मोबाइल से Online बागेश्वर धाम कि अर्जी कैसे लगाये, नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आज हम आपके लिए लेकर आए है बागेश्वर धाम की नई यात्रा जिसमे आप अब घर बैठे अपने मोबाइल से बागेश्वर धाम की अर्जी लगा सकते है, अब आप अपने सारे दुख: दर्द अपनी सारी परेशानी बागेश्वर महाराज को बता सकते है और स्वयं बागेश्वर महाराज आपसे बात करेंगे बो भी आपके अपने मोबाइल पर जय बागेश्वर धाम,
मोबाइल से Online बागेश्वर धाम कि अर्जी कैसे लगाये
अब मोबाइल से Online Youtube पर से लगेगी अर्जी, Official बागेश्वर धाम सरकार ने बताया कि अब आप मोबाइल से लगेगी अर्जी, गुरूजी Social Media का और टेक्नोलॉजी का बेहतर और अच्छा उपयोग कर रहे है,
जहाँ पर नया अपडेट उन्ही के द्वारा आया है अब मोबाइल से Online ही अर्जी लगने वाली है.
मोबाइल से बात केसे होंगी
साथियों हम आप से निबेदन करते है की ये सूचना जनता तक जरूर पहुचाये लेकिन एक बिनती है आप सभी से की मोबाइल फोन से बागेश्वर महाराज की आपसे हमेसा बात नहीं हो पायेगी और बागेश्वर धाम के सेवको को आप पर्स्नल फ़ोन नहीं लगा सकते.
अर्जी | बागेश्वर धाम |
मोबाइल नंबर | 8120592371 |
मोबाइल से | Call |
बागेश्वर धाम में फ़ोन केसे लगाऐ
साथियो बागेश्वर धाम में आप जब फोन लागए तो आपकी सारी बात रिकॉर्डिंग होंगी और live बात होगी क्यूंकि कई लोग ऐसे होते है जो बागेश्वर धाम के नाम पर आपसे फ्रॉड करते है और जो बागेश्वर धाम असली Official Number – 8120592371 इसी नंबर से बात होंगी,
दूसरी बात लाइव कॉल चर्चा करने के लिए केबल अपनी समस्या बताए कोई पुजा पाठ समझ में नहीं आ रही उसको पूछे इसके लिए आपको दरवार में ही जाना होगा अगर आप सोचे की मोबाइल में हमारी सारी बात होगई तो ऐसा नहीं है.
कोनसी बाते ध्यान में रखना है
साथियों अगर आपकी कोई ऐसी बात है जो आप सिर्फ बागेश्वर धाम महाराज जी को बताना चाहते है और उनसे समस्या का हल पूछना चाहते है तो इसके लिए आपको बागेश्वर धाम खुद जाना होगा और किसी आध्यात्मिक बात करनी है तो इसके लिए भी आप बागेश्वर धाम जा सकते है और हम सबके लिए बागेश्वर धाम के द्वार हमेशा खुले है.

बागेश्वर धाम कि आने वाली कथाएँ कहाँ होनी वाली है ?
बागेश्वर धाम का ऑफिस नंबर क्या है ?
बागेश्वर धाम का Official नंबर 8120592371 है, जिसपर आप Call कर ढकते हो.

निष्कर्ष
जैसा कि हमने जाना कि मोबाइल से Online बागेश्वर धाम कि अर्जी कैसे लगाये, और आप सभी sसे एक निवेदन है कि अगर आपको ये जानकरी अच्छी लगी है तो बागेश्वर धाम के श्रद्धालुओं के साथ share जरूर करें.
मोबाइल से Online बागेश्वर धाम कि अर्जी कैसे लगाये
बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबर बतायें
Official Number - 8120592371 इसी नंबर से बागेश्वर धाम में online मोबाइल से अर्जी लगेगी.
Respected Sir,
Tried many times over mobile but it was busy.Can I get a call back when free ?