MSME kya hai, msme registration, udyam registration, msme certificate, msme udyam registration, msme certificate download, msme full form
MSME क्या है अगर आप भी इस टॉपिक को इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं तो हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे इसलिए आर्टिकल को आखिर तक पढ़े आपको पूरी बात समझ में आ जाएगी
जैसा कि आप लोग जानते हैं कि भारत सरकार के द्वारा भारत में उद्योग धंधों को प्रसारित करने के लिए माइक्रो स्मॉल मीडियम इंटरप्राइज नाम की एक संस्था बनाई गई है जो भारत में उद्योग धंधों को प्रोत्साहित करने के लिए कम ब्याज पर लोन की राशि मुहैया करवाती है जिसे हम लोग शॉर्ट फॉर्म में MSME के नाम से जानते हैं
अब आप लोगों के मन में सवाल आएगा कि आखिर में MSME क्या होता है अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि आर्टिकल को आखिर तक पर है चलिए शुरू करते हैं
MSME full form in hindi
MSME kya hai
जैसा कि हमने आपको इसका पूरा नाम बता दिया है हम आपको बता दें कि देश में छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने और उन्हें आर्थिक मदद देने के लिए भारत में उद्योग मंत्रालय बनाया गया है जिससे शॉर्ट फॉर्म में MSME के नाम से जाना जाता है I
इसका प्रमुख काम भारत में छोटे उद्योग धंधों को प्रोत्साहित करना है क्योंकि आप लोगों को मालूम होगा कि भारत में 45% रोजगार छोटे उद्योगों के कारण मिलता है भारत द्वारा निर्यात किए जाने वाले सामान का लगभग 50% सामान छोटे उद्योगों के द्वारा ही उत्पादित किया जाता है I
इसलिए सरकार का पूरा फोकस छोटे उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए है इसके लिए सरकार ने MSME संस्थान की स्थापना की है I
। इसलिए भारत सरकार चाहती है कि देश मैं अधिक से अधिक सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग खोले जाएं जिससे अधिक से अधिक रोजगार उत्पन्न हो सके।
MSME सेक्टर का भारत के सामाजिक-आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान है, यही वजह है कि इसे भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी भी कहा जाता है। यह सेक्टर न सिर्फ रोज़गार के अवसर पैदा करता है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में भी इसकी अहम भूमिका है।

NOC क्या है? NOC full form in hindi
MSME रजिस्ट्रेशन के लाभ
- बैंक के द्वारा सस्ती ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं।
- टैक्स के अंदर भारी छूट
- लेने पर ब्याज दर कम लगेगा
- उद्योग के लिए लाइसेंस जल्दी से मिल जाता है।
- जो भी कंपनियां इसके अंतर्गत रजिस्टर होती हैं उन्हें लोन आसानी से मिलता है
- बिजली के बिल में भारी छूट।
- अधिक उत्पादन अगर आप किसी चीज का कर रहे हैं तो आपको टैक्स में भारी छूट दी जाएगी
MSME Registration के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?
- आधार नंबर
- पैन नंबर
- व्यवसाय का पता
- बैंक खाता संख्या
- बुनियादी व्यावसायिक गतिविधि
- एनआईसी 2 अंकों का कोड
- निवेश विवरण
- टर्नओवर विवरण
- पार्टनरशिप डीड
- बिक्री और खरीद बिल प्रतियां
- खरीदी गई मशीनरी के लाइसेंस और बिल की प्रतियां
MSME के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- एमएसएमई रजिस्ट्रेशन के लिए आपको एमएसएमई की अधिकारिक वेबसाइट https://udyamregistration.gov.in पर जाना होगा |
- अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन करने का विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है
- आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको For New Entrepreneurs who are not Registered yet as MSME or those with EM-II के विकल्प पर क्लिक करे ।
- अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको उदयमी का आधार नंबर और नाम लिखने के बाद Validate & Generate OTP पर क्लिक करना
- अब आपको यहां पर ओटीपी का विवरण देना होगा और फिर Validate के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा I
- इसके के बाद आपसे कुछ आवश्यक जानकारी यहां पर पूछी जाएगी जैसे आपकी श्रेणी, लिंग और अन्य संबंधित विवरण दर्ज करने के बाद आवेदन ‘Submit’ पर क्लिक करे |
- अब आप इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख ले ताकि भविष्य में जब इसकी जरूरत पड़े तो आप इसे प्रस्तुत कर सके I
योजनाए के बारे में –
Msme kya hai
MSME के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- एमएसएमई रजिस्ट्रेशन के लिए आपको एमएसएमई की अधिकारिक वेबसाइट https://udyamregistration.gov.in पर जाना होगा |
- अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन करने का विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है
- आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको For New Entrepreneurs who are not Registered yet as MSME or those with EM-II के विकल्प पर क्लिक करे ।
- अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको उदयमी का आधार नंबर और नाम लिखने के बाद Validate & Generate OTP पर क्लिक करना
- अब आपको यहां पर ओटीपी का विवरण देना होगा और फिर Validate के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा I
- इसके के बाद आपसे कुछ आवश्यक जानकारी यहां पर पूछी जाएगी जैसे आपकी श्रेणी, लिंग और अन्य संबंधित विवरण दर्ज करने के बाद आवेदन ‘Submit’ पर क्लिक करे |
- अब आप इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख ले ताकि भविष्य में जब इसकी जरूरत पड़े तो आप इसे प्रस्तुत कर सके I