Bageshwar Dham: नेपाली लड़की पहुंची बागेश्वर धाम, कहा की गुरूजी मेरा कन्यादान ले

Emka News
3 Min Read
Bagheshwer Dham: नेपाली लड़की पहुंची बागेश्वर धाम, कहा की गुरूजी मेरा कन्यादान ले 

Bageshwar Dham: नेपाली लड़की पहुंची बागेश्वर धाम, कहा की गुरूजी मेरा कन्यादान ले, Bageshwar Dham: नेपाली लड़की पहुंची बागेश्वर धाम, कहा यहाँ से जाने का मन नहीं कर रहा

inline single

Bageshwar Dham: 26 साल के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी अपने पर्चे के माध्यम से लोगों की परेशानियों को दूर करने के कारण अब बागेश्वर सरकार केवल अपने देश मे हि नहीं बल्कि भारत के आस पास के देशो मे भी बहुत लोकप्रिय होते जा रहे है। उनके भक्तो की संख्या दिन प्रीतिदिन बढ़ती जा रही है।

इसी बीच नेपाल की एक लड़की यूट्यूब पर वीडियो के माध्यम से बागेश्वर धाम से जुड़ गयी और अब वह बागेश्वर धाम मे आयोजित 121 कन्या विवाह समारोह के आयोजन की खबर मिलते हि बागेश्वर धाम आ गयी।

Bageshwar Dham: क्या कहा नेपाली लड़की ने

नेपाली लड़की ने कहा कि जब मैंने सही है उनका वीडियो यूट्यूब पर देखा तो मुझे यकीन नहीं हो रहा था मैं सोच रही थी कि ऐसा कैसे हो सकता है कि गुरुदेव जी किसी भी व्यक्ति की परेशानियों को एक पर्चे में लिख सकते हैं और उनकी इन सभी परेशानियों को दूर कर दें

inline single

मैं उनकी यूट्यूब पर रोज वीडियो देखने लगी कोई एक बार जब की राम कथा का आयोजन नागपुर में किया गया तब 5 जनवरी को मैं पहली बार उनकी लाइव कथा सुनने के लिए भारत के नागपुर आयी और अब उसके बाद जब मुझे पता लगा कि बागेश्वर धाम पर महाशिवरात्रि के दिन 121 कन्याओं के विवाह का समारोह आयोजित किया जा रहा है

तो मै यहाँ बागेश्वर धाम  के ग्राम गड़ा में आ गयी। नेपाली लड़की बोलती है की यहां पर इतना अच्छा लग रहा है कियहां से जाने का मन नहीं हो रहा है यहां से जाने की सोचने पर ही रोना आता है।

inline single
Bagheshwer Dham: नेपाली लड़की पहुंची बागेश्वर धाम, कहा की गुरूजी मेरा कन्यादान ले 
Bagheshwer Dham: नेपाली लड़की पहुंची बागेश्वर धाम, कहा की गुरूजी मेरा कन्यादान ले 

बागेश्वर धाम में शादी करने की इच्छा जताई

नेपाली लड़की ने कहा की मै चाहती हु की अगली साल महाशिवरात्रि के अवसर पर बागेश्वर मे उनकी शादी हो और स्वयं बागेश्वर सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी मेरा कन्यादान ले साथ हि भारत के हिन्दू राष्ट्र होने की बात का भी उसने समर्थन किया और कहा की ये बिलकुल सही है नेपाल भी पहले एक हिन्दू राष्ट्र था।

Bageshwar Dham: मुख्यमंत्री “शिवराज सिंह चौहान” पहुँचे बागेश्वर धाम, जाने क्या कहा शिवराज सिंह चौहान ने

Bagheshwer Dham: बागेश्वर सरकार ने किया चमत्कार 6 पर्चे बनाये, ZEE NEWS और News24 के पत्रकार जिसको लेकर आये पर्चा उन्ही का निकला

Share This Article
Follow:
Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.
Leave a comment