा
  • अब आपको यहां पर लॉगिन होना 
  • इसके बाद ‘send’ के विकल्प को चुनें।
  • जिसके बाद अब अपनी NETC फास्टैग आईडी दर्ज करें।
  • अब आपको अपने यूपीआई आईडी को वेरिफिकेशन करना होगा इसके लिए आप verify ID कभी कल पर क्लिक करना होगा
  • अब आपको यहां पर राशि का विवरण करना होगा कि आप कितने रुपए का फास्टैग रिचार्ज करेंगे
  • उसके बाद आप अपना यूपीआई पिन यहां पर डालेंगे
  • आपके पास फास्टैग रिचार्ज करने के लिए एक कनफर्मेशन पिन आएगा।

icici Bank Home Loan: Home Loan कैसे लें icici bank मे, interest Rate

Stock Market Kya hai: | Stock market aur share market me Antar 2022

Phonepe एप पर फास्टैग रिचार्ज कैसे करें

  •  Phonepe के माध्यम से फास्टैग रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में इसे ओपन करना होगा अगर आपके मोबाइल में या एप्स नहीं है तो उसे डाउनलोड कर लीजिए 
  • सबसे पहले आपको इसे ओपन करना होगा फिर आप के होम पेज पर.‘recharge and pay all bills’ के विकल्प में ‘see all’ के टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको फास्टैग रिचार्ज के ऑप्शन पर क्लिक करना है I 
  • फिर आपके सामने बैंकों की एक लिस्ट ओपन होगी उसमें से उस बैंक का चयन करेंगे जिसमें आपका बैंक अकाउंट है
  • अब आपको व्हीकल नंबर लिखना होगा।
  • इसके बाद आप कंफर्म के बटन पर क्लिक करेंगे
  • अब आपके सामने है फास्टेड अकाउंट की पूरी जानकारी आ जाएगी और आप उस बैंक का चयन करेंगे जिसके माध्यम से आप फास्टैग रिचार्ज करना चाहते है
  • ‘pay bill’ पर क्लिक करें. रिचार्ज राशि दर्ज कराएं।
  • पेमेंट करने के लिए आपको अपना पिन नंबर लिखना होगा।
Fastag Recharge Online कैसे करें
Fastag Recharge Online कैसे करें

गूगलपे (Google Play) से फास्टैग रिचार्ज कैसे करें ?

Google pe के माध्यम से अगर आप फास्ट रिचार्ज करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्न के तरीकों का इस्तेमाल करना होगा इसका विवरण हम आपको नीचे देंगे

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल पेमेंट ऐप को ओपन करना होगा
  • अब आप इस के होम पेज पर पहुंच जाएंगे 
  • यहां पर आपको फास्टैग रिचार्ज का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करेंगे जिसके बाद विभिन्न प्रकार के बैंकों का ऑप्शन ओपन हो जाएगा आप जिस बैंक से fastag रिचार्ज करना चाहते हैं उसका चयन करेंगे
  •  UPI आईडी का चयन करना होगा
  • उसके बाद आप अपने गाड़ी का नंबर बैंक का नाम लिखेंगे
  • फिर आपको कितने रुपए का रिचार्ज करना है उसका अमाउंट यहां पर लिखेंगे इस प्रकार आप आसानी से Google pe रिचार्ज कर सकते हैं I 

SBI बैंक के माध्यम से फास्टैग रिचार्ज कैसे करें 

  • सबसे पहले आपको एसबीआई बैंक ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा
  • यहां पर आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पासवर्ड और कैप्चर डालकर लॉगइन होना होगा
  • इसके बाद आपको यहां पर फास्ट्रेक रिचार्ज करने का विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करेंगे और आपको कितने रुपए का रिचार्ज करवाना है उसका राशि यहां पर डालेंगे
  • आपको अपनी इच्छानुसार इंटरनेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / ई-वॉलेट / यूपीआई से भुगतान को चुनना हैं।
  • इस प्रकार आप आसानी से एसबीआई बैंक के द्वारा फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं I

ICICI बैंक से Fastag रिचार्ज कैसे करें

  • सबसे पहले आपको आईसीसी बैंक के फास्टैग रिचार्ज करने के लिए ऑप्शन पर जाना होगा
  • यहां पर आपको अपना कस्टमर आईडी डालकर लॉगइन होना होगा
  • इसके बाद processed ऑप्शन पर क्लिक 
  • आप यूजरनेम या फिर मोबाइल नंबर के जरिए लॉगिन कर सकते हैं।
  • अगर आप अपना यूजरनेम के माध्यम से लॉगिन हो रहे हैं तो आपको पासवर्ड डालना होगा और अगर मोबाइल नंबर के माध्यम से हो रहे हैं तो आपको otp  यहां पर डालकर login होना होगा
  • आपको अपना फास्टेड अकाउंट जहां पर लॉग इन करना है और आप जितने रुपए का रिचार्ज करना चाहते हैं उस राशि का यहां पर विवरण देंगे
  • अब आप अपनी इच्छानुसार इंटरनेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / ई-वॉलेट / यूपीआई से भुगतान कर सकते हैं।
icici fastag recharge
icici fastag

HDFC बैंक के जरिए फास्टैग रिचार्ज कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको एचडीएफसी बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
  • जिसके बाद आपको retail login, corporate login या फिर concessionaire login में से एक विकल्प को चुनना है।
  • इसके बाद आपको proceed के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको यहां पर अपना मोबाइल नंबर पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा
  • कितने रुपए का आप फास्टेड रिचार्ज करना चाहते हैं उस राशि को यहां पर डालेंगे और फिर पेमेंट की प्रक्रिया को पूरा करेंगे
  • इस प्रकार आप काफी आसानी से HDFC बैंक से फास्टैग रिचार्ज कर सकते.
HDFC recharge fastag
HDFC fastag recharge

AXIS Bank से Fastag रिचार्ज कैसे करें ?

  • इसके लिए आपको इंटरनेट बैकिंग अकाउंट या फिर मोबाइल एप में लॉगिन करना होगा। Click Here to Login
  • इसके बाद आपको अपना गाड़ी नंबर यहां पर डालना होगा
  • इसके बाद बैंक का आईएफएसी कोड डालें।
  • एक बार गाड़ी के बेनिफिशियरी के रूप में ऐड होने के बाद आप फास्टैग रिचार्ज करा पाएंगे।
Fastag recharge Axis Bank
Fastag recharge Axis Bank

[sp_easyaccordion id=”22021″]