Internet क्या है Internet और Web के बारे में इंटरनेट पर निबंध

Internet क्या है Internet और Web के बारे में, तो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं इंटरनेट के बारे में और आज हम जानेंगे कि इंटरनेट क्या है और इंटरनेट और वेब इन सभी के बारे में आज हम आपको जानकारी देने वाले हैं,

तो आइए जानते हैं कि इंटरनेट क्या है कैसे काम करता है और उसके आविष्कारक कौन है इंटरनेट के बारे में आज हम पूरी जानकारी आपको देने वाले हैं.

Internet क्या है

इंटरनेट और वेब को लेकर लोग अक्सर भ्रम में पड़ जाती हैं लेकिन वास्तव में दोनों एक नहीं है इंटरनेट वास्तव में भौतिक नेटवर्क है जैसे तवर के बलों और सेटेलाइट के द्वारा तैयार किया जाता है,

इंटरनेट विश्व की लाखों कंप्यूटर और संसाधनों को आपस में जोड़ता है जबकि अब इंटरनेट पर मौजूद संसाधनों के लिए मल्टीमीडिया इंटरफ़ेस का कार्य करता है ,

प्रस्तावना

इंटरनेट को संक्षिप्त में नेट भी कहा जाता है जिसमें किसी कंप्यूटर पर कार्यरत व्यक्ति इंटरनेट से जुड़े किसी व्यक्ति से सूचना प्राप्त कर सकता है सर्वप्रथम 1969 में अमेरिका सरकार ने रक्षा मंत्रालय की एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी इसका प्रयोग किया गया इसका उद्देश्य यह था कि विश्वविद्यालय में किए गए अनुसंधान कार्यों की सूचनाएं दूसरे कंप्यूटर को दे सकें,

Internet क्या है
Internet क्या है

1980 के दशक के अंतिम वर्षों में इंटरनेट के द्वारा सामान्य सूचनाएं सामान्य लोगों तक पहुंचने लगी , इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर ने मासिक किराया लेकर डेप्प कनेक्शन देना प्रारंभ कर दिया इससे यूजर को ईमेल ग्रुप डिस्कशन तथा फाइल के ट्रांसफर की सुविधा मिलने लगी

1989 में वर्ल्ड वाइड वेब का आविष्कार हुआ 1990 के दशक के प्रारंभिक वर्षों में ईमेल और ऑनलाइन चैट में इंटरनेट की लोकप्रियता तथा उपयोगिता में क्रांतिकारी सुधार किया,

Internet कैसे चलता है Tower से, Satellite से या Cable से ?

internet

Internet

वर्तमान में लगभग 3400 मिलियन से ज्यादा उपयोग करता दुनिया में इंटरनेट के  हो चुके हैं, इंटरनेट के जरिए किसी को मैसेज भेज सकते हैं नए दोस्त बना सकते हैं बैंकिंग, शॉपिंग, शैक्षणिक, गेम खेलना, म्यूजिक सुनना , मूवी देखना आदि कार्य हम घर बैठे कर सकते हैं,

इंटरनेट का सबसे बड़ा लाभ यह है कि कंप्यूटर पर इसका इस्तेमाल कहीं पर भी कर सकते हैं ऐसे घर में स्कूल में ऑफिस में रेस्टोरेंट में सभी जगह,

Internet क्या है
Internet क्या है

 इंटरनेट में लोकल रीजनल नेशनल और इंटरनेशनल नेटवर्क शामिल हैं हर नेटवर्क किसी निजी अथवा संस्था की संपत्ति होते हैं लेकिन इंटरनेट पर किसी अकेली संस्था या संगठन का नियंत्रण और मालिकाना हक नहीं है इंटरनेट पर संस्था केवल अपने नेटवर्क को मेंटेन करने के लिए जिम्मेदार है

इंटरनेट काम कैसे करता है

विश्व भर के विभिन्न  प्रयोक्ता को इंटरनेट कनेक्शन देने के लिए इंटरनेट नियंत्रण संगठन ने प्रत्येक देश में कुछ इंटरनेट सेवा प्रदायक या इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर नियुक्त किए हैं भारत में आईएसपी के रूप में विदेश संचार निगम लिमिटेड को नियुक्त किया गया है,

VSNL आगे विभिन्न टेलीफोन विभागों तथा प्राइवेट कंपनियों को कनेक्शन देता है प्रयोक्ता  तथा उनके कंप्यूटर टेलीफोन लाइन से जुड़े होते हैं जब भी कोई कंप्यूटर उपयोगकर्ता इंटरनेट से जुड़ना चाहता है तो उसे इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से इंटरनेट कनेक्शन लेना पड़ता है यूजर कनेक्शन को विभिन्न प्रकार से ले सकता है,

  1. Dial up connection 
  2. TCP/IP 
  3. Leased Line 
  4. ISDN Line 

इंटरनेट का पूरा नाम इंटरनेशनल नेटवर्क है इंटरनेट हजारों लाखों स्वतंत्र कंप्यूटर नेटवर्क का ऐसा संयुक्त नेटवर्क है जिसमें हमें प्रत्येक नेटवर्क एक ऐसे संसाधन या माध्यम से जुड़ा होता है जिसकी सहायता से यह अन्य नेटवर्क से सूचनाओं का आदान प्रदान करता है,

इंटरनेट एक विश्वव्यापी जाल है जो समान प्रोटोकॉल का अनुपालन कर डाटा एवं सूचनाओं का आदान प्रदान करता है इसे  नेटवर्को का नेटवर्क भी कहा जाता है यह विश्व भर में फैला हुआ है सरकारी कंप्यूटर नेटवर्क को आपस में जोड़ने से होता है इसका उपयोग सूचना टेक्स्ट, ग्राफ, चित्र, तथा वीडियो को इंटरनेट पर भी देख सकते हैं और निकाल सकते हैं और वांछित सूचना प्राप्त कर सकते हैं 

इंटरनेट के पिताVint Cerf
कैसे चलता हैकेबल से
internet का शुरुआती नामArpanet
ArpanetAdvance Research Project Agency Network
पहला उपयोगसुरक्षा के लिए
कब उपयोग हुआ1969 में
NSF का पूरा नामNation Science Foundation Network
इंटरनेट कैसे बनाArpanet + NSFNET = 1970 के दशक में
Internet Protocol TCP/Ip
Internet क्या है

internet explorer क्या है ?

इंटरनेट एक्सप्लोरर एक वेब ब्राउज़र है जिसके द्वारा हम इंटरनेट से कनेक्ट हो पाते हैं और इंटरनेट एक्सप्लोरर विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में आता है जिसके द्वारा हम इंटरनेट को चला पाते हैं और इंटरनेट से कनेक्ट हो पाते हैं बिना ब्राउज़र के हम इंटरनेट से कनेक्ट नहीं हो सकते हैं दुनिया का सबसे पहला वेब ब्राउज़र WWW  है

Web Browser के प्रकार

Phone को Computer कैसे बनाये