आईटीआई का भविष्य क्या है

नमस्कार दोस्तों स्वागत है एक नए ब्लॉग में आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे आईटीआई का भविष्य क्या है जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि आज के समय युवाओं के द्वारा आईटीआई का कोर्स किया जा रहा है ऐसे में उनके मन में सवाल आता है कि आईटीआई करने के बाद कौन-कौन से जॉब के विकल्प उनके लिए उपलब्ध होंगे और नौकरी अगर उनको मिलती है तो पैसे कितने मिलेंगे इन सभी चीजों के बारे में हम आपको विस्तार पूर्वक आर्टिकल में विवरण देंगे आपसे अनुरोध है कि आर्टिकल पर बने रहें आइए जानते हैं- 

आईटीआई का भविष्य क्या है? 

आईटीआई का भविष्य भारत में काफी उज्जवल है जैसा की आप लोगों को मालूम है की आईटीआई 1 या 2 साल का कोर्स होता है और अगर आप इसे पूरा कर लेते हैं तो आपको नौकरी बहुत जल्द मिल जाती है

यही वजह है कि युवाओं के द्वारा आईटीआई का कोर्स अधिक किया जा रहा है ध्यान देने की बात है कि आईटीआई में कई प्रकार के ट्रेड होते हैं आप हमें अपनी पसंद के किसी भी ट्रेड में आईटीआई कोर्स कर सकते हैं |

भारत सरकार के द्वारा भी आईटीआई को प्रसारित करने के लिए कई प्रकार के कोर्स संचालित किए जाते हैं जिसे पूरा करने के बाद युवाओं को नौकरी भी उपलब्ध करवाया जाता है इसलिए कुल मिलाकर आईटीआई का भविष्य भारत में काफी बेहतर और शानदार है

आईटीआई वेल्डर क्या है

आईटीआई कोर्स करने में खर्च कितना आता है

आईटीआई का कोर्स कर रहे हैं तो खर्च कितना होगा इस बात पर निर्भर है कि आपने कहां से आईटीआई का कोर्स किया है उदाहरण के तौर पर सरकारी संस्थान से आईटीआई कोर्स करने पर बहुत ही कम पैसा खर्च करना पड़ता है जबकि प्राइवेट में उसकी फीस अधिक होती है

 यही वजह है कि लोग अधिक संख्या में सरकारी संस्थान से आईटीआई का कोर्स करते हैं लेकिन इसके लिए आपको प्रवेश परीक्षा देना होगा तभी जाकर आपका दाखिला सरकारी संस्थान में हो पाएगा |

 सरकारी संस्थान में आईटीआई का कोर्स मुफ्त में करवाया जाता है जबकि प्राइवेट में इसके लिए 10,000 से लेकर ₹30000 तक की राशि का भुगतान करना पड़ता है

आईटीआई में 2 साल का कोर्स कौन सा होता है?

आईटीआई में 2 साल का कोर्स कौन-कौन सा है तो उसका पूरा विवरण हम आपको नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं आइए जानते हैं-

  • वायरमैन
  • टर्नर
  • फिटर
  • इलेक्ट्रीशियन
  • मशीनिस्ट
  • वेल्डर

Note: आईटीआई में 2 साल का कुल मिलाकर 50 कोर्स उपलब्ध है इन सब के बारे में पूरी जानकारी अगर आपको प्राप्त करना है तो हम आपको नीचे आरटीआई के अंदर 2 साल के कौन-कौन से कोर्स उपलब्ध हैं उसका पूरा पीडीएफ फाइल उपलब्ध करवा रहे हैं

pdf file

1 साल का आईटीआई कोर्स कौन सा होता है?

1 साल का आईटीआई कोर्स कौन कौन सा है हालांकि 1 साल के आईटीआई कोर्स में कई प्रकार के ट्रेड हैं लेकिन नीचे हम आपको कुछ महत्वपूर्ण 1 साल के आईटीआई कोर्स का विवरण दे रहे हैं

  • पेंटर
  • प्लंबर
  • डीजल मैकेनिक
  • वेल्डर
  • कारपेंटर
  • कोपा

आईटीआई में कितना प्रतिशत लाना आवश्यक है

आप आईटीआई का कोर्स कर रहे हैं तो आप नौकरी प्राप्त करने के लिए आईटीआई में अच्छे नंबर लाने होंगे तभी जाकर आप का चयन बड़ी-बड़ी कंपनियों में हो पाएगा तो हम आपको बता दें कि आईटीआई कोर्स में अगर आपने एग्जाम दिया है तो आपके पास इस नंबर 70% से लेकर 80% के बीच होने चाहिए तभी जाकर आपको अच्छी नौकरी मिल पाएगी

आईटीआई
iti

NCVT MIS: अभी करें iti कि Marksheet, Certificate Download

आईटीआई में अच्छा कोर्स कौन सा है

आईटीआई के अंदर ऐसे तो अनेकों प्रकार की पोस्ट है लेकिन हम आपको आईटीआई में ऐसे कोर्स के बारे में बताएंगे जो काफी फेमस है और अगर आप इस कोर्स का कर जाते हैं तो आपको अच्छी नौकरी मिल सकती है उसका पूरा विवरण नीचे दे रहा है-

  • वेल्डर
  • कोपा
  • कंप्यूटर हार्डवेयर
  • कारपेंटर
  • प्लंबर
  • वायरमैन
  • मशीनस डीजल
  • मैकेनिक
  • फिटर 

आईटीआई के लिए कौन सा विषय सबसे अच्छा है

आईटीआई का कोर्स साइंस स्टूडेंट के लिए बेहतर है क्योंकि आप लोगों को मालूम है  जब आप आईटीआई का कोर्स करेंगे तो वहां पर साइंस मैथ से संबंधित चीजें बनाई जाती हैं क्योंकि आईटीआई के क्षेत्र में मैथ थ्योरी और ड्राइंग संबंधित चीजें भी पढ़ाई जाती है इसलिए अगर आपके पास मैथ का ज्ञान है तो आईटीआई आपके लिए बेस्ट कोर्स है,

ITI Admit Card Download कैसे करें ? All Trade

आईटीआई करने के बाद वेतन कितना मिलता है

आईटीआई का कोर्स अगर आपने पूरा कर लिया है और आपको भी नौकरी मिल गई है तो आपके मन में चला जाता होगा कि आईटीआई कोर्स के बाद वेतन कितना मिलता है तो हम आपको बता दें कि वेतन इस बात पर निर्भर कर रहा है क्या आपने कौन सा आईटीआई कोर्स किया है क्योंकि आईटीआई कोर्स के मुताबिक ही आपको वेतन मिलेगा उदाहरण के तौर पर अगर आपने फिटर का कोर्स किया है

तो आपको शुरुआती दिनों में 10,000 से लेकर ₹12000 मिलेंगे और अगर आपने पॉलिटेक्निक किया है तो 25000 से लेकर ₹30000 सैलरी होगी और जैसे-जैसे आपके अनुभव बढ़ेंगे आपकी सैलरी लाखों में पहुंच सकती है और अगर आपको सरकारी नौकरी मिल गई तो आपकी सैलरी शुरुआती दिनों में सातवें वेतन आयोग के अनुसार ₹25500 होगा,

आईटीआई कोर्स करने वाले प्रमुख संस्थान

  • राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT)
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT)
  • राष्ट्रीय बटन बोर्ड शिक्षा परिषद (NCVT)
  • राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड (STET)
  • श्रमिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI)

Iti All course Code

Faq

  • आईटीआई करने के बाद वेतन कितना मिलता है

    आपको शुरुआती दिनों में 10,000 से लेकर ₹12000 मिलेंगे और अगर आपने पॉलिटेक्निक किया है तो 25000 से लेकर ₹30000 सैलरी होगी

  • आईटीआई के लिए कौन सा विषय सबसे अच्छा है

    आईटीआई के क्षेत्र में मैथ थ्योरी और ड्राइंग संबंधित चीजें भी पढ़ाई जाती है इसलिए अगर आपके पास मैथ का ज्ञान है तो आईटीआई आपके लिए बेस्ट कोर्स है,

Share On
Emka News
Emka News

Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *