Sandeep Maheshwari Vs Aacharya Prashant: Fake Guru Alert Video Delete क्यों हुई

Sandeep Maheshwari Vs Aacharya Prashant: Fake Guru Alert Video Deleted, संदीप माहेश्वरी ने 3 से 4 दिन पहले चैनल पर एक video डाला था Fake Guru Alert नाम से, उसके कुछ घंटे बाद लगभग 8 लाख लोगो ने देखा और कमेंट मे संदीप माहेश्वरी को गाली लिखी गई तो संदीप माहेश्वरी ने उस video को डिलीट करवा दिया, लोगो का कहना हैं कि कण्ट्रोवेरसी ना हो इसलिए ये वीडियो हटाया गया था.

क्या सच मे आचार्य प्रशांत के बारे मे बोला गया था ?

संदीप माहेश्वरी ने सीधे किसी का नाम नहीं लिया उस video मे लेकिन जो बातें कहीं गई थी वो आचार्य प्रशांत के बारे मे ही थी बिना नाम लिए ऐसा आचार्य प्रशांत के चाहने वाले कहते हैं, लेकिन घुमाकरके आचार्य प्रशांत के बारे मे ही बोला गया था,

क्या संदीप माहेश्वरी Views के लिए ऐसा कर रहे हैं ?

अब बहुत सारे लोगो का कहना हैं कि संदीप माहेश्वरी ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनकी बिजनेस मास्टरी सीरीज के वीडियोस पर व्यूज नहीं आ रहे थे और उसके बाद में उन्होंने जानबूझकर विवेक बिंद्रा जी के बारे में कहना शुरू किया तो वहां से views आना शुरू हो गए थे, और अब आचार्य प्रशांत के बारे में बोला जिससे views बढ़ जाएं ऐसा लोगो का कहना और बड़े बड़े गुरुओ का कहना हैं,

लेकिन संदीप माहेश्वरी ने अपने चैनल से पैसे नहीं कमाते है तो Views लाने के लिए ऐसा नहीं कर सकते हैं, और अगर Views आ भी गए तो उससे पैसा भी नहीं आएगा, क्योंकि उन्होंने अपने चैनल पर Monetisation चालू नहीं किया हैं, इसलिए Views का लालच नहीं होगा,

हर ब्यक्ति अपने अलग अलग तरिके से सोचता हैं, सोचने के अलग अलग स्तर हैं, कौन कितना अधिक सोच सकता हैं, समझदारी के भी स्तर हैं, इसलिए अगर नाम नहीं लिया गया हैं तो कण्ट्रोवेरसी नहीं करनी चाहिए, हालांकि वीडियो हटा दिया गया हैं.

आखिर ऐसा क्या कहा था संदीप माहेश्वरी ने ?

संदीप माहेश्वरी ने किसी सवाल किया गुरु के ऊपर, कि कौन सा गुरु सही, बहुत सारे गुरु आ गए हैं किसकी सुने? सही गुरु कौन है किसको गुरु बनाये, गुरु कौन है ?

तो संदीप माहेश्वरी ने कहा – आपको गुरु कि चाहे जरूरत हैं या नहीं लेकिन गुरु आपके पास आ रहे हैं, सोशल मीडिया से, एडवरटाइजिंग करके आदि आदि तरीको से, एक गुरु कहता हैं कि डिजायर मे कुछ नहीं पड़ा हैं लेकिन वही गुरु ad चला रहा हैं, और लोग आएं, और सब्सक्राइबर आएं, और डोनेशन आएं, चाहे आपको उस गुरु कि जरूरत हैं या नहीं,

शादी के ऊपर क्या बोले संदीप माहेश्वरी, आचार्य प्रशांत के बारे?

जिसने खुद शादी नहीं कि वो शादी के बारे मे बता रहा हैं, उससे शादी के बारे मे जानो जिससे शादी कि है, सोशल मीडिया से वो जबरजस्ती गुरु बन जाते हैं, संदीप कहते हैं कि ऐसे गुरु ब्रेन वाश करते हैं, जिसको खुद कुछ नहीं पता लेकिन वो बता हैं उस टॉपिक के बारे मे,

ये गुरु ऐसे age ग्रुप को चुनते हैं टारगेट करते हैं जो पैसे वाले हैं, संदीप कहते हैं कि ऐसे ब्यक्ति से शादी के बारे सलाह लो जिसकी शादी हो चुकी हैं, बॉलीवुड ने भी शादी कि इमेजिनेशन दूसरी बनाई हैं, संदीप कहते हैं एक ब्यक्ति कभी भरा भी होता हैं और अच्छा भी होता हैं,

फेक गुरु ही प्रॉब्लम बनाते और वही उसी समस्या का समाधान बेचते हैं, संदीप कहते हैं कि किसी एक गुरु को फॉलो मत करो भले मे ही क्यों ना हूँ, (संदीप यहाँ स्वम से कह रहे हैं) हमेशा अपनी समस्याओ कि खुद पहचान करो उसी समय देखो कि किस व्यक्ति के पास समाधान हैं, इसलिए उस इंसान से समाधान लो और फ्री हो जाओ.

ये सभी बातें कहीं है संदीप माहेश्वरी ने, अगर एक स्टैंडपॉइंट से देखा जाए तो सही हैं, जिसको कोई अनुभव नहीं हैं उससे समस्या का समाधान क्यों लें ? ऐसे व्यक्ति से समाधान लें जो उस समस्या के गुजर चुका हैं, हमेशा alert रहो, स्वम से समाधान ढूंढो,

और अगर कुछ दूसरे नजरिये से देखा जाए तो कुछ बातें सही है कुछ मे आपको स्वम ही बुद्धि लगानी पड़ेगी,

ये सब संदीप माहेश्वरी ने कहा और आचार्य प्रशांत के चाहने वाले संदीप माहेश्वरी पर भड़क गए, इसलिए कण्ट्रोवेरसी ना हो तो वीडियो हटवा दिया गया हैं.

आप किसके साथ है या किसको सपोर्ट करते हैं नीचे कमेंट करें…

इसे पढ़े – Ankit Baiyanpuria बिक गया 5 करोड़ मे

Share On
Emka News
Emka News

Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *