ख़राब चार्जर कैसे ठीक करें | Kharab Mobile Charger kaise Sudhare

ख़राब चार्जर कैसे ठीक करें, Kharab Charger kaise Sudhare, दोस्तों अगर आपके फोन का चार्जर खराब हो चुका है तो आपको नया चार्जर लेने की जरूरत नहीं है बल्कि वही Charger आपका सुधर जाएगा बिना किसी समस्याओं के आइए जानते हैं कि कैसे हम एक खराब चार्जर को सुधार सकते हैं, 

चाहे किसी भी कंपनी का चार्जर हो या आपका एक ओरिजिनल मोबाइल का चार्जर भी है तो आप उसको भी सुधार सकते हैं जैसे कि MI का चार्जर Realme का Nokia का Asus का किसी भी चार्जर को आप घर बैठे सुधार सकते हैं मैं आपको विस्तार से बताऊंगा कि आपको क्या-क्या करना होगा.

अधिकतर लोगों का चार्जर ज़ब खराब हो जाता है तो वह कूड़े में फेंक देते हैं लेकिन आपको आज से किसी भी खराब चार्जर को फेंकना नहीं है बल्कि उसको रख लेना है और उसका उपयोग करना है आप उसको सुधार सकते हैं, उसका उपयोग आगे मे बताउगा,

और अगर कोई ऐसा चार्जर है जिसको आप नहीं सुधार सकते है फिर भी उसको फेकना नहीं है, उसके अंदर जो Parts लगे होते हैं उनको आप निकाल सकते हैं और उन Part को उपयोग में ले सकते हैं.

ख़राब चार्जर कैसे ठीक करें

 मोबाइल चार्जर को सुधारने के लिए आपको कुछ सामान की जरूरत पड़ने वाली है

1 – Soldring Iron, 

2 – Soldring Wire,

3 – दूसरे ख़राब charger

4 – Multimeter (not Mandatory)

 एक मोबाइल चार्जर को ठीक करने के लिए आपको इन तीन चीजों की जरूरत पड़ने वाली है इन 3 चीजों की मदद से आप किसी भी खराब चार्जर को ठीक कर सकते हैं,

Charger ख़राब क्यों होते है ?

अधिकतर charger के Capacitor और Resistor ख़राब हो जाते है, घर मे अधिक बिजली आ जाने से, हमारे घर मे जब बिजली का प्रवाह तेज हो जाता है या किसी Fault के कारण तो हमारी Phone के Charger ख़राब हो जाते है,

अधिकतर charger के Capacitor और Resistor ख़राब हो जाते है, लेकिन Capacitor, Resistor को बदलकर हम उसी charger को सुधार सकते है, आइये जानते है कि kaise सुधारना है.

ख़राब चार्जर कैसे ठीक करें

1 – Charger खोले,

2 – charger मे समस्या देखें, एक ख़राब charger मे कौन कौन सी समस्याएं हो सकती है,

i) देखे कि कहीं charger के अंदर पानी जैसा पदार्थ तो नहीं है ? या Capacitor (छोटे व बड़े) फूटा तो नहीं है

ख़राब चार्जर कैसे ठीक करें
ख़राब चार्जर कैसे ठीक करें
ख़राब चार्जर कैसे ठीक करें
Capacitor ख़राब चार्जर कैसे ठीक करें

ख़राब चार्जर कैसे ठीक करें

ii) देखे कि कही Resistor जला तो नहीं है,

ख़राब चार्जर कैसे ठीक करें
Resistor

iii) Multimeter से देखे कि कोई चिप या IC Short तो नहीं है,

Kharab Mobile Charger kaise Sudhare
IC Chips ख़राब चार्जर कैसे ठीक करें

iv) देखे कि Transformer जला तो नहीं,

v) देखे कि Capacitor आधा खुला या ढीला तो नहीं लगा है,

Kharab Mobile Charger kaise Sudhare
ख़राब चार्जर कैसे ठीक करें

एक charger मे यही समस्याएं होती है, अधिकतर charger के Capacitor और Resistor ख़राब हो जाते है

ख़राब charger को कैसे सुधारे

1 – अगर Charger के अंदर पानी जैसा पदार्थ है, तो उसका Capacitor फूटा हुआ है, अगर फूटा है तो उसको Soldring Icon कि मदद से बदले, उसकी जगह दूसरा Capacitor डाले, बदलने से पहले उस फूटे Capacitor के ऊपर लिखी Value वाला Capacitor ही डाले,

ख़राब चार्जर कैसे ठीक करें
Capacitor

2 – अगर Charger का Resistor जला है तो उसकी जगह डूरा Resistor डाले, Soldring आयरन कि मदद से नए वाले Resistor को डाले,

ख़राब चार्जर कैसे ठीक करें
Resistor

3 – अगर कोई चिप या IC Short है तो उसको भी बदले, Solding आयरन कि मदद से,

4 – अगर Transformer जला है या धुएँ के निसान है तो उसी आकार के Transformer को बदले, या उसी आकर वाले Transformer को डाले,

किसी ख़राब charger मे से Capacitor, Resistor आदि Parts को निकालो और जिस Charger को सुधार रहे हो उसमे soldring iron कि मदद से Capacitor या Resister को डालो, 

अगर आपने ये सब कर लिया है तो आपका Charger 100% ठीक हो जायेगा क्योंकि अधिकतर Chargers मे यही समस्याये आती है, एक charger के अंदर Capacitor ख़राब हो जाता है उसी को हमें ठीक करना है,

 एक चार्जर में इसी प्रकार की समस्या आती है और हम उस चार्जर को खराब मान करके उसको फेंक देते हैं लेकिन अब आपको Charger फेकना नहीं है

Kharab Mobile Charger kaise Sudhare
ख़राब चार्जर कैसे ठीक करें

बल्कि जिस Part की आपको जरूरत है या फिर जिन चार्जर के पार्ट्स की आपको जरूरत है उन पार्ट्स को भी खराब चार्जर उस में से निकालना है, और जिसको सुधार रहे हो उसमे डालना है,

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने जाना कि एक ख़राब Charger को कैसे ठीक कर सकते है, हमारे Phone के Charger जब ख़राब हो जाते है तो हम नया Charger लेते है लेकिन अब आपको नया charger लेने कि जरूरत नहीं है, आप उसी Charger को सुधार सकते है कम खर्च मे

किसी भी Mobile के Charger को हम सुधार सकते है, Original, Company का charger 500 से 1000 ₹ तक का आता है, अब इतने पैसे खर्च करने कि जरूरत नहीं है, और आप स्वयं से कुछ सीख सकते है, कुछ creative भी कर सकते है.