Paypal Account कैसे बनाये ? Verification कैसे करे ?

Paypal Account कैसे बनाये दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Paypal Account कि हम घर बैठे Paypal Account कैसे बना सकते हैं और वेरिफिकेशन कर सकते हैं,

क्योंकि Paypal Account बनाने में भी कई सारे स्टेप्स ऐसे होते हैं जिनको हम कई बार मिस कर देते हैं तो हम आज जानेगे कि Paypal अकाउंट कैसे बनाया जाता है और कैसे उसका वेरिफिकेशन किया जाता है घर बैठे अपने मोबाइल से,

Paypal Account कैसे बनाये ?

दोस्तों Paypal Account बनाने के लिए आपको कुछ निम्न चरणों को ध्यान मे रखना होगा,

  • Paypal App को Download करे, Open करे,
  • Sign Up पर Click करे,
  • मोबाइल नंबर डाले, Next करे,
  • OTP डाले,
  • Email id डाले,
  • Password बनाये,
  • Next पर Click करे,
  • First Name, last Name, DOB डाले, Nationality चुने Next करे,
  • Address डाले, जो aadhar या दूसरे दस्तावेज मे है,
  • Terms को Accept करे,
  • Next पर Click करे,
  • कोई Bank का डेबिट Card कि जानकारी दें, या बाद मे लिंक कर लें,
  • Continue करे ओर Allow करे,
  • आपका Account बन गया है,
  • Email id पर Paypal से Mail आएगा, उसको Confirm करे ओर password डाले, Next करे,
  • अब आपकी Email id भी Confirm हो जाएगी,
  • अब आपको डेबिट Card ओर Bank Account को जोड़े ताकि आप Payment कर पाए ओर Accept कर पाए,

 तो दोस्तों इस तरीके से आप आसानी से अपने मोबाइल से ही घर बैठे Paypal अकाउंट को बना सकते हैं बिना किसी समस्या के ओर कोई समस्या है तो कमेंट में जरूर बताएं ताकि हम अब समस्या का समाधान करवाएं,

Paypal Account कैसे बनाये ?
Paypal Account कैसे बनाये ?

Paypal Account बनाने के बाद कुछ महत्वपूर्ण बातें

दोस्तों जब आपका Paypal का अकाउंट बन जाता है उसके बाद में आपको कुछ स्टेप्स करने पड़ते हैं जिनको मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा कि आप इन चीजों को भी ध्यान रखें,

  • Paypal Account बनाने के बाद Bank Account ओर डेबिट Card या क्रेडिट Card को लिंक जरूर करे,
  • Pan Card कि जानकारी से Account को Verify जरूर करवाए,
  • पहला पैमेंट लेने मे कुछ वक़्त लग सकता है ओर अधिक जानकारी आपको देनी पड़ सकती है,
  • Email id पर आये हुए Mail से Confirm कराये,
  • Paypal के साथ सही जानकारी साझा करे.

क्या Paypal Account Free है ?

 दोस्तों Paypal अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बिल्कुल फ्री है आपको उसमे एक भी रुपए देना नहीं पड़ता है लेकिन जब आप पैसे भेजते हैं तो जितना पैसा आप भेजते हैं और अगर आप US $ भेज रहे हैं इंडिया के लिए,

या फिर इंडिया से आप US में भेज रहे हैं पैसा तो कुछ कमीशन Paypal रखता है आपका पूरा पेमेंट नहीं भेजता है उसमें से कुछ % Paypal खुद रखता है,

अगर US से इंडिया 151 $ भेजते हो तो 8.19$ paypal रखेगा ओर 142.81 $ भेजेगा.

Paypal Account कैसे बनाये
Paypal Account कैसे बनाये ? Verification कैसे करे ?

क्या मे paypal अकाउंट बना सकता हूँ ?

 जी हां आप Paypal अकाउंट बना सकते हैं आप किसी भी देश से हो चाहे इंडिया हो, US हो या फिर कोई भी देश हो आप Paypal अकाउंट बना सकते हैं, Paypal अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है,

ऊपर पूरा प्रोसेस दिया गया है आप आसानी से स्टेप बाय स्टेप Paypal अकाउंट बना सकते हैं और किसी भी देश से पेमेंट को एक्सेप्ट कर सकते हैं और आप किसी भी देश में आप पेमेंट कर सकते हैं

अन्य खाते – सिबिल स्कोर क्या है – सिबिल स्कोर का काम, कैसे चैक करते है पूरी जानकारी 2022

Paypal Business अकाउंट ओर Normal अकाउंट क्या है ?

 दोस्तों आप Indivisual स्वयं का एक है पर्सनल अकाउंट बना सकते हैं दूसरा आप अपने बिजनेस के लिए PayPal अकाउंट बना सकते हैं लेकिन दोनों अकाउंट के लिए केवाईसी या डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है अलग-अलग प्रकार की आइए जानते हैं उसके बारे में,

Paypal Indivisual अकाउंट के लिए कौन कौन से document लगते है ?

 दोस्तों इंडिविजुअल अकाउंट के लिए आपको कुछ ज्यादा चीजें दस्तावेज नहीं लगते हैं, Verify करने के लिए Pan Card लगता है, Email, मोबाइल आदि.

Paypal Business Account के लिए Document कौन कौन से लगते है ?

 अगर आप कोई बिजनेस अकाउंट बनाते हैं Paypal के अंदर तो आपको सबसे महत्वपूर्ण GST Number या TIN नंबर आपसे Paypal मांग सकता है,

GST No. और TIN नंबर,

EMAIL,

MOBILE आदि.

[sp_easyaccordion id=”11418″]