voter लिस्ट मे नाम कैसे देखे 2023

voter लिस्ट मे नाम कैसे देखे, voter list name check, voter list name check 2023, voter id list

voter लिस्ट मे नाम कैसे देखे अगर आप भी इस टॉपिक को इंटरनेट पर सर्च करते हैं तो हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे I

इसलिए अगर आप आर्टिकल को आखिर तक पढ़ेंगे तो आपको पूरी बात समझ में आ जाएगी I जैसा कि आप लोग जानते हैं कि वोटर कार्ड एक प्रकार का आवश्यक डॉक्यूमेंट है इसके माध्यम से हम अपने मत का प्रयोग कर अपने लिए सही सरकार का चयन करते हैं,

इसके अलावा voter card  के माध्यम से कई प्रकार के आवश्यक डॉक्यूमेंट आप बना सकते हैं  I इसलिए अगर आपने वोटर कार्ड के लिए आवेदन किया है और उसके लिए वोटर कार्ड लिस्ट जारी की गई है I

उसमें अगर आप अपना नाम चेक करना चाहते हैं लेकिन आपको उसकी प्रक्रिया के बारे में कोई जानकारी नहीं है क्या आप कैसे वहां पर नाम चेक कर सकते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बनी रहे चलिए शुरू करते हैं

Indian Voters List मे Online नाम कैसे देखे

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां की चुनाव प्रक्रिया में सरकारों का चयन बोर्ड के माध्यम से होता है और वोट देने का अधिकार उसको ही होता है जिसके पास वोटर कार्ड होता है ऐसे में हर एक राज्य में चुनाव के पहले वोटर लिस्ट जारी की जाती है I

उन में उन लोगों के नाम से अमृत होते हैं जिन्होंने वोटर कार्ड के लिए आवेदन किया था और ऐसे में अगर आपने भी आवेदन किया है और वोटर लिस्ट जारी हुई है उसमें आप अपना नाम देखना चाहते हैं,

hindi text को image पर कैसे लिखें 2023

ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाये 2023

लेकिन उसकी प्रक्रिया आपको समझ में नहीं आ रही है क्या आप कैसे घर बैठे वोटर लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन देखेंगे तो हम उसका पूरा विवरण आपको नीचे बिंदु अंसा दे रहे हैं आइए जानते हैं – 

  • सबसे पहले आपको गूगल में जाना होगा और वहां पर Eci Gov In लिख कर सर्च करें
  • अब आप सबसे पहली लिंक ECI (https://eci.gov.in) पर क्लिक करेंगे
  • अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे
  • अब आप नीचे की तरफ Search Name In Voter List पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आप को जारी रखें का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है
  • इसमें आप नाम अंग्रेजी या हिंदी किसी एक में लिखेंगे
  • पिता/पति  आप अपने पिता का नाम हिंदी और इंग्लिश में लिखे और अगर आपकी शादी हो गई है तो आप अपने पति का
  • जन्म तिथि का विवरण देंगे
  • जेंडर का चयन करेंगे अगर आप पुरुष है तो पुरुष और महिला है तो महिला का यहां पर आपको सिलेक्शन करना होगा
  • राज्य/State:- यहां पर राज्य चयन करना होगा
  • जिला/District:- अब आप इसमें अपने जिले का नाम सेलेक्ट करें
  • विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र/Assembly Constituency: का यहां पर विवरण देंगे
  • इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा
  • अब आप यहाँ पर दिया गया कोड/Code को Captcha Text बॉक्स में दर्ज करें,
  • और फिर खोजें/Search 
  • इसके बाद आपके सामने नंबर ऑफ रिकॉर्ड का एक विवरण आएगा
  • इस लिस्ट में ही आपका नाम और डिटेल का विवरण रहेगा अगर आपका नाम सूची में सम्मिलित किया गया है तो
  • अब आप इस लिस्ट में View Details विकल्प पर क्लिक करें
  • फिर अगले पेज में मतदाता सूचना/Voter Information की एक सूची ओपन होगी इसमें आपके वोटर आईडी कार्ड (Voter Id Card) की पूरी डिटेल दी जाती है
  • अगर आप चाहे तो मतदाता सुचना प्रिंट करें पर क्लिक करके अपनी इस वोटिंग लिस्ट को अपने फ़ोन में डाउनलोड भी कर सकते
voter लिस्ट मे नाम कैसे देखे
voter लिस्ट मे नाम कैसे देखे

EPIC No. से Voter List में अपना नाम कैसे देखे

EPIC No. का फुल फॉर्म Elector Photo Identity Card Number होता है जिसे हिंदी में “मतदाता फोटो पहचान पत्र संख्या” भी कहते है।

वोटर कार्ड के ठीक पीछे या नंबर लिखा हुआ था है इसकी मदद से भी आप अपना वोटर लिस्ट में नाम चेक कर सकते हैं उसे उसकी पूरी प्रक्रिया का विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं

  •  NVSP की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है और Search in Electoral Roll के ऑप्शन पर क्लिक
  • अब आपको नीचे की तरफ Search by EPIC No. के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है।
  •  अब आपको अपना मतदाता पहचान पत्र क्र. (EPIC No.) दर्ज करके अपन राज्य सिलेक्ट करना है
  • आपको कैप्चा कोड डालना होगा
  • इतना करने के बाद आपके सामने वोटर लिस्ट का पूरा विवरण ओपन हो जाएगा और आप इसे प्रिंट भी कर सकते हैं

[sp_easyaccordion id=”29785″]