GATE Pariksha 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

गेट परीक्षा 2024 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ हो गई है, जो भी उम्मीदवार गेट परीक्षा 2024 की परीक्षा देना चाहते हैं वह GATE ऑफिशियल वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। गेट का फुल फॉर्म होता है ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग। जो भी उम्मीदवार गेट की परीक्षा देना चाहते हैं वह 29 सितंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।गेट परीक्षा का आयोजन फरवरी 2024 में किया जाना है, भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु के अनुसार गेट परीक्षा 2024 का परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया गया है। गेट परीक्षा का नया पैटर्न gate2024.iisc.ac.in पर जाकर उम्मीदवार पैटर्न चेक कर सकते हैं एवं उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

इस साल आईआईएससी बेंगलुरु द्वारा गेट परीक्षा का आयोजन किया जाना है। इस परीक्षा में केवल 30 पेपर ही आयोजित किए जाएंगे। गेट परीक्षा केवल 100 अंकों की होगी कंप्यूटर  परीक्षा में केवल 180 मिनट का समय दिया जाएगा। जनरल एप्टीट्यूड से 15 अंक और इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स से 13 अंक और बाकी 72 अंक संबंधित विषय से पूछे जाएंगे।

गेट परीक्षा में एक प्रश्न केवल एक अंक या दो अंक का होगा, एक अंक वाले प्रश्न का उत्तर गलत देने पर आपका एक तिहाई अंक काटे जाएंगे। वही दो अंक वाले प्रश्न पर आपके एक तिहाई अंक कट जाएंगे।

GATE Pariksha 2024

GATE 2024 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  •  सबसे पहले आपको गेट की ऑफिशल वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाएं.
  • अब आपको होम पेज पर लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • आपके यहां पर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  •  गेट 2024 के पंजीकरण करने के लिए एक ईमेल, पासवर्ड, और कैपचा कोड को भरें ।
  • पंजीयन करने के बाद अपनी आईडी पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • यहां पर व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता भरकर गेट परीक्षा फॉर्म भरे।
  • अब अपने डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें।
  • इसके बाद परीक्षा फीस का भुगतान करें।
  • इसके बाद एक प्रिंट कॉपी अपने पास रख ले।

गेट 2024 की परीक्षा के लिए योग्यता

  • उम्मीदवार  किसी भी मान्यता प्राप्त या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन के क्षेत्र में इंजीनियरिंग, कला ,कॉमर्स,विज्ञान के क्षेत्र में अंतिम वर्ष या ग्रेजुएशन कंप्लीट होनी चाहिए।
  • गेट परीक्षा 2024 के लिए आयु सीमा तय नहीं की गई है।
  • इसके अलावा किसी अन्य देश से की गई  डिग्री बाले उम्मीदवार भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

GATE का फुल फॉर्म 

गेट का फुल फॉर्म ग्रेजुएशन एप्टीट्यूड टेस्ट एंन इंजीनियरिंग होता है, गेट परीक्षा गेट तथा विभिन्न आईटीआई सेक्टर में M. E/ M. Tech कार्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए किया जाता है।

Upsc Capf Result: यूपीएससी सीआरपीएफ 2022 का रिजल्ट किया जारी कैसे चेक करे ऑनलाइन रिजल्ट ?

UPSC Engineering Services Examination Online Form 2024

Share On
Emka News
Emka News

Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *