Fd: इस bank मे खाता खुलवाये यहाँ मिलेगा FD पर सबसे ज्यादा ब्याज, 8.55% तक का ब्याज

Fd: इस bank मे खाता खुलवाये यहाँ मिलेगा FD पर सबसे ज्यादा ब्याज, 8.55% तक का ब्याज

दोस्तों हम सभी किसी न किसी बैंक में खाता खुलवाते ही हैं, लेकिन कई बार हम एफडी को उसी बैंक अकाउंट में करवा लेते हैं जो बैंक अकाउंट हमारा पहले से मौजूद है हम कभी भी यह नहीं देखते हैं कि कौन सा बैंक सबसे ज्यादा एफडी पर ब्याज दे रहा है, हम कई बार ऐसे बैंक में खाता खुलवाते हैं जिसका रेट ऑफ इंटरेस्ट भी कम है और एफडी पर ब्याज भी बहुत कम मिलता है और कई बार तो हम प्राइवेट बैंकों में भी खाता खुलवाते हैं हालांकि उनका रेट ऑफ इंटरेस्ट और एफडी पर ब्याज भी बहुत कम रहता है,

 तो प्रश्न ही आता है कि हम किस बैंक में खाता खुलवाये जिससे रेट ऑफ इंटरेस्ट और हमें fd पर ब्याज भी सबसे ज्यादा मिलें, और ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा पाए Fd पर, कई बार ऐसा भी होता है कि हमें सिर्फ 1 दिन अधिक का एफडी करवाने पर हमें दिल से तीन पर्सेंट अधिक का ब्याज मिल जाता है एफडी करवाने पर लेकिन उसकी हमें जानकारी नहीं होती है, और हम 365 दिन की ही एफडी करवा लेते हैं लेकिन कई बार 366 दिन की एफडी कराने पर एक से डेढ़ परसेंट तक का ब्याज हमें ज्यादा मिल जाता है और बैंक वाले यह जानकारी हमें नहीं देते हैं,

किस bank मे खाता खुलवाये जिससे Fd पर व्याज सबसे ज्यादा मिले?

सरकारी बैंक – Canara Bank जोकि 1 साल और 2 महीने कि fd पर – 7.25% और 1 साल पर 7% ब्याज देता हैं.

प्राइवेट बैंक – Rbl Bank जोकि 1 साल 3 महीना की fd पर 7.80% और 1 साल पर 7% का ब्याज देता हैं.

Small फाइनेंस बैंकJana Small Finance Bank 366 दिन पर 8.50% और 1 साल पर 7.25% ब्याज देती हैं.

 जैसा कि आपने देखा कि सबसे ज्यादा जो ब्याज दे रही है एफडी पर उस बैंक का नाम है जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक बल्कि हो सकता है कि आपने इस बैंक का नाम सुना भी ना हो लेकिन यह बैंक आपको एफडी करवाने पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रही है सरकारी और प्राइवेट बैंक भी बहुत कम ब्याज दे रहे हैं, इस बैंक के मुकाबले, और अगर बात करी जाए सरकारी बैंकों मे से तो केनरा बैंक सबसे ज्यादा एफडी पर ब्याज दे रही है, और प्राइवेट बैंक की बात करें तो आरबीएल बैंक सबसे ज्यादा ब्याज दे रही है यह तीनों सेक्टर में 3 बैंक के सबसे ज्यादा ऊपर है जो की एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज देती हैं,

लेकिन अगर कस्टमर्स की बात करी जाए तो सबसे ज्यादा कस्टमर एचडीएफसी बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के है लेकिन इन दोनों के एफडी पर ब्याज बहुत कम देखने को मिलते हैं,

note – समय समय पर ये रेट बदलते रहते हैं बैंक की वेबसाइट पर चेक कर लें.

अगर bank डूब गया तो मेरा पैसा वापिस कैसे मिलेगा?

 हाइपोथेटिकली: अगर कोई बैंक जो भी भारत में बैंक है अगर कोई बैंक डूब जाता है और आपकी खाते में ₹500000 हैं या फिर आपने एफडी कराया हुआ है तो क्या आपका पैसा वापस मिलेगा या नहीं? तू हम आपको बता दें कि भारत में जितने भी बैंक हैं वह सभी बैंक डीआईसीजीसी (DICGC)से insured हैं, इसका मतलब यह हुआ कि अगर आपके खाते में ₹ लाख हैं और बैंक डूब भी जाता है तो आरबीआई आपको 5लाख ₹ तक आपका पैसा दे देगा अगर ₹500000 से ज्यादा है तो आपके सिर्फ 500000 ही मिलेंगे बाकी का पैसा आपको नहीं मिलेगा, मतलब कि भारत की हर एक बैंक का हर एक बैंक खाता में ₹500000 तक SAFE हैं,

घर बैठे Yono Sbi को चालू करने के 3 सबसे आसान तरीके

Best Bank For Fixed Deposit जून 2023 Latest | कौन सा bank सबसे ज्यादा Fd पर व्याज देता हैं

Share On
Emka News
Emka News

Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *