Jio में caller tune कैसे set करें 2023 | Set Callertune in Jiotune

Emka News
9 Min Read
Jio ने मारी बाज़ी VI और Airtel का बुरा हाल
emka news whatsapp group

Jio में Callertune कैसे set करें, set jio callertune, jio callertune set hindi

inline single

Jio में caller tune कैसे set करें, आज के तारीख में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो जिओ का इस्तेमाल ना करता हो और जब आप किसी व्यक्ति को फोन करते हैं तो उसके फोन में जिओ का कॉलर ट्यून आप अपने फोन में सुनते हैं जो आपको काफी अच्छा लगता है

 ऐसे में बहुत सारे लोग हैं जो अपने जिओ के मोबाइल में जिओ का कॉलर ट्यून सेट करना चाहते हैं और इस प्रकार की चीजें वह इंटरनेट पर भी सर्च करते हैं अगर आप भी ऐसी चीजें के बारे में इंटरनेट पर सर्च करते हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आ गए हैं

क्योंकि हम आपको यहां पर बताएंगे कि आप किस तरीके से Jio में caller tune कैसे set करें  ऐसे में अगर आप जियो के सिम में कॉलर ट्यून सेट करना चाहते हैं लेकिन उसकी प्रक्रिया आपको बिल्कुल मालूम नहीं है कि आप कैसे उसमें कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहिए चलिए शुरू करते हैं

inline single

Jio में caller tune कैसे set करें 

जिओ में आप कॉलर ट्यून निम्नलिखित तरीकों से सेट कर सकते हैं उन सभी तरीकों के बारे में नीचे हम आपको विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे आइए जानते हैं,

  • Sms के द्वारा,
  • Jio Savan app से,
  • Myjio app से, आदि
Jio में caller tune कैसे set करें 2023 | Set Callertune in Jiotune
Jio में caller tune कैसे set करें 2023 | Set Callertune in Jiotune

SMS के द्वारा Jio में caller tune कैसे set करें

जिओ में caller tune  s.m.s. के माध्यम से आसानी से सेट कर सकते हैं इसका पूरा विवरण हम आपको नीचे बिंदु 59 देंगे आइए जानते हैं

inline single
  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल मैसेज बॉक्स में जाएंगे
  • अब आप को अपने मैसेज बॉक्स में. JT टाइप करके 56789 पर मैसेज Send कर दे।
  • जिसके बाद आपके नंबर पर एक और भी मैसेज आएगा जिसमें गाने के कैटेगरी के बारे में पूछा जाएगा यानी आप किस प्रकार के गाने को अपना कॉलर ट्यून मोबाइल में सेट करना चाहते हैं उस ऑप्शन का आप चयन करेंगे
  • इसके अलावा आप चाहे तो किसी भी विशेष फिल्म के गाने को भी आप कॉलर ट्यून को अपने मोबाइल में सेट कर सकते हैं
  • अगर आप किसी सिंगर के गाने को अपना कॉलर ट्यून बना चाहते हैं तो उस सिंगर का नाम लिखेंगे तो आपके सामने आपने जी सिंगर का नाम लिखा है उसके गाने की पूरी लिस्ट ओपन हो जाएगी
  • जिसके बाद आप जिस गाने को अपना कॉलर ट्यून बनाना चाहते हैं उसका चयन कर ले 
  • अब आपके मोबाइल में कंफर्म करने का ऑप्शन आएगा उस पर आपको क्लिक करना है जिसके बाद आपके मोबाइल में कॉलर ट्यून एक्टिवेट हो जाएगा
  • इस तरीके से आप अपने मोबाइल में मैसेज के माध्यम से जिओ कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं I 

फोन करके Jio में caller tune कैसे set करें

आप अपने मोबाइल फोन में जिओ का कॉलर ट्यून सेट करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने मोबाइल से जिओ कॉलर ट्यून टोल फ्री नंबर पर फोन करना होगा जिसके बाद आपके मोबाइल में अपनी पसंद का आप जिओ कॉलर ट्यून एक्टिवेट कर सकते हैं I

Png gas क्या है? Cng Png Gas Full Form in Hindi | Cng Png Lpg में क्या अंतर है ?

