बागेश्वर धाम को कौन सी ट्रेन जाती है? | Train For Bageshwar Dham

Emka News
4 Min Read
bageshwar dham kaun si train jaati hai

बागेश्वर धाम को कौन सी ट्रेन जाती है? बागेश्वर धाम के लिए सीधी कोई ट्रैन नहीं जाती है, बागेश्वर धाम जाने से पहले आपको खजुराहो की ट्रैन पकड़नी होगी, खजुराहो से बागेश्वर धाम 15 से 20 किलोमीटर दूर है, अगर आप भी बागेश्वर धाम जाने का प्लान बना रहे है तो हम आपको बताने वाले है की कैसे आप बागेश्वर धाम तक कैसे आप पहुचेगे।

inline single

हाँ आप छतरपुर के लिए सीधे ट्रैन जाती हैं, ललितपुर से, भोपाल से,

बागेश्वर धाम को कौन सी ट्रेन जाती है?

सीधे अभी तक बागेश्वर धाम के लिए कोई ट्रैन नहीं जाती है, अगर आप कहीं से भी आ रहे है तो सबसे पहले आपको खजुराहो की ट्रैन पकड़नी पड़ेगी, दिल्ली से है तो भी खजुराहो की ट्रैन पकड़े, अगर आप भोपाल से है तो भी आप खजुराहो की ट्रैन पकडे, खजुराहो पहुंचते ही आपको बागेश्वर धाम के लिए सीधे बस मिल जाएगी या आप ऑटो रिक्शा को भी पकड़ सकते है.

हालांकि बागेश्वर धाम के लिए सीधे ट्रैन नहीं हैं लेकिन आप छतरपुर के लिए ट्रैन पकड़ सकते हैं,

inline single

ललितपुर से महाराजा छात्रसाल Station छतरपुर तक train से जा सकते हैं, सागर, दमोह और कटनी से सीधे कोई train नहीं हैं, लेकिन भोपाल से, और अलग अलग Station से आपको छतरपुर के लिए train मिल जाएगी

भोपाल से छतरपुर के लिए ट्रैन
बागेश्वर धाम को कौन सी ट्रेन जाती है

भोपाल से छतरपुर के लिए ट्रैन

Train Name RunTrain Number
Khajuraho Mahamana ExpressDaily चलती हैं22163
Ballia Special Fare Specialमंगलवार, गुरुवार और शनिवार चलती हैं01025
Gorakhpur Specialरविवार, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार01027
Barauni Expressरविवार, सोमवार, मंगलवार,बुधवार, शुक्रवार, शनिवार19483
Asansol Weekly Expressगुरुवार19435
बागेश्वर धाम को कौन सी ट्रेन जाती है
भोपाल से छतरपुर के लिए ट्रैन
बागेश्वर धाम को कौन सी ट्रेन जाती है

खजुराहो से बागेश्वर धाम कैसे पहुचेगे

खजुराहो पहुंचने के बाद आपको बस या ऑटो का सहारा लेना पड़ेगा, बस का किराया लगभग आपको 20 या 30 रूपये किराया लगेगा।

inline single

बागेश्वर धाम जाने के लिए ट्रैन कैसे खोजे

  • सबसे पहले अपने फ़ोन के प्ले स्टोर में जाकर “where is my trainApp को सर्च करे और डाउनलोड करे,
bageshwar dham kaun si train jaati hai
बागेश्वर धाम को कौन सी ट्रेन जाती है?
  • उसमे अपना रेलवे स्टेशन शहर नाम डाले और नीचे वाले में “Khajuraho” डाले,
  • Find Train पर क्लिक करे
  • आपको ट्रैन की लिस्ट देखने को मिलेगी,
  • जिस ट्रैन से आप आना चाहते है उस पर क्लिक करे,
  • उसका समय, दिनांक आदि जानकारी देखने के बाद,
  • ट्रैन पकडे और खजुराहो उतरे,
  • खजुराहो से बागेश्वर धाम बस से आये.

निष्कर्ष

बागेश्वर धाम में आपका स्वागत है, अगर आपको कोई समस्या है या कोई प्रश्न है तो हमें नीचे कमेंट जरूर करे, या हमें सीधे mail करे, हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।

Bageshwar Dham Online Ticket Token booking: बागेश्वर धाम पर ऑनलाइन टिकट और टोकन के नाम पर हो रही हैं ठगी

inline single

Bageshwar Dham: खुश रहने और सफल होने के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के 5 सूत्र

FAQ

  • बागेश्वर धाम को कौन सी ट्रेन जाती है?

    सीधे अभी तक बागेश्वर धाम के लिए कोई ट्रैन नहीं जाती है, अगर आप कहीं से भी आ रहे है तो सबसे पहले आपको खजुराहो की ट्रैन पकड़नी पड़ेगी, दिल्ली से है तो भी खजुराहो की ट्रैन पकड़े, अगर आप भोपाल से है तो भी आप खजुराहो की ट्रैन पकडे, खजुराहो पहुंचते ही आपको बागेश्वर धाम के लिए सीधे बस मिल जाएगी या आप ऑटो रिक्शा को भी पकड़ सकते है.

  • खजुराहो से बागेश्वर धाम कैसे पहुचेगे

    खजुराहो पहुंचने के बाद आपको बस या ऑटो का सहारा लेना पड़ेगा, बस का किराया लगभग आपको 20 या 30 रूपये किराया लगेगा।

Share This Article
Follow:
Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.
5 Comments