दिवाली पर शायरी (Shayari On Diwali In Hindi): दीपावली पर बेस्ट शायरी कलेक्शन पढ़िए

दिवाली पर शायरी (Shayari On Diwali In Hindi): दीपावली पर बेस्ट शायरी कलेक्शन पढ़िए – नमस्कार दोस्तों जैसे कि हम लोग जानते हैं दिवाली हमारे देश की प्रमुख त्यौहार मैं से एक प्रमुख त्यौहार है यह त्यौहार बड़ी धूमधाम से चारों तरफ दीए जलाकर मनाई जाती है जैसे कि हम लोगों को पता है जब भगवान श्री राम वनवास के के काल को पूरा करके जब वह अयोध्या पहुंचे तो उनके इस आने की खुशी में अयोध्या वासियों ने चारों तरफ घी के दिए जलाकर इस उत्सव को खुशी खुशी मनाएं इस दिन मां लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश जी का पूजा हम लोग करते हैं और एक दूसरे को बधाई भी देते हैं  कुछ लोगों के पास समय की कमी है इसलिए  लोगों को बधाई शायरी से देते हैं तो आइए हम आप लोगों को दिवाली से संबंधित शायरी शायरी की जानकारी आप लोगों को हम प्रदान करेंगे जिसके माध्यम से आप अपने दोस्तों अपने परिवारों के लोगों को बधाई दे सकेंगे तो दोस्तों आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे मैं आप लोग को कुछ अच्छे शायरी बताता हूं जो इस प्रकार है

दिवाली पर शायरी (Shayari On Diwali In Hindi)

एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से

चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से

सब हसरतें पूरी हो आपकी

और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें

आप सभी को दिवाली मुबारक।

                  ***********

होठों पे हंसी दिलो में ख़ुशी, गम का कभी नाम न हो,

आपको दुनियाँ की सारी खुशियाँ मिले,उन खुशियों का कभी साम न हो।

शुभ दीपावली… Happy Diwali

                  ************

घर मे धन की वर्षा हो

दीपो से चमकती शाम आए

सफलता मिले हर काम मे तुम्हे

खुशियो का सदा पैगाम आए

                    *********

जीवन की खुशियों के खातिर मिलकर चलो,

ले स्नेह प्रण दिपोत्सव को बना दो सार्थक

हर दिल में दीप प्रज्वलित कर।

दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

                    ***********

पूजा की थाली रसोई मे पकवान

आँगन मे दिया खुशिया हो तमाम

हाथो मे फुलझारिया रोशन हो जहा

मुबारक हो आपको दीवाली मेरी जान!

दीवाली मुबारक हो!

                     ***********

दुनिया भर कि याद मैं हमें न भुला देना,

आये जब याद हमारी थोडा सा मुस्करा देना,

ज़रूर मिलेगें हम अगर ज़िंदा रहें,

याद मैं हमारी दीवाली का एक दिया जला देना,

दीवाली की हार्दिक शुभ कामनाएं।

                       ***********

दीप जलते रहे, मन से मन मिलते रहें,

गिले सिकबे सारे दिल से निकलते रहें,

सारे संसार में सुख शांति की प्रभात ले आये,

ये दीपों का त्यौहार खुशी की सौगात ले आये।

                   ************

जलता दिया एक नया संदेश देता है

अपनो के लिए हैप्पी दीपावली कहता है..!

                       *********

लक्ष्मी जी के आँगन मे है

सबने दीपो की माला सजाई

दिवाली के इस पावन अवसर पर

आपको कोटी कोटी बधाई !

                      ************

सुख के दीप जले घर आंगन में

खुशहाली हो बड़ों का आशीर्वाद

और अपनो का प्यार मिले ऐसी

आपकी मंगल दिवाली हो।

दीपावली की बहुत-बहुत बधाई !

आपका एवे आपके परिवार का हर दिन

हर पल शुभ हो और आप उत्तरोत्तर

प्रगति पथ पर अग्रसर रहे दीपावली

महापर्व पर ऐसी हार्दिक शुभकामनाये !

शुभ दीपावली !

ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना

जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत

तुम गाना दुःख दर्द सारे भूलकर सबको

गले लगाना ईद हो या दिवाली बस

खुशियो से मनाना ! शुभ दीपावली !

फूल की शुरुआत कली से होती है

ज़िंदगी की शुरुआत प्यार से होती है

प्यार की शुरुआत अपनो से होती है और

अपनो की शुरुआत आपसे होती है!

           **शुभ दीपावली**

पल पल सुनहरे फूल खिले

कभी न हो कांटो का सामना

जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे

दीपावली पर हमारी यही शुभकामना

मुस्कुराते हंसते दीप जलाना

जीवन में नई खुशियां लाना

दुख दर्द अपने भूलकर सभी

अपने दोस्तों को तुम गले लगाना !

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,

सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,

मुबारक हो आपको यह दिवाली,

हमने तहे दिल से सलाम भेजा है…

साफ़ शुरू हो गयी है सब घर को चमका रहे हैं

लक्ष्मी जी के आगमन को द्वार सजा रहे हैं,

आपके घर में भी आयें खुशियाँ ढेर सारी

उस भगवान से हम हर पल यही मना रहे हैं।

दीपावली की शुभ बेला में

अपने मन का अन्धकार मिटायें

मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं

और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं

दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,

परिवार से बना रहे स्नेह और प्यार,

होती रहे सदा अपार धन की बौछार,

ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार।

दीपावली के इस शुभ अवसर पर,

मेरी शुभकामनाएं कबूल कीजिये,

खुशी के इस माहोल में,

हमको भी शामिल कीजिये।

मेरी साँसों को गीत और आत्मा को साज़ देती है

ये दीवाली है सब को जीने का अंदाज़ देती है।

दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए,

धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,

जली फुलझडि़यां सबको भाए,

आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं।

झिलमिल झिलमिल दीप सजे हैं

खुशियां हैं अपार,

आयी दिवाली लेकर मस्ती

फुलझड़ियों की फुहार

पा के अपनों का प्यार

मंगलमय हो दिवाली का त्यौहार।

Shayari On Diwali In Hindi

श्री राम जी आपके संसार में

सुख की बरसात करें,

और दुखों का नाश करें

प्रेम की फुलझड़ी से

आपका घर आंगन रौशन हो

 दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

अपने मन के मंदिर में उजाले भर के देखें हम

सजा कर दीप खुशियों के रौशनी कर देखें हम,

चलो मिलजुल कर साथ सब मुस्कुराये हम

भुला कर शिकवे इस मन के दिवाली खुशी से मनाये हम।

कई इतिहास को एक साथ दोहराती है दीवाली,

मोहब्बत पर विजय के फूल बरसाती है दीवाली।

प्यार के जुगनू जले, प्यार की हो फुलझड़िया

प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुड़िया।

मैं भी हो गया तैयार, तुम भी हो जाओ,

फिर साथ मिलकर मनाएंगे दिवाली का यह त्यौहार,

लोग देखते रह जाएंगे हम दोनों को,

और हम सभी पटाखों में आग लगा आएंगे।

खुशियां हो overflow

मस्ती कभी भी ना हो Low,

धन और शोहरत की हो बौछार,

ऐसा हो आपका दीपावली का त्यौहार!

