शासकीय योजनाओं का लाभ कैसे उठायें ? 2023

Emka News
6 Min Read
शासकीय योजनाओं का लाभ कैसे उठायें ? 2022

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा समस्त विभागों से संबंधित विभिन्न शासकीय योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। ये योजनायें गांव एवं शहरों मैं रह रहे लोगों के कल्याण के लिये है, इन योजनाओं के माध्यम से सभी हितग्राहियों को लाभ पहुंचा जा रहा है, लेकिन जानकारी के अभाव में कई लोग इन योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है,

inline single

शासकीय योजनाओं का लाभ कैसे उठायें ?

लेकिन जानकारी के अभाव में कई लोग इन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। सरकार द्वारा योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के अभियान चलाए जा रहे हैं एवं प्रचार प्रसार किया जा रहा है, सरकार द्वारा संचालित किए जाने वाली मध्य प्रदेश श्रम कल्याण मंडल की योजनायें निम्न है.

शैक्षणिक छात्रवृत्ति

मध्य प्रदेश मंडल द्वारा प्रतिवर्ष पांचवी कक्षा पांचवी से उच्च शिक्षा स्तर तक अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, छात्रवृत्ति प्रवीण सूची तथा आय वर्ग के आधार पर प्रदान की जाती है कुछ छात्रवृत्ति इस प्रकार से प्रदान की जाती हैं, कक्षा पांचवी से सातवीं 650 रुपए प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है,

  • कक्षा आठवीं से 12वीं तक ₹750 प्रति वर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है,
  • कक्षा स्नातक आईटीआई पॉलिटेक्निक ₹900 प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है,                                           
  • कक्षा बीई एमबीबीएस स्नातकोत्तर 1650 रुपए प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है,

छात्रवृत्ति आवेदन पत्र प्रतिवर्ष अगस्त सितंबर माह में प्रतिवर्ष भरे जाते हैं,

inline single

शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार राशि

मंडल द्वारा कक्षा दसवीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्नातक तथा स्नातकोत्तर एवं बीई एमबीबीएस मैं पढ़ने वाले छात्रों को जिन्होंने परीक्षा में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त कियें हों तो उन्हें  प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।

योजना में कक्षा दसवीं एवं 12वीं 1200 के प्रति वर्ष, कक्षा स्नातक स्नातकोत्तर 1250 रुपए प्रतिवर्ष,( प्रथम, द्वितीय,तृतीय वर्ष) बीई एमबीबीएस ₹1900 प्रति वर्ष दी जाती है प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अंतर्गत आवेदन पत्र प्रतिवर्ष जुलाई-अगस्त माह में भरे जाते हैं.

inline single
शासकीय योजनाओं का लाभ कैसे उठायें ? 2022
शासकीय योजनाओं का लाभ कैसे उठायें ? 2022

रियायती मूल्य पर कापियों का वितरण

मंडल द्वारा श्रमिकों के बच्चे जो कक्षा 1 से सातवीं तक मैं अध्ययन कर रहे हैं छात्रों के लिए बाजार मूल्य से न्यूनतम मूल्य पर कापियों का वितरण किया जाता है। योजना के अंतर्गत श्रमिक के प्रत्येक बच्चे को 10 कापि वितरित की जाती है,

My Scheme: My Scheme क्या है ? मोदी ने किया नया Job Portal और कैसे हमारे लिए सहायक है

Mudra Yojana: मुद्रा योजना क्या है ? Mudra Loan Apply Online 2022

विवाह सहायता योजना

इस योजना के तहत श्रमिक की पुत्री की विवाह के लिये 6250 रुपए सहायता राशि प्रदान की जाती है। सहायता के लिए आवेदन पत्र मंडल निर्धारित नियोजक के माध्यम से भरे जाते है। विवाह हेतु बेटी की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। आवेदन पत्र को शपथ पत्र, विवाह पत्रिका एवं आयु प्रमाण पत्र के साथ विवाह तिथि के पहले मंडल कार्यालय में जमा करना चाहिए।

inline single
शासकीय योजनाओं
शासकीय योजनाओं

चिकित्सा क्षतिपूर्ति योजना

इस योजना के अंतर्गत किसी प्रकार की बीमारी होने पर चिकित्सा के लिए चिकित्साल से चिकित्सा करवाने पर इस योजना के जरिये लाभ प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन चिकित्सा दिनांक से 1 वर्ष तक किया जा सकता है। यह सहायता उन्हीं  श्रमिकों को दी जाती है। जिनके पास ईएसआई कार्ड नहीं है तथा जहां ईएसआई के प्रावधान लागू नहीं हैं,

शारीरिक असमर्थता पर सहायता

इस योजना के अंतर्गत उन्हीं व्यक्ति या श्रमिकों को सहायता प्रदान की जाती है किसी भी कार्य करने में असमर्थ है तथा जीविकोपार्जन करने में असमर्थ है सीधे तौर पर कहे तो अपंग एवं विकलांग है वह व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकता है

inline single

ऐसे व्यक्तियों को मध्य प्रदेश सरकार 5000 रू प्रतिवर्ष सहायता राशि प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत हर व्यक्ति लाभ ले सकता है जिसके पास विकलांग प्रमाण पत्र है तथा उन व्यक्तियों को सहायता नहीं प्रदान की जाती है। जिनके पास ईएसआई कार्ड है। वे इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है,

अंतिम संस्कार हेतु सहायता

इस योजना के अंतर्गत श्रमिक की मृत्यु के बाद श्रमिक की पत्नी को अथवा ज्येष्ठ पुत्र को या जो संस्कार करेगा उसको सहायता राशि 3000 रु प्रदान की जाती है। जिसके लिए मंडल से निर्धारित प्रक्रिया पूरी  करने के बाद सहायता राशि प्राप्त की जा सकती है और आवेदक को यह प्रमाणित करना होगा कि श्रमिक आश्रित को अन्य कहीं से सहायता राशि प्राप्त नहीं हुई है आवेदन मृत्यु दिनांक से एक वर्ष तक मान्य होगा।

inline single

[sp_easyaccordion id=”22939″]

Share This Article
Follow:
Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.
Leave a comment