फ़ोन गुम हो जाने के बाद सबसे पहले करें ये काम, Stolen Phone Block and Unblock,
अगर हमारा फोन गुम हो जाए तो हमें सबसे पहले यह काम करने होते हैं जो कि भारत सरकार ने भी एक अपना पोर्टल लॉन्च कर दिया है, जिनके फोन गुम हो जाते हैं उनको सबसे पहले यह काम कर लेने चाहिए,
हमारा फोन कई बार चोरी हो जाता है या फिर कहीं गिर जाता है या फिर कोई उसको चुरा लेता है तो सबसे पहले हमें उसको ढूंढने का प्रयत्न करना चाहिए मतलब कि जो जीमेल आईडी और पासवर्ड मोबाइल के अंदर डाला हुआ है या जिस जीमेल से उस फ़ोन मे लॉगिन है,
उसी जीमेल आईडी को अपने दूसरे फोन से लॉगिन करके उसकी जो लोकेशन है उसका हमें पता करने का प्रयास करना चाहिए और फिर भी अगर आपका फोन का लोकेशन ट्रैक नहीं हो पा रहा है तो आपको सबसे पहले अपने फोन को ब्लॉक करना होगा,
फ़ोन को IMEI नंबर से भारत सरकार ने एक portal लॉन्च किया वहाँ से आप फ़ोन को ब्लॉक कर सकते हैं,
फ़ोन गुम हो जाने के बाद सबसे पहले करें ये काम
- उसी जीमेल id को लॉगिन करें दुसरे फ़ोन या लैपटॉप मे जोकि फ़ोन गुम चुका है,
- Find my Device करें,
- आपके फ़ोन कि लोकेशन पता चलेगी,
- आप लोकेशन के हिसाब से फ़ोन को ढूंढ सकते हैं,
- अगर फ़ोन on हैं तो आपको आपका फ़ोन मिल जायेगा
फ़ोन गुम हो जाने के बाद फ़ोन ब्लॉक कैसे करें IMEI नंबर से
IMEI नंबर से गुमे हुए फ़ोन को ब्लॉक करना आसान हैं, भारत सरकार ने नया PORTAL लॉन्च किया है जहाँ पर आप गुमे हुए फ़ोन को ब्लॉक कर सकते हैं, इस Portal का नाम हैं CEIR
CEIR PORTAL से आप फ़ोन को ब्लॉक कैसे करें
- पुलिस कंप्लेंट करें,
- सबसे पहले यहाँ click करें और वेबसाइट पर जाएँ
- Block Stolen/Lost Mobile पर क्लिक करें,
- जो जानकारी नीचे दीं गई है उसको डाले,
- Mobile Number 1 व Mobile Number 2 डाले,
- IMEI 1 और IMEI 2 डाले,
- Device का Brand चुने (company नाम)
- Device मॉडल चुने, Invoice Upload करें,

- Lost Information भरे,
- Mobile के मालिक कि पर्सनल जानकारी डाले,
- OTP डाले,
- सबसे नीचे check box पर Tick करें,
- submit करें.
आपकी रिक्वेस्ट दर्ज हो जाएगी, आपके IMEI नंबर से आपका फ़ोन ब्लॉक हो जायेगा, अगर आपका फ़ोन मिल जाता हैं तो उसी वेबसाइट पर जाकर आप अपने फ़ोन को अनब्लॉक करवा सकते हैं
मिले हुए Mobile को अनब्लॉक कैसे करें
- यहाँ click करके अनब्लॉक पेज पर जाएँ,
- जो Request ID मिली थी उसको डाले,
- Mobile नंबर डाले,
- Reason select करें,
- कैप्चा डाले,
- Mobile नंबर डाले,
- OTP डाले
- Submit करें

और इस तरिके से आप अपने फ़ोन को Unblock और Block कर सकते हैं, अगर आपका Phone गुम जाएँ तो ये काम जरूर करें, इससे आपका Data भी लीक नहीं होगा.
क्या है mAh Ah Wh मे अंतर in hindi
एक Whatsapp को 4 फ़ोन मे कैसे चलाये ?
[sp_easyaccordion id=”37526″]