Sarthi Parivahan – Driving Licence Apply, Status Check, Vehicle विवरण

Sarthi Parivahan – Driving Licence Apply, Status Check, Vehicle विवरण – बता दे की 1988 मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक यदि आपके पास कोई भी गाड़ी है तो उसे गाड़ी का लाइसेंस होना आवश्यक है तभी जाकर आप उसका संचालन सड़कों पर कर पाएंगे यदि आपके पास  गाड़ी चलने का लाइसेंस नहीं है तो यह कानूनी अपराध है और इस अपराध के लिए आपको जुर्माना और कई मामलों में देखा जाता है की जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है

Sarthi Parivahan, इसलिए आज के वक्त में लाइसेंस होना काफी आवश्यक है अब आपके मन में सवाल आएगा कि लाइसेंस कहां से बनेगा तो हम आपको बता दे कि भारत सरकार के द्वारा Sarthi Parivahan सेवा पोर्टल जारी किया गया है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपना ड्राइविंग लाइसेंस बन सकता है अगर आप नहीं जानते हैं कि इसके द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनता है तो उसकी पूरी प्रक्रिया का विवरण हम आपको नीचे देंगे चलिए जानते हैं-

Sarthi Parivahan Sewa 2023

भारत सरकार के परिवहन विभाग के द्वारा Sarthi Parivahan सेवा पोर्टल जारी किया गया है इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस इसके अलावा ड्राइविंग संबंधित जो भी आवश्यक सेवा और सर्विस है उसका लाभ घर बैठे उठा सकता है उसके लिए उसे आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है इस पोर्टल का लाभ भारत के सभी राज्य में रहने वाले नागरिक उठा सकते हैं

Sarthi Parivahan Sewa Portal  प्रमुख लाभ क्या है

Sarthi Parivahan सेवा सर्विस पोर्टल के द्वारा निम्नलिखित प्रकार के लाभ पहुंच जाते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आए जानते हैं

  • इस पोर्टल के द्वारा आप घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • अब आपको आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है इस पोर्टल पर आकर आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन करेंगे और आपका ड्राइविंग लाइसेंस बनकर तैयार हो जाएगा
  • हम आपको बता दें कि इस पोर्टल के द्वारा लर्निंग लाइसेंस भी बनाया जा सकता है
  • यहां पर vehicle संबंधित जितने भी आवश्यक सेवा और सर्विस है उसका लाभ उठा सकते हैं
  • यदि आपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया है तो उसकी आवेदन स्थिति यहां पर आप जान सकते हैं
  • इस पोर्टल के लांच होने से ड्राइविंग लाइसेंस बनाना काफी आसान हो गया है

Sarthi Parivahan Sewa पोर्टल प्रमुख उद्देश्य क्या है

Sarthi Parivahan सेवा पोर्टल का प्रमुख उद्देश्य ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को काफी सहज और आसन करना है ताकि लोगों को घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस मिल सके हम आपको बता दें कि पहले के समय यदि कोई व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस बन रहा था तो उसे सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते थे इसमें उसका समय और पैसा काफी बर्बाद तथा और कई बार तो दलाल के चक्कर में आकर वह धोखाधड़ी का भी शिकार हो जाते थे इन सभी गतिविधियों को रोकने के लिए भारत सरकार के परिवहन विभाग ने साठी परिवहन सेवा पोर्टल लॉन्च किया है ताकि लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में अब दिक्कत और परेशानी का सामना न करना पड़े.

इसे पड़े – Krushak Odisha Portal: krushak.odisha.gov.in {Login}, Farmer Registration

Sarthi Parivahan: ड्राइविंग लाइसेंस कितने प्रकार के होते हैं

ड्राइविंग लाइसेंस निम्नलिखित प्रकार के होते हैं जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आए जानते हैं-

  • Learning driving licence
  • Permanent driving license for commercial vehicles
  • Permanent driving license for private vehicles
  • International driving permit licence
  • Duplicate driving licence

Sarthi Parivahan Sewa पोर्टल से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की योग्यता

  • भारत का  निवासी होना आवश्यक है
  • उम्र 18 वर्ष या उससे उससे अधिक होनी चाहिए

Sarthi Parivahan Sewa पोर्टल से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बिजली बिल, आधार कार्ड, पानी का बिल, पैन कार्ड  एड्रेस प्रूफ के तौर पर
  • पैन कार्ड आधार कार्ड वोटर कार्ड पहचान पत्र के तौर पर
  • जन्म प्रमाण पत्र, 10 वीं कक्षा , वोटर आईडी कार्ड) उम्र  प्रमाण पत्र के तौर पर
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Sarthi Parivahan: ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का आवेदन शुल्क कितना है

ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का आवेदन शुल्क ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार के अनुसार अलग-अलग होता है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आईए जानते-

Driving Licence Fees200
Driver’s licence test300
Driver’s licence renewal200
Learner’s licence application150
International driver’s licence1,000
Renewal and issue of licence for driving schools10,000
Issue of renewed driver’s licence200
Appeal fee against RTO500
Issue of duplicate licence for driving schools5,000
Sarthi Parivahan

Sarthi Parivahan Sewa पोर्टल से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल पोर्टल पर जाना है
  • अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको मेनू बार में क्लिक करना है 
  • इसके बाद आपके सामने ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित सेवा का एक ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है
  • अब आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको सबसे पहले अपने राज्य का चयन करना है
  • राज्य चयन करने के बाद एक नया विंडो ओपन होगा जहां पर आपको ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित कई प्रकार की सेवा का विकल्प दिखाई पड़ेगा जैसे -Learner licence
  • Permanent Driving licence
  • Duplicate driving licence
  • Driving licence renewal
  • Inetrnational driving permit (IDP
  • उनमें से जो भी सेवा का आप लाभ लेना चाहते हैं उस पर आपको क्लिक करना है
  • अब आपके सामने एक आवेदन पत्र ओपन होगा जहां आपसे जो भी जानकारी मांगी जाएगी उसका सही तरीके से विवरण देंगे
  • इसके बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट यहां पर अपलोड करने के लिए कहा जाएगा उसे अपलोड करें
  • अब आपके यहां पर अपने पेमेंट का ऑप्शन चेंज करना है आप यहां पर नेट बैंकिंग यूपीआई और क्रेडिट डेबिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं
  • अपना पेमेंट यहां पर वेरीफाई करना होगा
  • जब आपका पेमेंट यहां पर सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा तो आप उसकी रसीद को यहां पर प्रिंट आउट कर लेंगे
  • इसके बाद जो भी प्रक्रिया है उसका अनुसरण आपका लीजिएगा ( यानी जिस भी सेवा का आप यहां से लाभ लेना चाहते हैं) 

Note; यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहे हैं तो हम आपको बता दे की सबसे पहले आपको लर्निंग लाइसेंस यहां पर बताना होगा उसके बाद ही आपका पेमेंट लाइसेंस यहां पर बन पाएगा उसकी प्रक्रिया बिल्कुल ऐसी होगी जैसे हमने  ऊपर के पैराग्राफ में बताया है आपको केवल वहां पर लर्निंग लाइसेंस ऑप्शन का चयन करना है उसके बाद जो भी आगे की प्रक्रिया होगी वह बिल्कुल ऐसी होगी जैसे हमने आपको विवरण दिया है और  अपना आवेदन जमा कर देंगे उसके बाद आपको आसानी से लर्निंग लाइसेंस मिल जाएगा

Sarthi Parivahan Portal पोर्टल पर व्हीकल रजिस्ट्रेशन करने का फीस क्या है

हम आपको बता दे कि यदि आप अपने गाड़ी का रजिस्ट्रेशन यहां पर करवाना चाहते हैं तो अभी आप यहां पर करवा सकते हैं ऐसे में यहां पर आपको व्हीकल रजिस्ट्रेशन करते समय फीस का भुगतान करना होगा जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आपको यहां पर कितना फीस देना पड़ेगा क्योंकि गाड़ियों के अनुसार उसकी फीस अलग-अलग होती है

Two-wheeler 500
Motorbike registration50
Three-wheeler 1,500
Medium and heavy vehicles3,000
Transport licence  कर और ऑटो व्हाइट बोर्ड के द्वारा600
Transport licence car और ऑटो का और बोर्ड का पीला बोर्ड बोर्ड के द्वारा1,000
Passenger and cargo  गाड़ियां1,000
Passenger and heavy cargo vehicles1,500
Imported vehicle fee5,000
Imported motorcycle fee2,000
Sarthi Parivahan

Sarthi Parivahan Portal Helpline Number

यदि आपको परिवहन Sarthi Parivahan पोर्टल संबंधित कोई समस्या या शिकायत है तो आप आसानी से इसके द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर अपनी समस्या दर्ज करवा सकते हैं इसका हेल्पलाइन नंबर कुछ इस प्रकार है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आईए जानते हैं-

0120-2459169 from ( 6 am to 10 pm) all days, सपोर्ट E-mail id :helpdesk-sarathi@gov.in

इसे पड़े – Assam Swanirbhar Nari Atmanirbhar Scheme: Registration, Eligibility | असम स्वानिर्भर नारी आत्मनिर्भर योजना ऑनलाइन पंजीकरण, पात्रता