Bageshwar Dham: एक ही पर्चे मे लगाई दो लोगों की अर्जी फिर हुआ यें दिव्य चमत्कार
बागेश्वर सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार के बारे मे तो आप जानते ही होंगे ऐसा आपने अक्सर अनेक बार देखा होगा जब पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी पर्चे के माध्यम से पीड़ितों की अर्जी लगाते है और उनकी समस्याओ को दूर करते है। लेकिन आपने ऐसा होता हुआ देखा होगा की वह एक पर्चे पर एक ही भक्त की अर्जी लगाते है और उनके उत्तर लिखते है। लेकिन इस बार हर बार की तरह बिलकुल विपरीत बात है इस बार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने जो चमत्कार किया है वह बहुत ही अद्भुत है हम आपको बता दे की इस बार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने एक ही पर्चे मे दो भक्तो के उत्तर लिख दिए और चमत्कार कर दिया।
ऐसा बागेश्वर सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने अपने इस समय चला रहे बालाघाट मध्यप्रदेश मे चल रही कथा के दिव्य दरबार के दौरान किया जो की 24 मार्च 2023 को लगाया गया था।
एक ही पर्चे मे लिखें दोनों के उत्तर
जब दोनों लोग अर्जी लगाने के लिए गुरूजी की और आने लगे तो धीरेन्द्र शास्त्री जी ने किसी को भी निराश नहीं किया और दोनों को मंच पर अर्जी के लिए बुला लिया। अब दोनों भक्त ऊपर मंच पर गुरुदेव जी के पास आ जाते है और गुरूजी भी अपना पर्चा बना लेते है। गुरुदेव के इस पर्चे मे दोनों के कुल तीन सवाल आते है जिसमे से दो सवाल पहले आदमी के और एक सवाल दूसरे आदमी का आता है।
पहले आदमी के दो सवाल गुरुदेव जी के पर्चे मे इस प्रकार से आते है पहला प्रश्न आता है की धन की तंगी उस आदमी पर बनी हुयी है पितृ दोष लगेगा हुए और संतान नहीं है। यह दोनों प्रश्न गुरुदेव के पर्चे मे आते है और यह दोनों ही बिल्कुल सही निकलते है ठीक यही प्रश्न लेकर युवक दरबार मे आया था इतना ही नहीं गुरूजी ने उसका उपाय भी बताया कहा की एक बिजमंत्र देंगे जिसका जाप करने से पितृ दोष ठीक हो जायेंगे। साथ ही गुरूजी ने एक बड़ी घोषणा भी उसके लिए की 4 मार्च 2025 को उसे पुत्र रत्न का योग बन रहा है लेकिन उसके लिए सभी नियमों का पालन धाम की पेशी और डॉक्टरी इलाज जारी रखने के लिए भी आदेश दिया। इस तरह से पहले आदमी की अर्जी गुरूजी लगा देते है।

अब बारी आती है दूसरे आदमी की जो वही पास मे के छोटे से गाँव केवलारी से बालाघाट दिव्य दरबार मे आया था उसके लिए गुरूजी के पर्चे मे एक ही सवाल आता है जो था की उसे सिर मे बहुत दिक्कत बनती है जिसका नाम मृगी है उसके दौरे फिट्स के बार उसे आते है यह प्रश्न लेकर वह आदमी यहाँ दरबार मे आया था। जिसके लिए गुरूजी ने बताया की यह ठीक हो जायेगी लेकिन डॉक्टरी दवा बंद नहीं करवानी है दुआ और दवा दोनों से परेशानी दूर होंगी,लेकिन उसमे अभी थोड़ा टाइम लगेगा।
Bageshwar Dham: फ़िल्म दी केरला स्टोरी पर एक बार फिर बोले बागेश्वर सरकार धीरेन्द्र शास्त्री