Flash Messages को बंद कैसे करें, Vi, Airtel, Bsnl मे How to Disable Flash Messaging

जिओ सावन ऍप से Jio में caller tune कैसे set करें

जिओ कंपनी के द्वारा जिओ सावन एप्स लांच किया गया है जिसके माध्यम से आप अपने मोबाइल में जिओ कॉलर ट्यून आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में जियो सावन ऐप को डाउनलोड करना होगा फिर आप उसे ओपन करें यहां पर आप को विभिन्न प्रकार के कॉलर ट्यून का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है

inline single
Jio में caller tune कैसे set करें 2023 | Set Callertune in Jiotune
Jio में caller tune कैसे set करें 2023 | Set Callertune in Jiotune

और आप जिस भी कॉलर ट्यून के set करना चाहते हैं उसका चयन करेंगे जिसके बाद आपके मोबाइल में कॉलर ट्यून एक्टिवेट जाएगा अगर आप चेक करना चाहते हैं क्या आपके मोबाइल में कॉलर ट्यून एक्टिवेट हुआ है कि नहीं तो आप अपने दोस्त को कहे कि आपके मोबाइल पर फोन करें ताकि वह आपके द्वारा एक्टिवेट किए गए कॉलर ट्यून को सुन सके इस तरीके से आप आसानी से जान पाएंगे कि आपके मोबाइल में कॉलर ट्यून एक्टिवेट हो गया है I 

MyJio App से Jio में caller tune कैसे set करें

जिओ कंपनी के द्वारा माय जिओ एप्स लांच किया गया है जिसके माध्यम से आप अपने मोबाइल में कोई भी कॉलर ट्यून आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में जिओ का माय जिओ ऐप डाउनलोड करना होगा उसके बाद ही आप कॉलर ट्यून अपने मोबाइल में एक्टिवेट कर सकते हैं उसकी पूरी प्रक्रिया का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं जो सरकार है- 

inline single
  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में MyJio App डाउनलोड कर लीजिए इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा
  2. जब डाउनलोड हो जाए तो उसे आपको ओपन करना है फिर आप के ऐप्स के लेफ्ट साइड में मेनू का एक ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है
  3. . जहां पर आपको आपको जिओ कॉलर ट्यून ऑप्शन का चयन करना है I 
  4. अब आपके सामने सभी प्रकार के लेटेस्ट सॉन्ग का ऑप्शन आएगा जिसमें से आप किसी भी सॉन्ग को अपना जिओ कॉलर ट्यून के रूप में अपने मोबाइल में एक्टिवेट कर सकते हैं
  5. आप जिस भी गाने को कॉलर ट्यून के रूप में एक्टिवेट करेंगे उसका मैसेज आपके मोबाइल में आ जाएगा कॉलर ट्यून एक्टिवेट हो गया है
  6. इस प्रकार आप माय जिओ ऐप से अपने मोबाइल में कॉलर ट्यून एक्टिवेट कर सकते हैं

Jio Caller Tune Copy के माध्यम से

आप अपने मोबाइल में जिओ कॉलर ट्यून एक्टिवेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जिओ कॉलर ट्यून को कॉपी करना होगा यानी कहने का मतलब है कि अगर आपके दोस्त के मोबाइल में जिओ कॉलर ट्यून पहले से एक्टिवेट है,

तो आपको सबसे पहले जब आपका दोस्त आपको फोन करें तो आपको अपने मोबाइल में. Press*) बटन दबाकर रखें अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके मोबाइल में जिओ कॉलर ट्यून एक्टिवेट हो जाएगा सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जिओ कॉलर ट्यून एक्टिवेट होने में आधे घंटे का समय लगेगा,

inline single

और जब एक्टिवेट हो जाएगा तो उसका मैसेज भी आपके मोबाइल में आ जाएगा कि आपका जिओ कॉलर ट्यून सफलतापूर्वक एक्टिवेट कर दिया गया है I 

Jio Caller Tune deactivate कैसे करेंगे

अगर आप अपने जिओ कॉलर ट्यून को अपने मोबाइल में डीएक्टिव करना चाहते हैं लेकिन उसकी प्रक्रिया के बारे में आपने जानते हैं तो हम आपको बता दें कि सबसे मैसेज बॉक्स में जाएंगे वहां पर STOP लिखकर कर 56789 पर मैसेज Send कर देंगे

inline single

जिसके बाद आपका जिओ कॉलर ट्यून deactivate हो जाएगा इस प्रक्रिया को पूरा होने में आधे घंटे का समय लगेगा.

[sp_easyaccordion id=”27714″]

inline single
Share This Article
Follow:
Emka News
Leave a comment