Ladli Behna Yojna Update April 2023: इन महिलाओं के खाते मे नहीं आयेंगे लाडली बहना योजना के 1000 रूपये

Emka News
4 Min Read

Ladli Behna Yojna Update Aprail 2023: इन महिलाओं के खाते मे नहीं आयेंगे लाडली बहना योजना के 1000 रूपये

inline single

Ladli Behna Yojna: लाडली बहना योजना के माध्यम से मध्यप्रदेश की प्रत्येक महिला को 1000 रूपये महीना दिया जाना है, जिसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन शुरु हो गए है। लेकिन हम आपको बता दें की कुछ महिलाओं के आवेदन स्वीकार नहीं किये जा रहे है जिससे उनको 1000 रूपये महीना नहीं मिलेगा, अगर आपको लगता है की कही मेरा नाम भी तो नही है ऐसी सूची मे तो जानिए क्यों नहीं मिलेंगे आपको 1000 रूपये महीना।

जानिए है क्या है वह नियम जिसके कारण इन महिलाओं को नही मिलेंगे पैसे।

Ladli Behna Yojna Update Aprail 2023: इन महिलाओं के खाते मे नहीं आयेंगे लाडली बहना योजना के 1000 रूपये

inline single

इन महिलाओं को नहीं मिलेंगे 1000 रूपया महीना

देखिये इन महिलाओं को नहीं दिए जायेंगे लाडली बहना योजना के 1000 रूपये कही आपका नाम भी नहीं इस सूची मे  देखे लिस्ट।

  • जिस महिला के परिवार की सम्मलित आय 2 लाख पचास हजार रूपये से अधिक है उन महिलाओं को 1000 रूपये का महीना नहीं मिलेगा।
  • जिस महिला के परिवार से कोई भी सदस्य आयकर दाता है उन्हें इस योजना से वंचित रखा जायेगा।
  • जिस महिला के परिवार का कोई सदस्य राज्य या केंद्र सरकार की किसी योजना का लाभ पहले से ले रहे है, उन महिलाओं को योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा।
  • जिस महिला के परिवार मे सम्मलित रूप से 5 एकड़ से अधिक भूमि है उनको भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • जिस महिला के परिवार मे वर्तमान मे अथवा भूतकाल मे कोई सदस्य सांसद या विधायक के पद  पर हो उनको भी लाडली बहना योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा।
  • ग्रामीण छेत्र मे जिस महिला के परिवार से कोई भी सदस्य निर्वाचित रूप से या मनोनीत रूप से सरपंच के पद पर कार्य कर रहे है उनको भी इस योजना से दूर रखा जायेगा।
  • जबकि शहरीय छेत्र मे जिस महिला के परिवार से की सदस्य अगर वार्ड पार्षद, निगम अध्यक्ष,मण्डल अध्यक्ष या संचालक के पद पर आशीन है तो उन महिलाओं के खाते मे भी लाडली बहना के 1000 रूपये नहीं आएंगे।

कैसे करें लिस्ट मे नाम चेक

लाडली बहना योजना के लिए पात्र महिलाओं की सूची अभी मध्यप्रदेश सरकार ने जारी नहीं की है हालांकि सूचना के अनुसार मध्यप्रदेश सरकार 1 मई को को लाडली बहना योजना मे चयनित महिलाओं की लिस्ट जारी कर देगी। अगर मध्यप्रदेश सरकार जैसे ही इसकी लिस्ट जारी करेंगी हम आपको इसी वेबसाइट के माध्यम से बता देंगे की लिस्ट मे नाम चेक कैसे करें।

inline single
Ladli Behna Yojna Update
Ladli Behna Yojna Update

निष्कर्ष

आज हमने इस लेख के माध्यम से जाना की लाडली बहना योजना मे किन महिलाओं को योजना के 1000 रूपये नहीं मिलेंगे साथ ही इस योजना मे चयनित महिलाओं की सूची कब जारी होंगी, अगर इसके बाद भी आपको कोई परेशानी जाती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।

 लाडली बहना योजना पोर्टल लॉन्च – (Ladli Behna Yojna Portal)

inline single

Rojgar Mela: अब एमपी मे युवाओं को मिलेगा 25 हजार रूपये महीने तक कमाने का मौका, यहाँ लगने जा रहा है रोजगार मेला

Share This Article
Follow:
Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.
Leave a comment