बसंत पंचमी पर कोट्स (Basant Panchami Quotes In Hindi) | Basant Panchami 2023 Status In Hindi

Basan pachami Quote in hindi, जैसा कि आप लोग जानते हैं कि प्रत्येक साल फरवरी के महीने में बसंत पंचमी का त्यौहार काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है इस दिन हम सभी लोग माता सरस्वती की पूजा करते हैं ताकि हमें ज्ञान की प्राप्ति हो सके ऐसे में आप भी बसंत पंचमी के दिन अपने दोस्तों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Basan pachami Quote भेजना चाहते हैं लेकिन आपको समझ नहीं आया क्या आपको किस प्रकार का बसंत पंचमी कोटेशन अपने दोस्तों को फेसबुक या व्हाट्सएप पर भेजना चाहिए तो हमारा आर्टिकल पूरा पड़ी है क्योंकि आज का आर्टिकल में हम आपको बसंत पंचमी से संबंधित बेहतरीन कोटेशन लेकर आए हैं आइए जानते हैं,

बसंत पंचमी पर कोट्स (Basant Panchami Quotes In Hindi) | Basant Panchami 2023 Status In Hindi

1-

मां सरस्वती का वरदान हो आपको,

हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको,

दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,

जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको।

हैप्पी बसंत पंचमी 2023

2-
विद्या दायिनी, हंस वाहिनी
माँ भगवती तेरे चरणों में झुकाते शीष
देवी कृपा कर हे मैया दे अपना आशीष
सदा रहे अनुकम्पा तेरी रहे सदा प्रविश।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ 2023

3-

तू है स्वर की दाता, तू ही वर्णों की ज्ञाता

तुझमे ही नवाते शीष, हे शारदा मैया दे अपना आशीष।

बसंत पंचमी 2023 की शुभकामनाएँ

4-

उड़े पतंग आस्मां में सबकी निराली

पीली, लाल, हरी, नीली और काली,

आओ मिलकर हम सब बसंत मनाएं,

द्वार पे अपने रंगीली रंगोली सजाएँ।

शुभ बसंत पंचमी 2023

5-

जीवन का यह वसंत खुशियां दे अनंत

प्रेम और उत्साह से भर दे जीवन में रंग।

basant panchami

बसंत पंचमी शुभकामनाएं 2023

6-

रंगों की मस्ती फूलों की बहार

बसंत की पतंगें उड़ने को बेकरार

थोड़ी सी गर्मी हल्की सी फुआर

बहार का मौसम आने को तैयार

मुबारक हो आपको बसंत पंचमी का त्यौहार।

Happy Basant Panchami

7-

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ

अज्ञानता से हमें तार दे माँ

तू स्वर की देवी, ये संगीत तुझसे

हर शब्द तेरा है, हर गीत तुझसे

हम हैं अकेले, हम हैं अधूरे

तेरी शरण हम, हमें प्यार दे माँ

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ

अज्ञानता से हमें तार दे माँ।

सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

8-

फूलों की वर्षा, शरद की फुहार
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार
मुबारक हो आप सबको बसंत पंचमी का त्योहार।
Shubh Basant Panchami

9-

अंत का भी अंत होता है, कुछ भी कहाँ अनंत होता है

पतझड़ भी एक घटना है, बारह महीने कहाँ बसंत होता है।

Happy Basant Panchami 2023

10-

लेकर मौसम की बहार आया बसंत ऋतू का त्योहार

आओ हम सब मिलके मनाये दिल में भर के उमंग और प्यार।

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2023

11-

मंदिर की घंटी, आरती की थाली

नदी के किनारे सूरज की लाली,

जिंदगी में आए खुशियों की बहार,

आप को मुबारक हो वसंत पंचमी का त्यौहार!

12-

पीले पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग,

रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग।

आपके जीवन में रहे सदा वसंत के रंग।

वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

13-

तू स्वर की दाता है,

तू ही वर्णों की ज्ञाता।

तुझमें ही नवाते शीष,

हे शारदा मैया, दे अपना आशीष।

वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामना!

14-

सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्योहार, जीवन में लाएगा खुशियां अपार,

सरस्वती विराजे आपके द्वार, शुभकामना हमारी करें स्वीकार।

वसंत पंचमी की शुभकामनाएं!

15-

मां सरस्वती का वसंत है त्योहार

आपके जीवन में आए सदा बहार

सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल

हर काम आपका हो जाए सफल

वसंत पंचमी की शुभकामनाएं!

16-

उमंग दिल में और आंखों में है प्यार

खुशियां लेकर आया बसंत का त्यौहार

शरद की फुहार, किरणें सूरज की

हो शुभकामना आपको बसंत की!

17-

कमल पुष्प पर आसीत मां

देती ज्ञान का सागर मां

कहती कीचड़ में भी कमल बनो

अपने कर्मो से महान बनो!

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

18-

इससे पहले शाम हो जाए

मेरा SMS औरों की तरह आम हो जाए

और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए

इसलिए सबसे पहले

आपको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

19-

इस साल का यह बसंत

आपको खुशियां दें अनंत

प्रेम और उत्साह से

भर दें जीवन में रंग।

20-

बसंत के आगमन से सराबोर मन,

करता है सहर्ष खुशियों का अभिनंदन।

21-

कभी ना हो कांटो का सामना

जिंदगी आपकी खुशियों से भरा रहे,

संक्रांति पर हमारी यही दुआ…!!

Wish U Happy Basant Panchami!!

22-

इस वसंत पंचमी मां सरस्वती आपको हर वो विद्या दे जो आपके पास नहीं है,

जो है उस पर चमक दे जिससे आपकी दुनिया चमक उठे।

वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं!

23-

मौसम की नजाकत है

हसरतों ने पुकारा है

कैसे कहे की कितना याद करते है

यह संदेश उसी याद का एक इशारा है

बसंत पंचमी की शुभकामनाए।

24-

सूरज हर शाम को ढल ही जाता है,

पतझड बसंत में बदल ही जाता है,

मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना ,

समय कैसा भी गुजर ही जाता है…

25-

किताबों का साथ हो, पेन पर हाथ हो,

कोपिया आपके पास हो, पढाई दिन रात हो,

जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो।

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

हैप्पी बसंत पंचमी।

26-

ज़माने भर की याद में मुझे ना भुला देना,

जब कभी याद आये तो ज़रा मुस्कुरा लेना,

ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे,

वर्ना बसंत पंचमी में एक पतंग मेरे नाम का भी उड़ा लेना।

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

हैप्पी बसंत पंचमी।

27-

हलके-हलके से हो बादल,

खुला-खुला सा आकाश,

मिल कर उड़ाएं पतंग अमन की,

आओ फैलायें खुशियों का पैगाम।

बसंत पंचमी की शुभकामनाएं!

28-

कमल पुष्प पर आसीत मां

देती ज्ञान का सागर मां

कहती कीचड़ में भी कमल बनो

अपने कर्मों से महान बनो

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

29-

सहस शील हृदय में भर दे,

जीवन त्याग से भर दे,

संयम सत्य स्नेह का वर दे,

माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे,

बंसत पंचमी की शुभकामनाएं!