कौन कहता हैं हम आपको याद नही करते,

कौन कहता हैं हम आपको मिस नही करते,

अरे दिवाली आई नही और उससे पहले ही हमारा मैसेज आ गया,

फिर कौन कहता हैं कि हम आपको विश नही करते।

तो आपको मेरी ओर से दिवाली की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

दिवाली देकर जाती हैं हमें एक सीख,

हर घर हो स्वच्छ और मन भी हो निर्मल,

ये दोनों चीज़े हमने अपना ली तो,

हो जाएगा जीवन भी ठीक।

आँखो से आँसूओं की जुदाई कर दो,

दिल से गमों की विदाई कर दो,

अगर दिल ना लगे कहीं तो,

आ जाओ मेरे घर

और मेरे घर की सफाई कर दो।

लायी दिवाली रिश्तों के प्यारे अहसास

खुशियों के दिन ही तो होते हैं खास

कैसे जग-मग दिए चमके चारों और

दिवाली के दिन ख़ुशी से होती भोर..

ज्योति-पर्व है,ज्योति जलाएं,

मन के तम को दूर भगाएं।

दीप जलाएं सबके घर पर,

जो नम आँखें उनके घर पर।

हर मन में जब दीप जलेगा,

तभी दिवाली पर्व मनेगा।

दिवाली की Light,

करे सब को Delight,

पकड़ो मस्ती की Flight,

धूम मचाओ All Night!

आशीर्वाद मिले बड़ों से,

सहयोग मिले अपनों से,

खुशियाँ मिले जग से,

दौलत मिले रब से,

यही दुआ करते हैं हम दिल से

– Happy Diwali 2023

हैप्पी दीपावली विशेष हिंदी में

रात को जल्दी से नींद आ गयी,

सुबह उठे तो दिवाली आ गयी,

सोचा विश करूँ आप को दिवाली

देखा तो आपकी मिस कॉल पहले से ही आ गयी

Happy Deepavali 2023

नव दिप जले नव फुल खिले,

नित नई बहार मिले,

दिपावली के पावन अवसर पर आपको माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले,

आपको मेरी ओर से दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

तमाम जहाँ जगमगाएगा,

फिर से त्यौहार रोशनी का आया,

कोई तुम्हें हमसे पहले ना देदे बधाई,

इसलिए ये पैगाम ए मुबारक

सबसे पहले हमने भिजवाया

“दिवाली मुबारक”

सोने का रथ चाँदी की पालकी,

बैठ कर जिसमें माँ लक्ष्मी आई,

देने आपको और आपके परिवार को,

दीवाली की बधाई।

शेर छुपकर ‘शिकार’ नहीं करते,
अपने कभी खुलकर ‘वार’ नहीं करते,
‘हम’ वो “किंग हैं” जो हैप्पी दिवाली कहने के लिए,
दिवाली के दिन का ‘इंतज़ार’ नहीं करते।

दीप से दीप जले तो हो दीपावली

उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली

बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत

दिल से दिल मिले तो हो दीपावली।

धन लक्ष्मी से भर जाये घर हो वैभव अपार
खुशियो के दीपो से सज्जित हो सारा संसार
आंगन आये बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार
मन आंगन मे भर दे उजाला दीपो का त्योहार।

अपने मन के मंदिर में उजाले भर के देखें हम,

सजा कर दीप खुशियों के रौशनी कर देखें हम,

चलो मिलजुल कर साथ सब मुस्कुराये हम,

भुला कर शिकवे इस मन के दिवाली खुशी से मनाये हम।

सुख के दीप जले घर आंगन में

खुशहाली हो बड़ों का आशीर्वाद

और अपनो का प्यार मिले ऐसी

आपकी मंगल दिवाली हो।

दीपावली की बहुत-बहुत बधाई !

पल पल सुनहरे फूल खिले

कभी न हो कांटो का सामना

जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे

दीपावली पर हमारी यही शुभकामना

आज दीपावली मनाने से पहले देश के उन वीरों को भी याद करें,

जो दिन-रात हमारे चैन-सुख के लिये सीमा पर निगरानी रखते हैं।

दुनिया भर कि याद मैं हमें न भुला देना,

आये जब याद हमारी थोडा सा मुस्करा देना,

ज़रूर मिलेगें हम अगर ज़िंदा रहें,

याद मैं हमारी दीवाली का एक दिया जला देना,

दीवाली की हार्दिक शुभ कामनाएं।

इस शुभ अवसर को खुशी,

प्यार और शांति से भरा दिल के साथ मनाते हैं

सौंदर्य और दिए की रौशनी अनंत ख़ुशी

आपके जीवन और दिल को भर दे

दीपावली मुबारक हो आपको।

अँधेरा हुआ दूर रात के साथ

नयी सुबह आई दिवाली के साथ

अब आंखे खोलो देखों एक संदेश आया है

दिवाली की शुभकामना साथ लाया है।

हैप्पी दिवाली

दीप ही ज्योति का प्रथम तीर्थ है,

कायम रहे इसका अर्थ, वरना व्यर्थ है,

आशीषों की मधुर छांव इसे दे दीजिए,

प्रार्थना-शुभकामना हमारी ले लीजिए!!

दीपावली के इस शुभ अवसर पर,

मेरी शुभकामनाएं कबूल कीजिये,

खुशी के इस माहोल में,

हमको भी शामिल कीजिये।

सफलता कदम चूमती रहे,

खुशी आसपास घूमती रहे,

यश इतना फैले कि कस्तूरी शरमा जाये,

लक्ष्मी की कृपा इतनी हो कि बालाजी भी देखते रह जायें।

शुभ दिवाली

डरती है उजाले से रात कितनी

भी काली हो जलाकर प्रेम का

दीपक मनाएं अपनी दिवाली!

फुलझड़ी जैसी मुस्कान

चिंगारी जैसी अदायें।

गुस्से में लगे तु बम

सो दिवाली पर तुझे ही चलायें।।

दिल है ग्रीन हाउस

रेड उसके हॉट।

दिवाली पर यह पटाखा

करेगा बड़ा विस्फोट।।

दिल में चिंगारी भड़का के

छायी उसके चेहरे पे लाली।

हम बुझाने में लगे तो फेंक बम

बोली हैप्पी दिवाली।।

जला गई वह दिल

दिवाली का दिया समझकर

अब जल रहा उस दिन से

यह सोच के आएगी उठाने

दिये को अपना समझकर।

सोने और चाँदी की बरसात निराली हो,

घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,

सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,

हँसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो।

हैप्पी दीवाली… शुभ दीवाली ।

राष्ट्रहित का गला दबा कर, छेद ना करना थाली में,

मिट्टी वाले दीये जलाना, अबकी बार दीवाली में।

आई आई दिवाली आई, साथ मे कितनी खुशियाँ लायी,

धूम मचाओ मौज मनाओ, आप सभी को दिवाली की बधाई।

Shayari On Diwali In Hindi

मेरे यार हो तुम,

पक्के वाले दोस्त हो तुम,

और हम ही तुम्हें दिवाली की बधाई देना भूल जाए,

इतने भी नकारा नही हो तुम।

तो मेरी ओर से मेरे प्यारे दोस्त को दिवाली की बहुत बहुत बधाई हो।

रात दिवाली की है मगर किस्मत में अँधेरा हैं,

ना चाहते थे गम के बादल, ना आया सवेरा हैं,

जुदा हमारा होना यूँ लिखा लकीरो में था मगर

इस में कसूर-ए-सनम ना तेरा ना मेरा हैं।

प्यार की बंसी बजे, प्यार की हो शहनाईया

खुशियो के दीप जले, दुःख कभी न ले अंगड़ाईयां।

हम दीप जला तो लेते हैं बाहर उजियारा कर लेते

मन का मंदिर सूना रहता बस रस्म गुजारा कर लेते।

हस्ती का नज़ारा क्या कहिए मरता है कोई जीता है कोई,

जैसे कि दिवाली हो कि दिया जलता जाए बुझता जाए।

Poem on Teacher in Hindi | Teachers Day Poem in Hindi | शिक्षक पर कविता

Share On
Emka News
Emka News

Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *