Bageshwar Dham: जब सन्यासी बाबा नें दिए एक शिष्य को साक्षात् दर्शन

जब सन्यासी बाबा नें दिए एक शिष्य को साक्षात् दर्शन

बागेश्वर धाम के 22 जुलाई के लेस्टर यूनाइटेड किंगडम (UK) के दिव्य दरबार में एक शख्श को सन्यासी बाबा के साक्षात् दर्शन हुए थे, ओर इसका प्रमाण धीरेंद्र शास्त्री जी नें स्वम दिया हैं, क्योंकि सन्यासी बाबा से शास्त्री जी को स्वम बताया हैं,

ये युवा लड़का लंदन में रहता हैं, इनका नाम कृष्णा सिंह ठाकुर हैं, ओर चेन्नई में इनको सन्यासी बाबा के दर्शन हुए थे, ये कहते हैं कि में ज़ब घूमने गया था तो कोई भगवा रंग के कपड़े पहने थे, बड़ी रुद्राक्ष कि माला थी, ओर उन्होंने मुझे एक केला दिया, उस जगह पर रहता नहीं हैं, ओर फिर मेने अपने दोस्त से पूछा कि तुम्हे दिखा कोई बाबा? ओर दोस्तों को कुछ नहीं दिखा, ओर बाद में केला गायब हो गया, सन्यासी बाबा गायब हो गए,

जब सन्यासी बाबा नें दिए एक शिष्य को साक्षात् दर्शन

1 साल तक उसके बाद कुछ पता नहीं चला, घूमने के बाद घर आ गया ओर सो गया, उसके बाद फिर से बाबा जी सपने में आये, वो बाबा जी सामने चल रहे हैं ओर में ज़मीन पर था, उसके कुछ समय बाद हमनें सन्यासी बाबा को देखा, तो पता चला,

sanyasi baba darshan

सन्यासी बाबा

हालांकि श्री धीरेंद्र शास्त्री जी नें पूजा में इस घटना के बारे में गुरूजी से पूछा ओर सन्यासी बाबा नें भी वही बताया जो इस लडके नें बताया, इसका मतलब सत्य हैं दिव्य शक्तियां, गुरु कृपा होती हैं,

मानना या ना मानना आपकी इच्छा हैं, लेकिन सनातन धर्म कोई मामूली धर्म नहीं हैं, बल्कि सनातन धर्म बहुत ही पुराना ओर भगवान का धर्म हैं, यहाँ पर दिव्य शक्तियां, मंत्र चिकित्सा सब हैं, ये कोई परिभाषा नहीं हैं बस कुछ शब्द हैं, सनातम धर्म बहुत पुराना ओर इसकी ब्याख्या करना इंसानों के मुख में शब्द नहीं हैं.

जब सन्यासी बाबा नें दिए एक शिष्य को साक्षात् दर्शन

Bageshwar Dham: लेस्टर यूनाइटेड किंगडम में लगेगा बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार, ओर होंगी राम कथा

Bageshwar Dham : पाकिस्तान से आयी सीमा हैदर को पसंद है बागेश्वर वाले धीरेन्द्र शास्त्री, कहा की मैं उनके दिव्य दरबार मे जाना चाहती हूं

Share On
Emka News
Emka News

Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *