Google Drive Storage को Clear कैसे करें

Google Drive Storage को Clear कैसे करें, How To Clear Google Drive Storage, Google Drive Problem Solve Google Drive का Storage कैसे खाली करे.

दोस्तों अगर आप पर Google Drive का Storage भर चुका है और आप उसको Clear या खाली करना चाहते हैं, आप चाहते हैं कि Drive के Storage को Clear कर पाए,

Google Drive Storage को Clear कैसे करें 

कई बार क्या होता है कि हम किसी File को Download करते हैं तो वह Google Drive में सेव ना होकर वह हमारे Phone के Storage में ही सेव होता है, Google Drive Storage को Clear कैसे करें

लेकिन समस्या यह आती है कि हमारा Google Drive भर जाता है और Buy Storage का ऑप्शन आ जाता है या Storage खरीदने का ऑप्शन आ जाता है,

Also Read – PicsArt me Custom Fonts Kaise Lagaye, 1300 Fonts Download

हमारे Mails भी Gmail मे प्राप्त नहीं हो पाते है, आइये जानते है Google Drive Storage Clear कैसे करें

Read – 15 Best WordPress Plugin 2022 Website के लिए

How To Clear Google Drive Storage

Google Drive Storage Clear करने के लिए Simple Steps निम्नलिखित है –

1 – Google Drive Open करें,

2 – जो भी Files काम कि नहीं है उसे हटाए, लेकिन फ़िर भी Storage खाली नहीं होगा**

Google Drive Storage को Clear कैसे करें
Google Drive Storage को Clear कैसे करें

3 – 3 Dot के Option पर Click करें 🚥

4 – Trash या Bin पर Click करें,

Google Drive Storage को Clear कैसे करें
How To Clear Google Drive Storage

5 – Trash के अंदर से सभी Files को delete करें, या Empty Trash पर क्लिक करें, अगर Important file है तो Restore करके रख ले,

Google Drive Storage को Clear कैसे करें
Google Drive Storage को Clear कैसे करें

6 – अब आपका Google Drive का Storage खाली हो जायेगा,

7 – सफलतापूर्वक आपका Google drive का Storage खाली हो जायेगा,

Google Drive Storage को Clear कैसे करें
Google Drive Storage को Clear कैसे करें

इस तरिके से आप Google Drive के Storage को खाली कर सकते है, और Mails को प्राप्त कर सकते है बिना किसी परेशानी के.

Read – English songs ko hindi me kaise sune ?

Google Drive मे Files Delete करने के बाद भी Storage खाली क्यों नहीं होता ?

अपने देखा होगा कि Google Drive के अंदर Files को Delete करने के बाद भी Storage खाली नहीं होता है क्यों ?

Google Drive Storage को Clear कैसे करें
Google Drive Storage को Clear कैसे करें

Ans – Storage इसलिए खाली नहीं होता है क्योंकि जिस भी File को हम Delete करते है तो वो File Permanent Delete नहीं होती है वो file Trash या Bin मे चली जाती है, 

जब तक वह file Permanently delete नहीं होती है Trash या Bin से तब तक Storage खाली नहीं होता है, इसलिए Google Drive मे से अगर कोई File delete करें तो उसके बाद Trash मे से भी Delete कर दे.

how to clear google drive storage in mobile

Google Drive Storage को Mobile मे Clear करने के लिए कुछ सामान्य से Steps है, Google Drive App Install करें और जो Process ऊपर बताई गई है उसको Follow करें,

Google Drive Storage को Clear कैसे करें
Google Drive Storage को Clear कैसे करें

Mobile मे Google Drive के Storage को Clear करने के लिए Desktop website पर और Mobile App मे एक जैसी Process है,

आपको Trash या Bin से Files को Delete करना पड़ेगा तो आपके Google Drive का Storage Clear या खाली हो जायेगा

[sp_easyaccordion id=”3854″]