RBI ने इन चार बैंको को लगाई फटकार, लगाया सभी पर भारी मौद्रीक ज़ुर्माना

RBI ने इन चार बैंको को लगाई फटकार, लगाया सभी पर भारी मौद्रीक ज़ुर्माना 

आरबीआई यानि की रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा हमेश देश के अंदर कार्य करने वाली सभी बैंको पर अपनी नज़र बनाये रखती है की वह किस तरह से अपने कार्य को कर रही है। अगर भारत के अंदर किसी भी बैंक के द्वारा नियमनुसार कार्य नही किया जाता है,तो आरबीआई के द्वारा उनको फटकार लगाई जाति है और यह बात यही तक नहीं रूकती उनके ऊपर आर्थिक भुगतान का दंड भी लगाती है। जिससे वह भविष्य मे ऐसी गलतियां ना करें।

इसी तरह से सही तरीके से नियम के अनुसार करयाणा माँ करने पर रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने भारत की चार बड़ी बैंक शाखाओं को उनकी गलती के लिए खूब फटकारा और सभी से मौद्रीक ज़ुर्माना भी वसूल किया, ताकि आंगे भविष्य मे यह बैंक ऐसी गलतियां ना करें।

RBI ने इन चार बैंको को लगाई फटकार

सभी चारो बैंको के नाम और उन पर लगने वाला ज़ुर्माना 

क्र.        बैंक       ज़ुर्माना 
1श्री को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, वडोदरा (गुजरात)
50 हजार रूपये 
2वालचंद नगर सहकारी बैंक लिमिटेड, पुणे, महाराष्ट्र
4 लाख रूपये 
3दहानू रोड जनता सहकारी बैंक लिमिटेड, पालघर, महाराष्ट्र
1 लाख रूपये 
4देविका अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, उधमपुर
3 लाख 
RBI ने इन चार बैंको को लगाई फटकार

सहारा रिफंड पोर्टल मे अब तक 18 लाख लोगों ने किया  आवेदन,देखिये कितनो के आये है अब तक पैसे वापिस

नौकरी के नाम पर रजिस्ट्रेशन करो और बैंक अकाउंट खाली करो | नौकरी के नाम पर हो रहे ऑनलाइन फ़्रॉड से कैसे बचे

Share On
Emka News
Emka News

Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *