RBI ने लावारिश जमा राशि की खोज करने के लिए उदगम केंद्रिकृत वेब पोर्टल लॉन्च किया, देखिये कलेम्प करने की प्रोसेस 

RBI ने लावारिश जमा राशि की खोज करने के लिए उदगम केंद्रिकृत वेब पोर्टल लॉन्च किया, देखिये कलेम्प करने की प्रोसेस 

भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर ने आज एक केंद्रीकृत वेब पोर्टल उद्गम UDGAM ( यू एनक्लेम्ड डी डिपॉजिट्स – जी एटवे टू एक्सेस इनफॉर्मेशन एमेशन ) लॉन्च किया । यह पोर्टल आरबीआई द्वारा जनता के उपयोग के लिए विकसित किया गया है ताकि उन्हें एक ही स्थान पर कई बैंकों में अपनी लावारिस जमा राशि की खोज करना आसान और आसान हो सके।

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 06 अप्रैल, 2023 के विकासात्मक और नियामक नीतियों पर वक्तव्य के हिस्से के रूप में लावारिस जमा की खोज के लिए एक केंद्रीकृत वेब पोर्टल के विकास की घोषणा की थी । लावारिस जमा राशि की बढ़ती प्रवृत्ति को देखते हुए, आरबीआई इस मामले पर जनता को जागरूक करने के लिए समय-समय पर जन जागरूकता अभियान चला रहा है। इसके अलावा, इन पहलों के माध्यम से, आरबीआई जनता को लावारिस जमा का दावा करने के लिए अपने संबंधित बैंकों की पहचान करने और उनसे संपर्क करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।

आप अपनी लावारिश जमा को सम्बंधित बैंक से प्राप्त करने के लिए कह सकते है साथ मे यह उस बकाया जमा पर ब्याज की मांग कर ब्याज भी ले सकते है, जो नियमानुसार आपको दिया जायेगा।

अभी पोर्टल पर सात बैंक है उपलब्ध

अभी फिलहाल मे रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा इस पोर्टल पर केवल सात ही बैंक उपलब्ध कराये गये है, लेकिन कुछ समय के बाद इसमें बैंको की संख्या बढ़ सकती है, जिसकी घोषणा RBI द्वारा कर दिया जायेगा। चलिए नीच लिस्ट मे देखते है किन-किन बैंको के नाम RBI ने दिए है।

  1. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
  2. सेंट्रल बैंक
  3. पंजाब नेशनल बैंक
  4. धन्यलक्ष्मी बैंक लिमिटेड
  5. साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड
  6. DBS बैंक इंडिया लिमिटेड
  7. सीटिबैंक N.A
RBI ने लावारिश जमा राशि की खोज करने के लिए उदगम केंद्रिकृत वेब पोर्टल लॉन्च किया

कलेम्प करने की प्रोसेस

अगर आपको लगता है की आपके किसी पूर्वज का पैसा इस बैंक मे है तो आप इसके लिए उदगम पोर्ट्ल पर जाकर अपना  आवेदन कलेम्प कर सकते है। कलेम्प करने की पूरी प्रोसेस नीचे बता रहे है, इसका एक-एक स्टेप आप फॉलो कर सकते है।

  • सबसे पहले तो आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा लांच किए गए पोर्टल उदगम https://udgam.rbi.org.in/unclaimed-deposits/#/login पर जाये।
  • इसके बाद आपके सामने पोर्टल के होम पेज पर ही रजिस्टर करने का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन करने की प्रोसेस ओपन होंगी, यहाँ आपको अपना नाम मोबाइल नम्बर और पासवर्ड बनाकर कैप्चा कोड भर देना है।
  • इतना करने के बाद आपको उसके नीचे नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा जिसको भरकर आपको आंगे बढ़ जाना है।
  • इस तरह से आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।
  • अब आपको वापिस वही होम स्क्रीन पर आ जाना है।
  • होम स्क्रीन पर आपको लॉगिन करने का विकल्प मिल जायेगा।
  • यहाँ आपको अपना मोबाइल नम्बर और पासवर्ड को बता कर, कैप्चा कोड भर के नेक्स्ट के बतन पर टेप कर देना है।
  • अब आपको मोबाइल नम्बर पर एक बार फिर OTP आएगा, जिसको भरने के बाद आपको आंगे बढ़ जाना है।
  • अब आपके सामने जो नया पेज खुलेगा उसमे सर्च फॉर अनकलेम्पड के ऑप्शन पर जाना है।
  • जहाँ आपको अपना अकाउंट होल्डर का नाम और बैंक का नाम भर के सर्च करना है।
  • अगर आपके इस अकाउंट होल्डर के नाम पर सम्बंधित बैंक मे कोई बकाया होगा, तो रिजल्ट आए जायेगा।
  • बकाया ना होने की स्थिति कोई रिजल्ट आपको नहीं दिखाई देगा।

EWS कार्ड कैसे बनबाये?

RBI ने 8 बैंको को खूब लगाई फटकार, सभी से वसूल की अच्छी मोनेटरी पेनाल्टी

Share On
Emka News
Emka News

Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *