2000 के नोट को वापिस लेने जा रहा है RBI, जानिए क्या है 2000 के नोट की पूरी सच्चाई

Emka News
4 Min Read
2000 के नोट को वापिस लेने जा रहा है RBI, जानिए क्या है 2000 के नोट की पूरी सच्चाई

2000 के नोट को वापिस लेने जा रहा है आरबीआई, इस तारीख तक कर सकेंगे नोट वापिस

inline single

इस बीच की सबसे बड़ी खबर यह निकलकर के आ रही है की भारतीय रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया 2 हजार के नोट को बंद करने जा रही है अब हम आपको बता दे की 2 हजार रूपये की नोट भारतीय बाजार की सबसे बड़ी करेंसी है और अब इसे भारत सरकार बंद करने के लिए जा रही है RBI ने ट्विटर अकाउंट पर कमेंट करके यह जानकारी लोगों तक पहुंचाई।

देश की सबसे बड़ी करेंसी 2 हजार के नोट को अभी पूरी तरह से बंद नही किया है फिलहाल अभी यह अभी चलन मे रहेंगे लेकिन 23 मई 2023 के बाद इन्हे नहीं चलाया जा सकता है RBI ने सभी बैंको को आदेश जारी करते हुए कहा है की अब 2 हजार रूपये के नोट किसी भी ग्राहकों को नहीं दिए जाये।

30 सितम्बर है डेडलाइन

RBI ने 2 हजार के नोट बंद करने के साथ ही यह जानकारी भी दे दी है की अब से लेकर 30 सितम्बर 2023 तक ही 2 हजार रूपये के नोट को बैंको मे जमा किया जायेगा इसके बाद आप 2 हजार के नोट को जमा नहीं कर सकते है और यह कागज का एकमात्र टुकड़ा बन कर रह जायेगा।

inline single

इसके साथ ही RBI ने आदेश जारी करते हुए कहा है की एक बार अधिकतम 20 हजार रूपये जमा किये जा सकेंगे मतलब की 10 नोटों से अधिक को आप अपने बैंक मे जमा नहीं कर सकते है।

2000 के नोट को वापिस लेने जा रहा है RBI, जानिए क्या है 2000 के नोट की पूरी सच्चाई
2000 के नोट को वापिस लेने जा रहा है RBI, जानिए क्या है 2000 के नोट की पूरी सच्चाई

अब जानिए 2 हजार के नोट का इतिहास

अब हम आपको बता दे की 2 हजार का नोट भारतीय अर्थव्यवस्था मे कब आया और कितने समय तक इसका निर्माण चालू रहा, इस पूरी बात की जानकारी हम आपको एक-एक करके बता देते है।
● 2000 के नोट का निर्माण साल 2016 मे उस समय हुआ था जब सरकार ने 500 और 1000 के नोटों को चलाना बंद कर दिया था तब उस समय 1000 के नोट की जगह 2000 के नोट की नयी करेंसी भारतीय अर्थव्यवस्था मे आयी थी।
● जिस समय 2000 के नोट का का निर्माण हुआ था तब इसके नोटों का फैलाव बाजार मे 50 प्रतिशत था।
● अब इसका उपयोग बाजार मे 10 प्रतिशत से भी कम है।
● जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है की 2000 के नोटों का बनना भारत मे 2019 के बाद पूरी तरह से बंद हो गया था।
● अब इसको लेकर एक और बड़ा फैसला सरकार ने किया है जो की यह है की अब 2000 के नोटका सिर्कुलेशन बंद होगा।
● 23 मई से 30 सितम्बर तक नोटों को बैंक मे जमा किया जा सकेगा।
● भारत के किसी भी बैंक मे जाकर नोटों को बदला जा सकता है।
● एक बार 20 हजार रूपये सरकार वापिस करेंगी।
● मौजूदा नोट भारतीय बाजार मे अभी चलते रहेंगे।

inline single

क्या होंगी नोट वापसी की प्रोसेस

₹2000 बैंकनोट – 2000 के नोट हुए बंद

inline single

सरकारी जमीन के पट्टे कैसे बनवाये 2023 जाने यहाँ पूरी प्रोसेस

Share This Article
Follow:
Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.
Leave a comment