नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना आवेदन फॉर्म – Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2023
उत्तराखंड नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2023 उत्तराखंड सरकार के द्वारा नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत राज्य के 12वीं पास लड़कियों को ₹51000 की राशि सरकार यहां पर वित्तीय सहायता दी जाएगी ताकि आगे की पढ़ाई भी सुचारू रूप से संचालित रख सके,
इसका लाभ विशेष तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लड़कियों को ही मिलेगा इसलिए आज कहा कि कल में हम आपको Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2023 के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाएंगे इसलिए आर्टिकल पर बने रहिए
Contents
- 1 नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना क्या है
- 2 नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना का उद्देश्य
- 3 गौरा देवी कन्या धन योजना स्कीम के लाभ
- 4 Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के लिए योग्यताएं
- 5 Gaura Devi Kanya Dhan Yojana | कन्या धन योजनाआवेदन हेतु आवश्यक डॉक्यूमेंट
- 6 gaura devi kanya dhan yojana form pdf
- 7 नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना फॉर्म कैसे भरें जानें
- 8 गौरा देवी कन्या धन योजना 2023 last date
- 9 How to check Gaura Devi Kanya Dhan Yojana application status
- 10 Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Office Contact details
नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना क्या है
नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना उत्तराखंड सरकार के द्वारा शुरू की गई एक लोकप्रिय योजना है जिसके अंतर्गत राज्य के 12वीं पास लड़कियों को सरकार ₹51000 की राशि प्रदान करेगी ताकि बालिकाओं को आगे की पढ़ाई पूरी करने में आर्थिक मदद मिल सके सबसे अहम बात है कि इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लड़कियों को ही सम्मिलित किया गया जिनके पास आगे की पढ़ाई करने के पैसे नहीं है |
नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना का उद्देश्य
नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना का प्रमुख उद्देश्य राज्य में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना है जैसा कि आप लोग जानते हैं कि कई ऐसी लड़कियां हैं जो आगे की पढ़ाई तो करनी चाहती हैं लेकिन उनके घर के आगे किसी की इतनी खराब है कि उनके पास आगे की पढ़ाई करने के पैसे नहीं है इसलिए सरकार से आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों को ₹51000 हजार की राशि 12वीं कक्षा पास करने के उनको प्रदान करेगी,
गौरा देवी कन्या धन योजना स्कीम के लाभ
- योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित किया जाएगा
- राज्य में बालिका शिक्षा स्तर को मजबूत किया जाएगा
- गौरा देवी कन्या धन योजना के माध्यम से बालिकाओं को आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनाया जाएगा
- योजना के द्वारा राज्य में बालिका शिक्षा दर में वृद्धि होगी |
Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के लिए योग्यताएं
- उत्तराखंड राज्य का स्थाई निवासी होना आवश्यक है,
- 12 वीं पास
- ST ,SC OBC ,एवं सामान्य श्रेणी पिछड़े वर्ग से संबंध रखने वाली बेटियों को ही इसका लाभ मिलेगा
- ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों की वार्षिक आय 15976 रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए
- शहर में रहने वाले बेटियों की परिवार की सालाना इनकम 21206 रूपए से अधिक नहीं होना चाहिए
- Gaura Devi Kanya Dhan Yojana का विशेष लाभ बीपीएल कार्ड धारकों को ही दिया जाएगा जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं
- अगर कोई अविवाहित छात्रा है तो उसकी उम्र 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए नहीं तो उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा
Gaura Devi Kanya Dhan Yojana | कन्या धन योजनाआवेदन हेतु आवश्यक डॉक्यूमेंट
- बीपीएल प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- 12वीं पास का सर्टिफिकेट
- ग्राम प्रदान द्वारा सत्यापित अविवाहित होने के प्रमाण पत्र
- वोटर आईडी कार्ड
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- छात्रा का रोल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी

gaura devi kanya dhan yojana form pdf
नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना के आवेदन पत्र का अगर आप पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसका तरीका काफी सहज है इसके लिए आप इसके ऑफिशल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं यहां पर आपको इसका आवेदन पत्र पीडीएफ डाउनलोड करने का लिंक उपलब्ध है उस पर क्लिक आप इसके आवेदन पत्र का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं उसका लिंक हम आपको नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं-
नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना फॉर्म कैसे भरें जानें
- सर्वप्रथम आपको official website पर विजिट करना है
- होम पेज ओपन होगा यहां पर आपको आवेदन पत्र का link दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है
- इसके बाद इसका पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगा आप उसे डाउनलोड कर लीजिए
- फिर आप उसका प्रिंट आउट निकाल कर जो भी आवश्यक जानकारी आप से पूछी जा रही है उसका विवरण देंगे
- इसके बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट अपने आवेदन पत्र के साथ अटैच कर अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक या संबंधित विकास खंड कार्यालय य सहायक समाज कल्याण अधिकारी के दफ्तर में जाकर जमा कर देंगे
- इस तरीके से नंदा गौरा धन कन्या योजना में आवेदन कर सकते हैं |
गौरा देवी कन्या धन योजना 2023 last date
गौरा देवी कन्या धन योजना में आवेदन करने की आखिरी तारीख क्या है तो हम आपको बता दें कि प्रत्येक साल इस योजना में 1 अप्रैल से लेकर 30 नवंबर के बीच आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू की जाती है|
How to check Gaura Devi Kanya Dhan Yojana application status
- पहले आपको official website जाना है
- आपके सामने है इसका होम भेजो बहनों का जहां पर आप को आवेदन की वर्तमान स्थिति जानने के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहां पर जो भी जानकारी आप से जो भी जानकारी पूछी जाए उसका सही तरीके से विवरण देंगे
- अब आप को छात्रवृत्ति आवेदन संख्या और कैप्चा कोड का विवरण देने
- फिर आप खोजो के विकल्प पर क्लिक करेंगे
- इसके बाद आपके सामने आपके आवेदन पत्र स्थिति का पूरा डिटेल आ जाएगा |
Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Office Contact details
गौरा देवी कन्या धन योजना के संबंध में अगर आपको कोई भी समस्या या शिकायत है तो हम आपको बता दें कि सरकार के द्वारा योजना संबंधित कांटेक्ट डिटेल जारी किया गया जिस पर फोन कर आप अपनी समस्या का निवारण कर सकते हैं उसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-
Phone: 0135-2674121, 2674122, 2669764
WhatsApp No: 6395221188
Toll free No: 1800-180-4236
मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2023 मे इस तरह करवाये आसानी से चयन