Rbi के नये Deputy Governor कौन है ?

Rbi के नये Deputy Governor कौन है ?, हालही मे Rbi की Press रिलीज़ से पता चला है की Rbi के Deputy Governor जोकि 26 जून से नये Governor के रूप मे आ गए हैं, जिनका नाम हैं Shri Swaminathan J (श्री स्वामीनाथन)

Rbi के नये Deputy गवर्नर

भारत सरकार नें 21 जून को श्री स्वामीनाथन को आगे 3 साल की अवधि तक या आगे आने वाले आदेश तक Rbi के deputy Governor के पद पर श्री स्वामीनाथन जी नियुक्त रहेंगे,

श्री स्वामीनाथन डिप्टी गवर्नर नियुक्त होने से पहले भारतीय स्टेट बैंक (Sbi) के प्रबंध निदेशक (कॉर्पोरेट बैंकिंग और सहायक) थे,

Sbi के साथ अपने 34 वर्षों से अधिक के करियर में, श्री स्वामीनाथन ने कॉर्पोरेट और अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग, खुदरा और डिजिटल बैंकिंग, वित्त और आश्वासन कार्यों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है। 

श्री स्वामीनाथन Yes Bank, NPCI, एनपीसीआई इंटरनेशनल, Jio Payment bank के बोर्ड और Sbi की गैर-बैंकिंग सहायक कंपनियों के बोर्ड में निदेशक थे

Rbi New Deputy GovernorShri Swaminathan J (श्री स्वामीनाथन)
Date21 jun 2023
HistoryAt SBI, Jio Payment bank, NPCI etc.
atRBI
Rbi के नये Deputy Governor कौन है ?
Rbi के नये deputy Governor
Rbi के नये deputy Governor

Rbi: Rbi नें इस Co-Operative बैंक का लाइसेंस रद्द किया

8 बैंको के साथ Rbi नें 4 सिबिल स्कोर कंपनियों पर बड़ी पेनाल्टी लगाई 26 जून

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न