30-

इस बसंत पंचमी माँ सरस्वती आपको हर वो विद्या दे

जो आपके पास नहीं है और जो है उस पर चमक दे

जिससे आपकी दुनिया चमक उठे…

31-

सर्दी को तुम दे दो विदाई, बसंत की अब ऋतु है आई,

फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई,

बागों में बहार है आई, भँवरों की गुंजन है लायी,

उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई,

देखो अब बसंत है आई…

Happy Basant Panchami

32-

गाओ सखी होकर मगन आया है बसंत,

राजा है ये ऋतुओं का आनंद है अनंत,

पीत सोन वस्त्रों से सजी है आज धरती,

आंचल में अपने सौंधी-सौंधी गंध भरती,

तुम भी सखी पीत परिधानों में लजाना,

नृत्य करके होकर मगन प्रियतम को रिझाना,

सीख लो इस ऋतु में क्या है प्रेम मंत्र

गाओ सखी होकर मगन आया है बसंत…

Basant Panchami Wishes

33-

देती ज्ञान का सागर मां

कहती कीचड़ में भी कमल बनो

अपने कर्मों से महान बनो

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

34-

अच्छी संगत अच्छे व्यवहार का द्योतक होती है

मां सरस्वती उन्हीं पर अपनी कृपा बरसाती है

जो उत्तम चरित्र के साथ उचित संगत में होते हैं

सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं।

35-

कब तक अर्थहीन,

लक्ष्य हीन राह पर चलते रहोगे

माता सरस्वती की तुम जब पाओगे

नई राह नई डगर चुनते जाओगे

36-

चेहरे पर मुस्कान मिलती रहे,

दामन में खुशियां मिलती रहे,

शुभकामनाओं के साथ बसंत पंचमी मुबारक हो।

37-

पतझड़ बदल जाता है बसंत में,

फुल खिल जाते है आंगन में,

खुशियां खिले दामन में,

हेप्पी बसंत पंचमी।

38-

ज्ञान का जिसके पास होता है भंडार,

मां सरस्वती की महिमा है अपार,

मुबारक हो आपको यह बसंत पंचमी का त्यौहार।

39-

मन में ले माता का नाम, वही करेंगे पूर्ण काम

ज्ञान बुद्धि की है दाता, हृदय से करो प्रणाम। ।

40-

आओ नए उत्साह,नए विश्वास के साथ

एक नया संकल्प लेते हैं

जीवन को बदलने का एक नया व्रत लेते हैं।

वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

41-

देखो सरसों के खेत को

जैसे कोई दुल्हन मेहंदी लगा कर बैठी हो

गीत गा रहे दादुर पपीहा जैसे कोई सहेली हो।

42-

आपको आशीर्वाद मिले गणेश जी से

विद्या मिले माँ सरस्वती से

दौलत मिले माँ लक्ष्मी से

खिशिया मिले रब से

प्यार मिले सब से यही दुआ है हमारी दिल से

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

43-

वेद पुराण आदि का अगर ज्ञान चाहिए

तो मां शारदे की चरणो में जाइए

हैप्पी बसंत पंचमी

44-

मौसम की मीठी बहार हो

सावन की रिमझिम फुहार हो

जीवन में खुशियां अपार हो

तब बसंत पंचमी का त्यौहार हो।

वर दे, वीणावादिनि वर दे!

प्रिय स्वतंत्र-रव अमृत-मंत्र नव

भारत में भर दे।

45-

नव गति, नव लय, ताल-छंद नव

नवल कंठ, नव जलद-मन्द्ररव;

नव नभ के नव विहग-वृंद को

नव पर, नव स्वर दे।

46-

भाव – भाषा – शब्द – स्वर सँवार दे माँ शारदे !

सत्य ही लिखूँ सदा माँ ! लेखनी में धार दे ।

आ बैठ मात ! हृदकमल, शारदे ! श्वेताम्बरे !

माँ ! वत्स शीष चूम तनिक प्यार दे, दुलार दे।

47-

उड़े पतंग आसमान में सबकी निराली,

पीली, लाल, हरी, नीली और काली,

आओ मिलकर हम सब वसंत मनाएं,

द्वार पर अपने रंगीली रंगोली सजाएं,

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

48-

विद्या दायिनी, हंस वाहिनी माँ भगवती,

तेरे चरणों में झुकाते शीष हे देवी,

कृपा कर हे मैया दे अपना आशीष,

सदा रहे अनुकम्पा तेरी रहे सदा प्रविश।

Wish You Happy Basant Panchami

49-

हे वीणा पुस्तक धारिणी देवी,

आप ललित कलाओं से युक्त तथा प्रकाश स्वरूपा हैं,

हे कुन्ठा रूपी विष को दूर करने वाली देवी,

आपके चरण कमलों में मेरी आस्था रहे,

हे सरस्वती देवी,आपकी जय हो,

हम सब आपके चरणों में प्रणाम करते हैं।

Happy Basant Panchami

50-

ज़माने भर की याद में मुझे ना भुला देना,

जब कभी याद आये तो ज़रा मुस्कुरा लेना,

ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे,

वर्ना बसंत पंचमी में एक पतंग मेरे नाम का भी उड़ा लेना,

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं,

हैप्पी बसंत पंचमी।

हिंदी दिवस पर स्लोगन/नारे (Slogan On Hindi Diwas In Hindi): इस पेज से पढ़ें हिंदी दिवस पर बेस्ट स्लोगन व नारे

Azadi ka amrit mahotsav essay in hindi

Share On
Emka News
Emka News

Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *