Banglar bhumi 2023 – Check West Bengal Land Records @ banglarbhumi gov in

Banglar bhumi 2023 – Check West Bengal Land Records @ banglarbhumi gov in, पश्चिम बंगाल के रहने वाले लोगों के लिए सरकार ने भूमि संबंधित कोई भी जानकारी अगर आप प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार ने अब बांग्ला भूमि ऑनलाइन लैंड पोर्टल लॉन्च किया है,

जिसके माध्यम से बंगाल का रहने वाला कोई भी व्यक्ति जमीन संबंधित कोई भी जानकारी ऑनलाइन तरीके से घर बैठे प्राप्त कर सकता है ऐसे में आप लोगों के मन में सवाल आएगा कि वेस्ट बंगाल लैंड रिकॉर्ड खतियान प्लॉट इनफॉरमेशन आफ कैसे प्राप्त कर सकते हैं उसकी प्रक्रिया क्या है अगर आपको मालूम नहीं है तो हमारा आर्टिकल पूरा पढ़िए आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी आइए जानते हैं- 

Banglar bhumi 2023 – Check West Bengal Land Records @ banglar bhumi gov in

पश्चिम बंगाल के भूमि मंत्रालय के द्वारा वेस्ट बंगाल बंगलारभूमि पोर्टल लांच किया गया जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने जमीन के बारे में ऑनलाइन रिकॉर्ड और डाटा चेक कर सकता है इस पोर्टल को लॉन्च करने का प्रमुख मकसद लोगों को सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने पड़े उस समस्या समाप्त करना था

और साथ में डिजिटल इंडिया को भी प्रोत्साहित करना है क्योंकि आज के समय सभी राज्य सरकार के द्वारा जितने भी सरकारी सुख सुविधा है, उनको ऑनलाइन तरीके से नागरिकों के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है,ताकि सरकारी सेवा का लाभ उठाने में उन्हें कोई दिक्कत या परेशानी का सामना ना करना पड़े.

Services Available On Banglar Bhumi Wb @ Banglarbhumi.Gov.In

  • सिटिजन सेंट्रिक सर्विसेज
  •  मानचित्र और अभिलेखों का डिजिटलीकरण रूप
  •  तैयारी, अध्तन और रखरखाव
  •  आई एस यू का प्रबंधन
  •  भूमि का विवरण
  •  प्रशिक्षण ( ARTI और LMTC )
  •  किराया नियंत्रक
  •  थिका टेनेंसी
  •  भारत-बांग्लादेश सीमा सीमांकन
  •  राज्य भूमि उपयोग बोर्ड
Banglar bhumi 2023 - Check West Bengal Land Records

West Bengal Banglar bhumi portal रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया 

  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर visit करना होगा
  • अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे
  • यहां पर आप साइन अप के बटन पर क्लिक करेंगे जिसके बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म ओपन होगा
  • फिर जो भी आवश्यक जानकारी आप से पूछी जा रही है उसका विवरण देंगे
  • इसके बाद आप यहां पर कैप्चा कोड का विवरण देंगे
  • अब मोबाइल नंबर यहां पर डालेंगे फिर आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिससे आपको वेरीफाइड करना है | 
  • अब आप को sumit  बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आप का पंजीकरण यहां पर सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा 

Banglar bhumi Login For Individual Citizen Users

पोर्टल पर सिटीजन यूजर्स अगर लॉगइन करना चाहते हैं उसकी प्रक्रिया के बारे में आपको जानकारी नहीं है तो उसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं

  •  आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।करना
  • होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको सिटीजन सर्विस के विकल्प पर क्लिक करना हैडाले
  • आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको लॉगइन वाले ऑप्शन में जाना है यहां पर आपको डिपार्टमेंटल और सिटीजन दो प्रकार के विकल्प दिखाई पड़ेंगे उनमें से आपको सर्जन का चयन करना है उसके बाद आप यूजरनेम और पासवर्ड यहां पर  डालेंगे
  • इसके बाद आप कैप्चा कोड यहां पर दर्ज करेंगे
  •  जिसके बाद Citizen login के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • इस प्रकार आप आसानी से सिटिजन लॉगइन के विकल्प पर क्लिक कर पाएंगे

Banglar bhumi Land Record Check Process

  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा
  • अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगेकरना
  • आपको “Know Your Property” ऑप्शन आएगा उस पर आपको क्लिक करना है
  • अब आपके सामने तीन प्रकार के विकल्प आएंगे में से किसी एक बार आपको क्लिक करना है
  • District name
  • Block
  • Mouza
  • इसके बाद आपके सामने लैंड रिकॉर्ड चेक करने के लिए दो विकल्प आ जाएंगे
  • Plot Katiyan उनमें से किसी एक का यहां पर चयन करेंगे
  • इसके बाद आपसे कुछ आवश्यक जानकारी मांगी जाएगी जिसका विवरण देकर कैप्चा कोड भरेंगे
  •  जिसके बाद विवरण देखें बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपके सामने लैंड रिकॉर्ड बांग्ला भूमि का पूरा विवरण आ जाएगा इस तरीके से आप अपने जमीन का रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं | 

Banglar bhumi Gov Portal – Contact Details/Helpline Number

अगर आपको इस पोर्टल के संबंध में कोई भी शिकायत या समस्या है तो आप उससे हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर अपनी समस्या का निवारण कर सकते हैं जिसका डिटेल आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं

Director of Land Records and Survey35, Survey Building, Gopal Nagar Road,Kolkata – 700027
Phone number – 033-2479-5726
Email address – dlrswb.grievancecell@gmail.com
Banglar bhumi

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना 2023 {आवेदन}

एमपी डीएलएड काउंसलिंग 2023 {CLC2 Round} (MP D.El.Ed Counselling 2023)

Share On
Emka News
Emka News

Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *